Aadhar Card Finger Print Se Kaise Download Kare 2023 | आधार कार्ड फिंगर प्रिंट से कैसे निकालें ? | आधार कार्ड गायब हो गया अब क्या करें?|आधार कार्ड अपडेट कैसे करें | Download Aadhar Card | Finger se aadhaar card kaise Download karen | Thumb se aadhaar download process | UAIDAI | Aadhar card Download | फिंगरप्रिंट से आधार कैसे डाउनलोड करें?
How Download Aadhar Card by Finger Print 2023 | अंगूठे से आधार कैसे डाउनलोड करें |
Fingerprint Se Aadhar Card Download Kaise Kare, दोस्तो क्या आप का Aadhar Card गायब हो गया! आधार कार्ड में मोबाइल नंबर भी रजिस्टर्ड नहीं है! या फिर नंबर तो रजिस्टर्ड है लेकिन मोबाइल ही गायब हो गया है दोस्तो इस कंडिशन लोगो को आधार कैसे डाउनलोड करे कैसे दूसरा आधार बनवाए इस बात से लोग बहुत परेशान हो जाते है आज हम आप को बताते है किस-किस तरह से आप अपना एलेक्ट्रानिक आधार कार्ड डाउनलोड (e Aadhar Card Download) कर सकते है।
Fingerprint (फिंगरप्रिंट/आईरिस) से आधार कार्ड कब निकाला जाता है:
- आप का आधार कार्ड गायब जाने पर
- आधार से समबन्धित किसी भी प्रकार की जानकारी जैसे आधार सँख्या आदि न हो
- आपके आस-पास कोई आधार सेंटर या प्रज्ञा केंद्र न हो
- आप के आधार कार्ड में मोबाइल नंबर नहीं लिंक्ड न हो तो आप को फिंगेरप्रिंट से आधार कार्ड डाउनलोड करना पड़ता है।
अगर, आपके अगल-बगल कोई साइबर कैफ़े या CSC सेंटर नहीं यही तो आप खुद से भी ऑनलाइन निकाल सकते हैं. लेकिन, इसके लिए आप के पास Marpho, Mantra या कोई और Biometric device होना चाहिए। चलिये आप को बताते हैं कैसे Aadhar Card Finger Print Se Kaise Download Karen करें।
1- यदि आप को अपना आधार नंबर पता है लेकिन मोबाइल नंबर लिंक / रजिस्टर्ड नहीं है –
मित्रो यदि आप को अपना आधार नंबर पता है तो बिलकुल भी घबराने की बात नहीं है आप अपने आधार नंबर से UIDAI के official वेबसाइट पर जा कर रिप्रिंट/ PVC कार्ड ऑर्डर कर सकते है जो की 10-15 दिनो मे आप के रजिस्टर्ड पता पर स्पीड पोस्ट के माध्यम से पहुच जायेगा इसके लिए आप को 50 रुपए का मामूली सा शुल्क pay करना पड़ेगा.
PVC आधार कार्ड को ऑर्डर (Re-Print) करने के लिए – यहाँ क्लिक करें
🔥 WhatsApp Group से जुड़ें | Click Here ⬅ |
2- आधार कार्ड फिंगरप्रिंट द्वारा तुरंत कैसे डाउनलोड करें। Aadhar Card download by finger print 2023 –
फिंगर प्रिंट द्वारा स्वयं आधार कार्ड डाउनलोड करना गैरकानूनी है इसे UIDAI से परमीशन नहीं मिला है और न ही UIDAI के Official वेबसाइट पर ऐसा कोई ऑप्शन नहीं है फिर भी बहुत से प्राइवेट पोर्टल ऐसे है जो फिंगर प्रिंट द्वारा आधार कार्ड डाउनलोड करने का विकल्प देते है, कुछ Portal का नाम नीचे दिया गया है जिससे आप फिंगर प्रिंट द्वारा आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है। नीचे बताएं गए सभी Website भारत सरकार के किसी भी डिपार्टमेंट का नहीं है अत : ऐसे Website पर अपना Finger Capture करने से बचना चाहिए, जिससे आप का डाटा Safe रहे।
🔥 WhatsApp Group से जुड़ें | Click Here ⬅ |
1-फिंगर प्रिंट द्वारा आधार डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें
2-फिंगर प्रिंट द्वारा आधार डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें
3-फिंगर प्रिंट द्वारा आधार डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें
हम आप को सलाह देते हैं किसी अधिकृत आधार केंद्र पर जा कर अपना आधार कार्ड Finger Print द्वारा निकालें। Unauthorized Aadhar Center पर जाने से बचना चाहिए
Fingerprint Se Aadhar Card Download Kaise Kare –
आपको अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर जाना है| वहां आपको अपना आईडी प्रूफ साथ लेकर जाना है और आधार कार्ड फॉर्म भरना है| फिर आधार ऑपरेटर या आधार कार्ड सुपरवाइज़ार को फिंगरप्रिंट से आधार कार्ड निकालने के लिए बोलना है जब आपके फिंगरप्रिंट स्कैन हो जाएंगे और आधार कार्ड के साथ मैच हो जाएंगे तो आधार ऑपरेटर आपके फिंगरप्रिंट से आधार कार्ड डाउनलोड करके आपको A4 पेज पर दे देगा और इस प्रकार फिंगरप्रिंट से आधार कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे।
अपने नजदीकी आधार सेंटर (CSC आधार सेवा केंद्र ) पर जा कर फिंगर प्रिंट के माध्यम से भी अपना आधार कार्ड पुनः प्राप्त कर सकते हैं। अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र जानने के लिए यहाँ क्लिक करें |
- New Rd Service Morpho Download : अब एक साथ सभी सॉफ्टवेयर चलेंगे
- Technology Facts in Hindi : तकनीकी या प्रौद्योगिकी से जुड़े रोचक तथ्य
🔥 WhatsApp Group से जुड़ें | Click Here ⬅ |
यदि आप को अपना आधार नंबर नहीं पता है –
इस स्थिति में आप को अपना एनरोलमेंट (EID) (नंबर 14 अंक) नंबर पता होना चाहिए जो आप को आधार कार्ड बनवाते समय रसीद दिया गया था वह से आप एनरोलमेंट प्राप्त कर सकते हैं इसके बाद आप UIDAI के टोल फ्री नंबर 1947 पर कॉल कर के अपना आधार नंबर प्राप्त कर सकते है फिर स्टेप 1 फॉलो कर सकते हैं।
3- यदि आधार पर मोबाइल नंबर लिंक / रेजिस्टर्ड है तो आधार कार्ड OTP द्वारा डाउनलोड करें-
दोस्तों अगर आप का मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक है तो बिना किसी परेशानी के नीचे दिये गए लिंक से तुरंत अपना e-Aadhar Card डाउनलोड कर सकते है ये आधार कार्ड प्रत्येक जगह मान्य है।
आधार कार्ड OTP द्वारा डाउनलोड करने के लिए नीचे दिये गए लिंक पर– यहाँ क्लिक करें
इसे भी पढ़ें– आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक कैसे करें 2023 | Aadhar Card Mein Mobile Number link kaise kare
- Do you want a masked Aadhaar ? को सलेक्ट करने पर डाउनलोड आधार पर आधार नंबर का last का 4 digit ही दिखेगा कुछ इस तरह – XXXX XXXX XXXX 4152
- Do you want a masked Aadhaar? को सलेक्ट नहीं करने पर डाउनलोड आधार पर आधार नंबर पूरा-पूरा दिखेगा
नोट- डाउनलोड आधार pdf फ़ाइल में होगा और पासवर्ड द्वारा प्रोटेक्ट रहता है जिसका पासवर्ड आप के नाम का स्टार्टिंग के 4 डिजिट और जन्म का वर्ष होता है
जैसे – RAHUL का जन्म तिथि 01-01-1999 है तो पासवर्ड कुछ इस तरह होगा – RAHU1999
🔥 WhatsApp Group से जुड़ें | Click Here ⬅ |
Fingerprint से Aadhar Card कैसे निकाले या डाउनलोड करें 2023 :-
- आपने आस-पास के आधार कार्ड सेंटर या CSC सेंटर पर जाएँ।
- अपने नजदीकी आधार कार्ड सेंटर या CSC सेंटर पता करने के लिए यहा क्लिक करें
- कोई एक आईडी प्रूफ जैसे पैन कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस आदि रख लें।
- आधार सेंटर ऑपरेटर को बोले फिंगरप्रिंट से आधार कार्ड निकाल देने के लिए।
- आपको एक आधार फॉर्म दिया जाएगा उसे भर दें।
- आधार फॉर्म में जानकारी जैसे पूरा नाम, जन्म-तिथि, एड्रेस आदि भर दें।
- भरा हुआ आधार फॉर्म जमा कर दें।
- आधार ऑपरेटर Aadhar UCL Software के माध्यम से आपका फिंगरप्रिंट स्कैन करेगा।
- फिंगरप्रिंट पूरी तरह से स्कैन हो जाने के बाद मैचिंग किया जाता है।
- जैसे हीं आपका अँगूठे का निशान किसी आधार से मैच होगा, आधार निकल जायेगा।
- ओपेरटर आधार कार्ड डाउनलोड करके एक A4 साइज पेपर में कलर-प्रिंट करके देगा।
- बधाई हो!, आपका आधार बायोमेट्रिक से निकाल दिया गया है।
- इसका इसका Official Charge 30 रूपए है जो आपके देना होगा।
इसे भी पढ़ें–
- भारत में महारत्न और नवरत्न कंपनियों की सूची 2023 [Latest]
- 10 सबसे अच्छे पर्सनल लोन App, Top 10 Best Personal Loan App in India
- भारत के 10 सबसे अच्छे स्टॉक ब्रोकर
- Web 1.0 Web 2.0 और अब Web 3.0 क्या है सब में क्या अंतर है ?
- Metaverse क्या है? – दुनिया बदल देने वाली तकनीकी
- 5G नेटवर्क क्या है, भारत के किन 13 शहरों को मिलेगी 5G सुविधा
- What is VPN and How does it work?, VPN क्या है ?
- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्या हैं यह कैसे कार्य करता हैं
Frequently Asked Questions (FAQs)
1-PVC आधार कार्ड क्या है?
उत्तर- PVC आधार कार्ड एक प्लास्टिक कार्ड है जिस पर आप के आधार का पूरा details लिखा रहता है
2-PVC आधार कार्ड Order करने पर कितना चार्ज लगता है?
उत्तर- PVC आधार कार्ड Order करने पर 50 रुपए लगता है।
3-आधार कार्ड का official वैबसाइट क्या है?
उत्तर- आधार कार्ड का Official वैबसाइट https://uidai.gov.in है।
4-आधार कार्ड नंबर कितने अंक का होता है?
उत्तर- आधार कार्ड 12 अंको का होता है।
5-क्या आधार कार्ड फिंगर प्रिंट से निकाल सकते हैं?
उत्तर- हाँ, आधार कार्ड फिंगर प्रिंट से निकाल सकते हैं।
6- आधार कार्ड कितने दिन में सुधर जाता है?
उत्तर- आधार अपडेट का एक फीक्स प्रोसेस है और इस प्रोसेस में 5 से 90 दिन का वक्त लगता है।
दोस्तो हमने इस पोस्ट के माध्यम से Aadhar Card Finger Print Se Kaise Download Kare ? आधार कार्ड फिंगर प्रिंट से कैसे निकालें 2023 के बारे जानकारी दी यदि आप को यह लेख अच्छा लगे तो इसे शेयर जरूर करें और इसी तरह के अन्य पोस्ट पढ़ने के लिए आप की अपनी ब्लॉग Hindimain.co.in को सब्सक्राइब करें और किसी सुझाव या जानकारी के लिए कॉमेंट करें।
related searches-
aadhar card finger print se kaise nikaalen 2023 ? finger print se adhar card kaise dawnload karen ? aadhar card finger print, आधार कार्ड फिंगर प्रिंट से कैसे निकालें ?
sir agar kiseko addhar number nahi pata hai aor uska adhar card main mubile number nahi judha hai aur uska finger bhi update nahi hai to wah kya karega
आधार ऑफिस में संपर्क करें या फिर से Enrolment कराये और Enrolment Receipt के साथ मुझ से संपर्क करे आप को आधार नंबर दिला दूंगा।