10 सबसे अधिक ओलंपिक मेडल जीतने वाले देश की सूची 2022 (Latest)

List of 10 Countries With The Most Olympic Medals till 2022

आज हम 10 ऐसे देशों के बारे मे बताएंगे जिहोने सबसे ज्यादा ओलिम्पिक मेडल्स ( Most Olympic Medals ) अपने नाम किए है । ओलिम्पिक खेलों का इतिहास तो दोस्तों बहुत  ज्यादा पुराना रहा है, 1896 से शुरू  हुए ओलिम्पिक  खेल आज के दिन पूरे दुनिया मे मशहूर है ।  यूरोप की बात करे तो फिफा का जुनून रहता है और भारत मे क्रिकेट का ही आपको ज्यादा  जुनून देखने को मिलता  है ।

लेकिन पूरे दुनिया मे खेलों असली जुनून तभी पैदा होता जब आते है ओलिम्पिक । इतिहास मे ओलिम्पिक खेलों का हमेशा से ही बहुत जुनून रहा है । मॉडर्न ओलिम्पिक की बात करे तो बहुत ही बढ़िया तरीके से गर्मी ओलिम्पिक की शुरुआत 6 अप्रैल 1896  से हुई थी ।

लेकिन बहुत ही कम लोग जानते होने की इतिहास मे ऐसा भी समय आया था जब विश्व यद्ध के चलते दो बार ओलिम्पिक खेल पूरी तरह से टाल दिए गए थे । 125 साल के इस बेहद ही गहरे इतिहास  मे कई ऐसे देश रहे है जिन्होंने ओलिम्पिक खेलों मे बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया । आज हम बात करने वाले है दुनिया के ऐसे 10 देशों के बारे मे यानि ( 10 Countries With The Most Olympic Medals ) जिन्होंने आज तक के ओलिम्पिक खेलों मे सबसे ज्यादा मेडल्स ( Most Olympic Medals ) को अपने नाम किया है ।10 सबसे अधिक ओलंपिक मेडल जीतने वाले देश की सूची।

 

रैंक देश (Country) गोल्ड मेडल्स (Gold Medal) स्लिवर मेडल्स (Silver Medal) ब्रोंज मेडल्स (Bronze)  कुल मेडल
1 United States 1127 907 793 2827
2 United Kingdom 274 299 320 883
3 Germany 263 242 290 855
4 France 248 76 316 840
5 Italy 246 214 241 701
6 Sweden 202 216 234 612
7 China 237 195 176 608
8 Russia 195 163 188 546
9 Norwey 188 174 158 520
10 Canada 137 166 198 501
54 India 09 07 12 28

10: Canada

( Most Olympic Medals )

Olympics Medals

10 सबसे अधिक ओलंपिक मेडल जीतने वाले देश की सूची,की इस सूची मे दसवे स्थान पर कनाडा है । नॉर्थ अमेरिका का यह देश आज के दिन तरक्की मे बहुत ही तेजी से आगे बढ़ रह है , इतिहास से ही कनाडा का ओलिम्पिक मे प्रदर्शन कमाल का रहा है । जिसकी वजह से अब तक कनाडा ने अब तक 501 मेडल्स को अपने नाम किया है ।

जिसमे अगर गोल्ड मेडल्स की बात करे तो उनकी संख्या 137 है , स्लिवर मेडल्स की संख्या 166 है और ब्रोंज मेडल्स की संख्या 198 है ।

Country Canada
Gold Medals 137
Silver Medals  166
Bronze Medals 198

9: Norway

( Most Olympic Medals )

Olympic

नॉर्वे बेहद ही कमाल  का देश है , यह  देश बेहद ही खूबशूरत प्राकृतिक द्रश्य से भारी हुई  है । इतिहास मे   यूरोप की देश की ज्यादातर देश हमेशा ही काफी ज्यादा मजबूत देखने को मिले है लेकिन खेलों की बात करे तो यहा नॉर्वे का रुतबा हमेशा से ही काफी ज्यादा बड़ा रहा है ।

जिसकी कारण से ओलिम्पिक मे नॉर्वे के खिलाड़ियों का परदर्शन काफी ज्यादा कमाल का रहता है । जिसकी वजह से आज तक नॉर्वे ने ओलिम्पिक मे कुल 520 मेडल्स अपने नाम किया है। जिसमे गोल्ड मेडल्स की संख्या 188 है , स्लिवर मेडल्स की संख्या 174 है और 158 ब्रोंज मेडल्स शामिल है ।

Country Norway
Gold Medals 188
Silver Medals  174
Bronze Medals 158

8: Russia

( Most Olympic Gold Medals )

 

Most Olympic Medals

10 सबसे अधिक ओलंपिक मेडल जीतने वाले देश की सूची, में आठवे स्थान पर रूस है । एरिया के हिसाब से दुनिया किस सबसे  बड़ी देश इस सूची मे शामिल है जो रूस  है । रूस का इतिहास भी ओलिम्पिक मे काफी शानदार रहा है । जिसकी वजह से आज तक ओलिम्पिक मे रूस ने कुल 546 मेडल्स को अपने नाम किया है । जिसमे गोल्ड मेडल्स की संख्या 195 है , स्लिवर मेडल्स की संख्या 163 है और 188 ब्रोंज मेडल्स है ।

Country Russia
Gold Medals 195
Silver Medals  163
Bronze Medals 188

7: China

( Most Olympic Gold Medals )

Most Olympic Medals

चीन दुनिया के मशहूर देशों मे से एक है जो अपने टेक्नॉलजी से जानी जाती है । इसके साथ ही चीन शुरुआत से ही ओलिम्पिक जैसे खेलों मे भी काफी आगे रहा है । जिसकी वजह से चीन ने कुल 608 मेडल्स को अपने नाम किया है । जिसमे गोल्ड मेडल्स की संख्या 237 है , स्लिवर मेडल्स की संख्या 195 है और ब्रोंज  मेडल्स की संख्या 176 है ।

Country China
Gold Medals 237
Silver Medals  195
Bronze Medals 176

इसे भी पढ़ें – Top 10 Stock Brokers in India 2021

6: Sweden

( Most Olympic Medals )

most olympic medals

10 सबसे अधिक ओलंपिक मेडल जीतने वाले देश की सूची, में  छठवा स्थान पर स्वीडन है । स्वीडिस संस्कृति मे दोस्तों खेलों को शुरू से ही काफी ज्यादा महत्व दी जाती है । हमेशा की आपको स्वीडिस लोग  खेल मे काफी ज्यादा रुचि लेते हुए नजर आये  होंगे । यही वजह है की इतिहास से केकर अब तक स्वीडन का ओलिम्पिक मे काफी अच्छा प्रदर्शन रहा है ।

स्वीडन ने आज तक कुल 612 मेडल्स को अपने नाम किया है , जिसमे गोल्ड मेडल्स की संख्या 202 है , स्लिवर मेडल्स की संख्या 216 है और 234 ब्रोंज मेडल्स शामिल है ।

Country Sweden
Gold Medals 202
Silver Medals  216
Bronze Medals 234

5: Italy

( Most Olympic Gold Medals )

Sports

इटली एक कमाल की ऐतिहासिक देश  है, जो अपने इटहस से काफी ज्यादा जानी जाती है । पर ओलिम्पिक मे भी इटली इटन आगे होगा ये शायद ही किसो को पता होगा । इटली ने ओलिम्पिक मे अब तक कुल 701 मेडल्स जीते है , जिसमे गोल्ड मेडल्स की संख्या 246 है , स्लिवर मेडल्स की संख्या 214 है और 241 ब्रोंज  मेडल्स  शामिल है ।

Country Italy
Gold Medals 246
Silver Medals  214
Bronze Medals 241

इसे भी पढ़ें – 10 Best Financial Tips in Hindi For Beginners

4: France

( Most Olympic Medals )

top 10 countries

10 सबसे अधिक ओलंपिक मेडल जीतने वाले देश की सूची, में चौथे स्थान पर फ़्रांस है । अब एक यूरोपीय देश ने इस सूची मे आ चुका है जिसका नाम फ़्रांस है । फ़्रांस एक बहुत ही सुंदर  और  विकसित देश है । फ़्रांस ने इतिहास के हिसाब से ओलिम्पिक मे अपने स्थान को तो जरूर कोया है मगर अभी भी यह ओलिम्पिक खेलों मे अपना स्थान चौथे स्थान मे बनाए रखने मे कामयाब है ।

ओलिम्पिक मे फ़्रांस ने कुल 840 मेडल्स अपने नाम किए है, जिसमे गोल्ड मेडल्स की संख्या 248 है , स्लिवर मेडल्स की संख्या 76 है और ब्रोंज मेडल्स की संख्या 316 है ।

Country France
Gold Medals 248
Silver Medals  76
Bronze Medals 316

3: Germany

( Most Olympic Medals )

olympics 2020

आज के समय मे यूरोप की ईकानमी आपको इसी देश पे निर्भर देखने को मिलेगी । जर्मनी के बिना आपको इतिहास की जानकारी काफी अधूरी सी लगेगी , क्युकी जर्मनी इतिहास मे काफी मशहूर देश रहा है । खेलों के प्रति जर्मनी के लोगों का प्यार काफी ज्यादा था हमेशा से ही ।

जिसकी वजह से यह देश ओलिम्पिक मे 855 मेडल्स जीत चुके है , जिसमे गओल्ड मेडल्स की संख्या 263 है , स्लिवर मेडल्स की संख्या 242 हेर और ब्रोंज मेडल्स की संख्या 290 है ।

Country Germany
Gold Medals 263
Silver Medals  242
Bronze Medals 290

2: United Kingdom

( Most Olympic Gold Medals )

most olympic medals

10 सबसे अधिक ओलंपिक मेडल जीतने वाले देश की सूची, में दूसरे स्थान पर यूनाइटेड किंगडम है । ब्रिटिश का इतिहास मे बहुत ही बढ़िया तरीके से  आधी से अधिक दुनिया पर कब्जा  रहा , लेकिन आज के दिन इनका वो रुतबा पूरी तरह से खत्म हो चुका है । ओलिम्पिक मे यूनाइटेड किंगडम ने कुल 883 मेडल्स को अपने नाम किया है , जिसमे गोल्ड मेडल्स की संख्या 274 है , स्लिवर मेडल्स की संख्या 299 है और ब्रोंज मेडल्स की संख्या 320 है ।

Country United Kingdom
Gold Medals 274
Silver Medals  299
Bronze Medals 320

इसे भी पढ़ें – Top 10 Smallest Countries Of World

1:  United States Of America

( Most Olympic Medals )

10 Countries With The Most Olympic Medals

10 सबसे अधिक ओलंपिक मेडल जीतने वाले देश की सूची, में आज कल ज्यादातर चीजों मे आपको अमेरिका टॉप पर देखने को मिलती है , यह देश लगभग हर तरीके से एक बेहतर विकसित देश है । जिसकी वजह से ओलिम्पिक के मामले मे भी इस देश ने अन्य देशों को पछाड़ दिया है ।

अमेरिका ने ओलिम्पिक मे कुल 2827 मेडल्स जीते है , जिसमे गोल्ड मेडल्स की संख्या 1127 है , सिल्वर मेडल्स की संख्या 907 है और 793 ब्रोंज मेडल्स शामिल है ।

Country U.S.A
Gold Medals 1127
Silver Medals  907
Bronze Medals 793

अगर आप अपने देश भारत के बारे मे जानना चाहते है तो मै आपको बात दु की ओलिम्पिक मे भारत का प्रदर्शन बहुत ही ज्यादा अच्छा तो नहीं रहा है । लेकी गौर करने वाली बात है की आजादी के बाद ही भारत का मेडल काउन्ट आपको देखने को मिलने वाला है ।

तो उसी वजह से भारत बहुत कम ओलिम्पिक खेलों मे हिस्सा ले पाया है । आज तक भारत ने ओलिम्पिक खेलों मे कुल मिलाकर 28  मेडल्स को अपने नाम किया है , जिसमे गोल्ड मेडल्स की संख्या 9 है , सिल्वर मेडल्स की संख्या 7 है और 12 ब्रोंज मेडल्स शामिल है । इस तरीके से भारत ओलिम्पिक मेडल्स के मामले मे दुनिया मे 54 स्थान पर आता है ।

   Frequently Asked Question (FAQ)  

1- पूरे ओलंपिक में सबसे अधिक पदक किसने जीते ?

माइकल फेल्प्स

2- आज तक सबसे ज्यादा ओलंपिक मेडल किस देश ने जीते हैं ?

यूनाइटेड अमेरिका (2827)

3- किस महिला ने सर्वाधिक ओलंपिक स्वर्ण पदक जीते हैं ?

लारिसा सेमेनोव्ना लैटिनिना 

4- भारत में अभी तक गोल्ड ओलंपिक पदक किसने जीता ?

नीरज चोपड़ा

5- ओलंपिक गोल्ड  पदक का मूल्य क्या है ?

60,110 रुपये ( $810 )

अपना प्रश्न पूछें या सलाह दें

%d bloggers like this: