50+Motivational Quotes Hindime जीतना है तो ज़िद करो | Motivational Stories | Summary

Motivational Quotes Hindime जीतना है तो ज़िद करो | Jeetna hai to jid karo summary in hindi |

मैं जीतूँगा बार-बार बोलिए ,अपने आप से बोलिए 100 बार बोलिए,

खाते वक्त बोलिए, चलते वक्त बोलिए, जागते वक्त बोलिए,

हर बार बोलिए ,थक जाएँ तो बोलिए, निरास हो जाए तो बोलिए,हार जाए तो बोलिए

अगर आप से कोई नफरत करता है तो उसके आंखो मे अंखे डाल कर बोलिए मैं जीतूँगा।

 दोस्तों हर कोई जीतना का चाहता है, सफल होना चाहते है, विजेता की तरह अपनी पहचान बनाना चाहता है, सफल व्यक्तियों की पंक्ति में अपना स्थान बनाना चाहता है, पर क्या सब चलते हैं ? क्या सब सफल होते हैं ? सीधा का उत्तर है नहीं ऐसा क्यों ?

  दोस्तों आपको इन सभी चीजों को जाने के लिए  एक किताब पढ़ना पड़ेगा का नाम है जितना है जितना है तो ज़िद करो इस किताब का लिंक नीचे दे रहा हूं आप यहां से खरीद सकते हैं मैं सारी चीजें यहां पर नहीं बता सकता लेकिन इस किताब के कुछ महत्वपूर्ण पॉइंट और मोटिवेशनल कोट्स नीचे दे रहा हूं जिसे पढ़ कर आपको पॉजिटिव एनर्जी मिलेगी ।

जीत का अर्थ क्या होता हैं ?

“जीत” एक बहुत व्यापक अर्थ वाला शब्द है वैसे जीत का अर्थ किसी की पराजय में निहित है अर्थात “जीत” सापेक्ष है, कोई हारेगा तभी तो अब जीतेंगे या यह कहें कि किसी को पराजित करने पर ही तो आपको जीत का “मजा” आएगा वर्तमान संदर्भ में जीत को सफलता है या पर्याय माना जा सकता है जिस तरह से आपका जितना किसी की पराजय पर निर्भर है उसी प्रकार वर्तमान में सफलता भी निरपेक्ष नहीं है बल्कि यह सापेक्ष है सफलता का अर्थ अपने आस-पास, मित्रों, रिश्तेदारों, एक ही उद्योग एवं व्यापार से संबंध व्यक्तियों से आगे बढ़ना है सफलता या जीत का अर्थ,अन्य से श्रेष्ठा प्राप्त करना है। इस बात को अच्छी तरह से समझ लेना चाहिए कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में सफलता का अर्थ श्रेष्ठ होना नहीं बल्कि अन्य से अधिक श्रेष्ठ होना है।

 यह मात्र एक उपदेश ही है कि उनकी सफलता का हमें स्वागत करना चाहिए कौन चाहता है कि अन्य व्यक्ति उससे आगे बढ़े? और पराजय का आलिंगन करना चाहता है कौन नहीं चाहता कि वह ही हमेशा जीते?  कहीं-ना- कहीं हम अन्य को  स्वयं से श्रेष्ठ पाकर आहट होते ही हैं, इसलिए हम कहते हैं कि सफलता सापेक्ष है।

क्या सफलता एक बार की लक्ष्य प्राप्ति है ?

 क्या प्रश्न कई बार किया जाता है लक्ष्य बदलते रहते हैं, जब लक्ष्य परिवर्तनशील है, तो सफलता को एक बार लक्ष्य प्राप्ति समझना हमारी भूल है, सफलता एक लगातार चलने वाली प्रक्रिया है, जो बदलती  परिस्थितियों में, बदलते वातावरण के अनुसार परिवर्तनशील है।

क्या सफलता का अर्थ धन कमाने से हैं ?

यदि आप को जीवन में कुछ करना हैं आगे बढ़ाना है अन्य लोगो से कुछ अलग करना हैं तो आप को ये 4 किताबें अवश्य पढ़ना चाहिए 

जीतना हैं तो ज़िद करो खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें 
रिच डैड पुयर डैड (Rich Dad Poor Dad) खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें 
धन संपति का मनोविज्ञान  (The Psychology of Money) खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें 
रहस्य (The Secret) खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें 

               

इस किताब “जीतना है तो ज़िद करो” के कुछ महत्वपूर्ण पॉइंट (विषय -सूची) –

 1- जीतना है तो ज़िद करो –

  • जिद का अर्थ
  • जिद तो करो
  • जीत का अर्थ क्या होता हैं ?
  • जिद को पूरी करने की तैयारी कैसे करे?
  • अपनी सामर्थ्य/योग्यता  के अनुरूप ही जिद करें
  • नकारात्मक सोच
  • जीत के लिए आत्मविश्लेषण करें

2-जीत के प्रमुख पड़ाव – 

  • लक्ष्य निर्धारण
  • संघर्ष का दौर
  • जीत का दौर
  • जीत बरकरार रखने का दौर
  • लक्ष्य का पुनः निर्धारण
  • जीतने के लिए चाहिए खेल -भावना
  • विपरीत परिस्थितियों का सामना करें

3-विजेता बनने की प्रमुख आवश्यकताए  

  • अनिशासित एवं  सुनियोजित जीवन
  • लक्ष्य अपने रुचि के अनुरूप हो
  • असफलताओं / गलतियों से सबक लें
  • अपनी समर्थ बढ़ाएं
  • उचित एवं  शीघ्र निर्णय लें

4-सफलता बनाम असफलता

  • निर्णय लेने की योग्यता
  • सबसे महत्वपूर्ण कार्य, सबसे पहले करें

Inspiring and Motivational Quotes in Hindi | प्रेरणादायक और उत्साह-वर्धक सुविचार

5-सफलता बनाम असफलता

  • सफल होने के लिए अपनी सोच बदले
  • मात्र प्रतिभा नहीं हैं सफलता की गारंटी
  • जो भी करें , सर्वोत्तम करें
  • छोटे-छोटे बातो को तूल न दें
  • साहसी बनो स्वयं की तुलना दूसरों से न करें
  • स्वयं को जानें

6-समय प्रबन्धन एवं सफलता 

  • समय प्रबन्धन के कुछ तरीके एवं उपाय
  • सफलता के रहस्य
  • सकारात्मक सोच एवं आशावादी सोच 
  • सफलता के मायने
  • धैर्य रखें
  • आप जैसा करोगे , वैसा भरोगे
  • बोलने से पहले तौलें
  • कठिन समय में धैर्य रखें
  • स्वाभिमान
  • महानता के एवं लक्षण

#1> Motivational Quotes Hindime 

विजेता के लिए सपने देखना आवश्यक है लेकिन सपनों को हकीकत में बदलना जीत के लिए परम आवश्यक है

#2> Motivational Quotes Hindime 

यदि आप जोखिम नहीं उठाते हैं, तो आप कुछ भी प्राप्त कर नहीं सकते। सफलता उनके कदम चूमती हैं, जो जोखिम उठाने का साहस रखते हैं।

50+ Time Management Quotes in hindi / समय पर सुविचार

#3> Motivational Quotes Hindimain

एक बार सोच कर देखें यदि आप हार कर घर बैठ गए तो जीत स्वयं आकर आपके गले में वरमाला डाल देगी क्या नहीं ? ना !!

#4> Motivational Quotes Hindimain

एक व्यक्ति यदि बक्सर में बिजी विश्व विजेता बनने की जिद कर बैठे तो उसे पहले जिला राज्य राष्ट्रीय स्तर की बॉक्सिंग चैंपियनशिप कितनी होगी सीधे विश्व विजेता से लड़ने की ना तो उसे अनुमति मिलेगी और ना ही उसे ऐसा दुस्साहस करना चाहिए|

#5> Motivational Quotes Hindime

जीतने का जज्बा, अनुशासन एवं व्यवहार कुशलता के साथ ईश्वर में आस्था, आपको सफल होने में निश्चित ही मदद करते हैं

#6> Motivational Quotes Hindimain

अपने सपनों को नकारात्मक लोगों के साथ  मत बाँटिए और ना ही नकारात्मक विचारों को अपने सपनों के मध्य आने दें ।

#8> Motivational Quotes Hindimain

हम ख्वाब तो देखते हैं। ख्वाब देखना,सपने देखना, कोई गलत बात नहीं हैं, लेकिन इन ख्वाबों को, हकीकत में बदलने के लिए, जिस जुझारूपन की आवश्यकता है, जिसे जिजीविषा की जरूरत है, जिस कठोर मेहनत, जिस सघन एवं निरंतर प्रयास की जरूरत है, वहां हम पीछे रह जाते हैं।

#9> Motivational Quotes Hindimain

लक्ष्य के अनुरूप योजनाबद्ध कार्यनीति, सकारात्मक एवं दूरदर्शिता पूर्ण सोच के साथ कामयाब होने का जज्बा लिए, किए जाने वाला कठोर परिश्रम आपको सफलता की बुलंदियों पर अवश्य पहुंचा देगा।

#10> Motivational Quotes Hindimain

 उपलब्धि प्राप्त हेतु लक्ष्य ईंधन के समान होते हैं– ब्रायन ट्रेसी

#11> Motivational Quotes Hindimain

  लक्ष्य करो तय , बढ़ो आगे लक्ष्य हीन व्यक्ति कभी इधर भागे तो कभी उधर भागे।

#12> Motivational Quotes Hindimain

 अब्राहम लिंकन की जीवनी पढ़ो, तो वह एक विजेता की उपेक्षा एक पराजित व्यक्ति की दास्तान जान पड़ती है, लेकिन लिंकन ने कभी  साहस  नहीं छोड़ा और एक दिन, वे  विजेता बने, इतिहास रचा, जिसे आज सफलता के दौर में निराश होकर बैठ जाने वाले व्यक्ति के लिए मुख्य प्रेरणा स्रोत के रूप में जाना पहचाना जाता है।

#13> Motivational Quote Hindimain

 असफलताओं से सीखे यूं अपनी कमियों को दूर करें पुनः प्रयास करें पुनः प्रयास करें सफल होंगे ही

#14> Motivational Quote Hindimain

 सफलता एक  गंतव्य ना होकर, लगातार जारी रहने वाली एक यात्रा है, जिसमें यात्री आगे से आगे बढ़ता जाता है शक्कर या संतुष्ट होकर बैठना सफलता नहीं हैं।

#15> Motivational Quote Hindimain

 जीत की मंजिल के पड़ाव वही रहेंगे, लेकिन मंजिलें बदलती रहेंगे संघर्ष लगातार जारी रहेगा,  जीत पुनः दर्ज हो गए एवं लक्ष्य का निर्धारण होगा यही है जीत की राह।

#16> Motivational Quote Hindimain

 वे  लोग, जो कुछ करने की कोशिश करते हैं और असफल हो जाते हैं, वे  उनसे कहीं अच्छे हैं, जो बगैर कोई कोशिश किए ही सफलता प्राप्त कर लेते हैं।

#17> Motivational Quote Hindimain

हार मान कर बैठने का अर्थ, हमेशा के लिए पराजित होना है। 

#18> Motivational Quote Hindimain

कुछ व्यक्ति अनुशासित होने का दिखावा मात्र करते हैं ध्यान रखें, कृतिम  अनुशासन, रूखी सूखी पेड़ की टहनी के समान है, जो   निष्प्राण है  एवं किसी को संबल नहीं दे सकता कुछ लोग अनुशासन को व्यक्तिगत स्वतंत्रता का दुश्मन समझते हैं वस्तुतः व्यक्तिगत स्वतंत्रता का अर्थ मनमौजी पन या अमर्यादित  स्वच्छन्द्ता  नहीं है। अनुशासन सफल व्यक्तियों के जीवन का प्रमुख आधार है।

#19> Motivational Quote Hindime Jeetana hai to Jid Karo

 हर व्यक्ति संगीतज्ञ नहीं हो सकता, हर व्यक्ति लेखक नहीं हो सकता। गाना तो हर कोई गुनगुनाता है, लेकिन  वह गायक तो नहीं हो सकता।

#20> Motivational Quote Hindimain

केवल वही व्यक्ति गलती नहीं करता जो कभी कुछ नहीं करता   —— थियोडोर  रुजवेल्ट

#21> Motivational Quote Hindime Jeetana hai to Jid Karo

 सफल या असफल में यही अंतर है  कि  असफल व्यक्ति लक्ष्य के अनुरूप थोड़ा ही कम योग होता है, जबकि सफल व्यक्ति लक्ष्य के संदर्भ में थोड़ा अधिक योग्य होता है। टॉपर छात्रों के अंकों में कोई बहुत अधिक अंतर नहीं होता।

#22> Motivational Quote Hindimain

उचित लक्ष्य के निर्धारण के पश्चात, अपनी योग्यता और क्षमता का उपयोग पूर्ण निष्ठा एवं लगन से करने वालों को अवश्य ही सफलता मिलती है।

#23> Motivational Quote Hindime 

 कार्य करना मुश्किल नहीं है, लेकिन क्या करना है, इसका निर्णय करना निश्चित ही मुश्किल है।

#24> Motivational Quote Hindime 

असफलता केवल यही दर्शाती है कि सफलता के प्रति हमारा संकल्प पर्याप्त मजबूत नहीं था   —– चांद क्रिस्चियन बॉबी

#25> Motivational Quote Hindimain Jeetana hai to Jid Karo

जीवन में लक्ष्य तक नहीं  पहुंचना बहुत दुखद नहीं है,  बल्कि दुखद बात तो यह है, जब कोई लक्ष्य ही न  हो।

#26> Motivational Quote Hindimain 

  “लक्ष्यहीन व्यक्ति बिना पतवार की नाव की तरह है,जिसकी ना कोई दिशा है, ना कोई मंजिल है हवा के झोंकों के साथ, समुद्र में इधर से उधर भटकना ही उसके भाग्य में  लिखा है।” ” लक्ष्यहीन, उद्देश्यहीन और दिशाहीन मनुष्य का जीवन पशु से भी गया गुजरा जीवन है। पशु  ऐसा कुछ कर नहीं सकता, जबकि मनुष्य द्वारा कर सकने योग्य होने पर भी न करना, उसे पशु कहलाने योग्य भी नहीं छोड़ता है।”

#27> Motivational Quote Hindime 

चींटी से सीखे हमेशा कार्यरत रहना, कैसा  आलस्य, कैसा आराम बस उसका काम हमेशा चलते रहना।

#28> Motivational Quote Hindime 

असफलता का अर्थ है हमारे प्रयासों में कुछ कमी का होना।  हमारे अधूरे प्रयासों का परिणाम ही हमारी असफलता है।

#29> Motivational Quote Hindime 

जब आप सफलता के पथ पर अरुण हो ही गए हैं तो असफलता का भय क्यों? असफलता का भय ही असफलता को निमंत्रण देता है।

#30> Motivational Quote Hindime 

जीवन एक चुनौती है, स्वीकार करो, असफलताएं आएगी, खुद को तैयार करो। पूरी इच्छाशक्ति एवं  मेनहत से संघर्ष करो, सफलता मिलेगी, पूरी निष्ठा से जतन करो

#31> Motivational Quote Hindime 

कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती

#32> Motivational Quote Hindime 

“फिर सफल होना है, तो अपने में इतना जुनून एवं जज्बा पैदा करो कि असफल  होना असंभव हो जाए।”

#33> Motivational Quotes Hindime 

सफलता के लिए आत्मविश्वास उतना ही आवश्यक है, जितना मानव के लिए ऑक्सीजन एवं मछली के लिए पानी।

#34> Motivational Quotes Hindime

 बड़ा सोचें , आगे बढ़े। कई लोगों को रेल के पहियों से प्रेरणा मिलती है। रेल के पहिए आगे बढ़ते जाते हैं लेकिन हमेशा अपनी धुरी से जुड़े रहते हैं।

#35> Motivational Quotes Hindime

मात्र व्यस्त रहना, जैसे चीटियां हमेशा रहती हैं, पर्याप्त नहीं है। प्रश्न यह है कि हम किस कार्य में व्यस्त रहते हैं?

#36> Motivational Quotes Hindime 

“इरादों से  जो टकराए, वह तूफान कहलाता है, जो तूफानों पर छा जाए, वही इंसान कहलाता है।”

#37> Motivational Quotes Hindime 

यदि ठान लिया है, तो उसे पूरा करने में अपनी  जी जान लगा दो। मंजिल आपकी है।”

#38> Motivational Quotes Hindime 

जीवन एक संघर्ष है। सफलता के पथ में कठिनाइयां आती है। प्रश्न यह है कि आप इसका मुकाबला कैसे करते हैं? यह साहस पुर योग्यता ही आपकी सफलता या असफलता का फैसला करता है।

#39> Motivational Quotes Hindime 

 मेहनत कभी भी विशाल नहीं जाती। हो सकता है कि आप की आज की निर्धारित आपको तुरंत प्रतिफल ना दे सके, लेकिन  इस मेहनत के जज्बे ने आपको जो आत्मविश्वास एवं आत्मबल दिया है, वह आपके लिए अपने जीवन में सफल होने में बहुत सहयोगी होगा, यह सर्वविदित बात है।

#40> Motivational Quotes Hindime 

 कल के लिए कुछ नहीं टालें।बड़ी सोच रखते हुए, धैर्य के साथ मंजिल की ओर पूर्ण आत्मविश्वास से पढ़ें। सफलता आपके कदम चूमेगी

#41> Motivational Quotes Hindime 

यदि आप सोचते हैं कि आप इस काम को कर सकते हैं, तो आप इस सोच को डिगने न दे। इसे पूरा करने में अपनी पूरी शक्ति लगाइए सफलता स्वयं आपके पास चलकर आएगी

#42> Motivational Quotes Hindime 

 जिसने अपना समय व्यर्थ ही नष्ट किया है वह समय के साथ स्वयं ही नष्ट हो जाएगा

#43> Motivational Quotes Hindime 

 आप दिन में कितने घंटे कार्य करते हैं, यह उतना महत्वपूर्ण नहीं है, जितना यह कि आप उन घंटों में कौन सा कार्य करते हैं?

#44> Motivational Quote Hindime

प्रबंधन हमें इस समय का नहीं बल्कि अपना स्वयं का करना है  क्योंकि समय तो हमेशा चलता रहता है ।

#45> Motivational Quote Hindime 

जब व्यक्ति को अपनी मंजिल का ही पता नहीं, तो रास्ते की जानकारी व्यर्थ है। लक्ष्य हीन व्यक्ति को भटकाव के अतिरिक्त कुछ नहीं दे सकती हैं। आपको जीवन में कुछ प्राप्त करना है, सफल होना है, तो लक्ष्य निर्धारण अवश्य करना होगा।

#46> Motivational Quote Hindime 

जीवन में आप यदि किसी के साथ बेईमानी करोगे, तो आपको भी वही मिलेगी, इसलिए कहते हैं कि जैसा करोगे, वैसा ही भरोगे 

#47> Motivational Quote Hindime 

 हीरा, कोयले के साथ रहकर भी अपना अस्तित्व नहीं गवाता है ।

#48> Motivational Quote Hindime 

जीवन में बिना संघर्ष के सफलता नहीं मिलती, आप का विकास नहीं होता, आप शक्तिशाली नहीं बनते हैं। सरलता से मिलने वाली सफलता आपको वही असफलताओं की ओर धकेलती है।

#49> Motivational Quote Hindime 

नजरिया अपना-अपना है। किसी को कोई चीज मुफ्त में पढ़ना अच्छा लगता है, तो कोई अपनी मेहनत करके पाना चाहता है एवं लोगों को देना भी चाहता है।

#50> Motivational Quotes Hindime 

चाहे कुछ भी हो, व्यक्ति को ‘आशा’  का दामन नहीं छोड़ना चाहिए। रात के अंधकार के बाद, सुधा की किरणें  अवश्य ही आती है। 

#51> Motivational Quotes Hindime 

मंजिल उन्हीं को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है। पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है।

अपना प्रश्न पूछें या सलाह दें

%d