आधार कार्ड खो गया हैं अब क्या करें ? Aadhar Card Kho Gaya Hai Kaise Banega | Biometric से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें | Aadhar Card Download by OTP | UDAI | Online Aadhar Card Download 2022 I Aadhar Card Download Portal
आधार कार्ड गायब हो गया! अब क्या करें? यदि आप का भी आधार कार्ड कहीं गायब या खो गया है और आपको अपना आधार नंबर याद नहीं हैं तो आप को ये परेशान जरूर कर सकता है। लेकिन अब आप को परेशान होने की जरूरत नहीं हैं क्योंकि हम आप को बाताने जा रहे हैं की गायब हुए आधार कार्ड को आप पुनः कैसे प्राप्त कर सकते हैं या आधार कार्ड का नंबर कैसे दोबारा प्राप्त कर सकते/ सकती हैं।
आधार कार्ड हर भारतीय नागरिक के लिए एक सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज है। आधार कार्ड में 12 अंकों का एक यूनिक नंबर (unique Number) होने के साथ ही आपकी बॉयोमेट्रिक और डेमोग्राफिक जानकारियां भी होती हैं। स्कूल में एडमिशन से लेकर सिम कार्ड लेने तक, हर जगह पर आधार का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में अगर आपका आधार चोरी या गुम हो जाता है तो आप के लिए यह गंभीर चिंता का विषय बन जाता है।
aadhar card kho gaya ab kya karen ?
यदि आप का आधार कार्ड गायब हो गया तो आप को कुछ महत्वपूर्ण प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा जिससे आप को आप का खोया हुआ आधार कार्ड पुनः मिल सके।
यदि आप को अपना आधार कार्ड नंबर याद है तो क्या करें ?
दोस्तों, यदि आपका आधार कार्ड गायब हो गया है और आप को अपना आधार कार्ड नंबर याद है तो आप के लिए अपना आधार कार्ड दोबारा प्राप्त करने में बहुत ही आसानी होगी। इस कंडिशन में आप UDAI (Unique Identification Authority of India) की official website पर जाकर दोबारा Aadhar Card Download कर सकते हैं।
Aadhar Card Download करने में क्या-क्या जरूरत पड़ती है?
- 14 अंको का आधार कार्ड नंबर
- आधार कार्ड में रजिस्टर मोबाइल नंबर जिस पर OTP जाएगा
आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें
यदि आप को अपना आधार कार्ड नंबर याद है लेकिन मोबाइल नंबर लिंक नहीं है ?
यदि आप का आधार कार्ड गायब हो गया है और आप को अपना आधार कार्ड नंबर याद है लेकिन आप के आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक नहीं है या लिंक है लेकिन रजिस्टर मोबाइल नंबर गायब हो गया है तो आप इस कंडिशन में निम्न प्रक्रिया अपना सकते हैं –
1-आधार कार्ड PVC कार्ड ऑर्डर करें-
आप अपने आधार नंबर से UIDAI की official website पर जाकर Reprint/ PVC कार्ड ऑर्डर कर सकते हैं जोकि 10-15 दिनो में आप के रजिस्टर्ड पते पर स्पीड पोस्ट के माध्यम से पहुँच जायेगा, इसके लिए आप को 50 रुपए का मामूली सा Charge Pay करना पड़ेगा। यदि आपका आधार कार्ड खो गया है तो यह आपके लिए बहुत ही सरल माध्यम है जिससे अपना आधार कार्ड आसानी से पा सकते हैं।
Aadhar PVC कार्ड ऑर्डर करने पर क्या-क्या जरूरत पड़ती है?
- 14 अंको का आधार कार्ड नंबर
- मोबाइल नंबर (Optional)
PVC आधार कार्ड को ऑर्डर (Re-Print) करने के लिए – यहाँ क्लिक करें
Aadhar Card Finger Print Se Kaise Download Karen ? आधार कार्ड फिंगर प्रिंट से कैसे निकालें 2022 ?
2- फिंगरप्रिंट द्वारा आधार कार्ड तुरंत कैसे डाउनलोड करें। Aadhar card download by finger print 2022
फिंगर प्रिंट द्वारा स्वयं आधार कार्ड डाउनलोड करना गैरकानूनी है इसे UIDAI से परमीशन नहीं मिला है और न ही UIDAI के Official website पर ऐसा कोई ऑप्शन है फिर भी बहुत से प्राइवेट पोर्टल ऐसे हैं जो फिंगर प्रिंट द्वारा आधार कार्ड डाउनलोड करने का विकल्प देते हैं, कुछ Portal का नाम नीचे दिया गया है जिससे आप फिंगर प्रिंट द्वारा आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
आधार कार्ड खो गया है तो नीचे बताए गए सभी Website भारत सरकार के किसी भी डिपार्टमेंट का नहीं है अत : ऐसे Website पर अपना Finger Capture करने से बचना चाहिए, जिससे आप का डाटा Safe रहे।
फिंगरप्रिंट द्वारा आधार कार्ड तुरंत कैसे डाउनलोड करने के लिए क्या-क्या जरूरत पड़ेगा-
- 14 अंको का आधार कार्ड नंबर
- कोई भी बायोमेट्रिक डिवाइस (Marpho, Mantra, Startek)
1-फिंगर प्रिंट द्वारा आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें
2-फिंगर प्रिंट द्वारा आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें
3-फिंगर प्रिंट द्वारा आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें
हम आप को सलाह देते हैं किसी अधिकृत आधार केंद्र पर जा कर अपना आधार कार्ड Finger Print द्वारा निकालें।
3- अपने नजदीकी आधार सेंटर पर जाकर फिंगरप्रिंट से निकालें-
आप अपने नजदीकी आधार सेंटर पर जाकर बहुत ही आसानी से आधार कार्ड निकाल सकते हैं जिसका कुछ शुल्क देना पड़ सकता है। यहाँ पर आप का डाटा पूरी तरह से Safe रहता है। CSC e-Governance India Limited के आधार Correction सेंटर लगभग भारत के हर District, Block स्तर पर है जहाँ पर आप जाकर अपने फिंगर के माध्यम से अपना आधार कार्ड दोबारा निकाल सकते हैं।
आधार सेंटर से आधार कार्ड पुनः प्राप्त करने मे क्या-क्या जरूरत पड़ती हैं-
- 14 अंको का आधार कार्ड नंबर
- आप का फिंगर प्रिंट
अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र के बारे में जानने के लिए यहाँ क्लिक करें
यदि आप को अपना आधार कार्ड नंबर याद नहीं है लेकिन रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर है-
आधार कार्ड गायब हो गया, आधार कार्ड नंबर याद नहीं है लेकिन रजिस्टर्ड मोबाइल या ईमेल है तो अब क्या करें ? दोबारा आधार कार्ड नंबर कैसे निकालें? इस कंडिशन में आप बहुत ही आसानी से पहले अपना आधार कार्ड नंबर UDAI के वेबसाइट से निकाल सकते/ सकती हैं और इसके बाद आप OTP के माध्यम से अपना आधार कार्ड Download भी कर सकते हैं।
आधार कार्ड नंबर पाने के लिए क्या-क्या जरूरत पड़ती हैं-
- नाम
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या Email Id
जैसे ही आप अपना नाम और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या Email Id डाल कर OTP से Verify करते हैं, आधार कार्ड नंबर तुरंत आप के मोबाइल या ईमेल पर आएगा
1st Step अपना आधार कार्ड नंबर प्राप्त करें- यहाँ क्लिक करें
आधार कार्ड नंबर प्राप्त करने के बाद आप अपना आधार कार्ड का PDF भी OTP के माध्यम से Download कर सकते हैं।
2st Step अपना आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए- यहाँ क्लिक करें
आधार कार्ड OTP द्वारा डाउनलोड करने के लिए नीचे दिये गए लिंक पर- यहाँ क्लिक करें
- Do you want a masked Aadhaar ? को सलेक्ट करने पर डाउनलोड आधार पर आधार नंबर का last का 4 digit ही दिखेगा कुछ इस तरह – XXXX XXXX XXXX 4152
- Do you want a masked Aadhaar? को सलेक्ट नहीं करने पर डाउनलोड आधार पर आधार नंबर पूरा-पूरा दिखेगा
आधार कार्ड PDF का पासवर्ड क्या होता है?
डाउनलोड आधार pdf फ़ाइल में होगा और पासवर्ड द्वारा प्रोटेक्ट रहता है जिसका पासवर्ड आप के नाम के शुरुआत के 4 डिजिट और जन्म का वर्ष होता है
जैसे – RAHUL का जन्म तिथि 01-01-1999 है तो पासवर्ड कुछ इस तरह होगा – RAHU1999
इन्हें भी पढ़ें 👇
- Alto K10 : Maruti Suzuki ने लांच किया आल्टो का नया वेरिएंट, Alto Latest Variant
- भारत में महारत्न और नवरत्न कंपनियों की सूची 2022 [Latest]
- 10 सबसे अच्छे पर्सनल लोन App,
- Top 10 Best Personal Loan App in India
- भारत के 10 सबसे अच्छे स्टॉक ब्रोकर, Top 10 Stock Broker In india
- PM Kisan eKYC Morpho Driver Download, Setting कैसे करे latest Rd Service Updated 2022
- Blockchain तकनीकी क्या है और यह कैसे काम करती है?
नोट – ऐसे ही और जानकारी सबसे पहले पाने के लिए नीचे दिये गए WhatsApp Group, Telegram Group, Facebook Page से जुड़ें,
Facebook Page से जुड़ें | Click Here |
WhatsApp Group से जुड़ें | Click Here |
Telegram Channel से जुड़ें | Click Here |
Related tag – आधार कार्ड गायब हो गया फिर क्या करें, आधार कार्ड गायब हो गया क्या-क्या कर सकते हैं, आधार कार्ड गायब हो गया ऑर्डरकैसे करे
Frequently Asked Questions (FAQs)
1-PVC आधार कार्ड क्या है? What is Aadhar PVC Card ?
उत्तर- PVC आधार कार्ड एक प्लास्टिक कार्ड है जिस पर आप के आधार का पूरा details लिखा रहता है
2-PVC आधार कार्ड Order करने पर कितना चार्ज लगता है?
उत्तर- PVC आधार कार्ड Order करने पर 50 रुपए लगता है।
3-आधार कार्ड का official वैबसाइट क्या है?
उत्तर- आधार कार्ड का Official वैबसाइट https://uidai.gov.in है।
4-आधार कार्ड नंबर कितने अंक का होता है?
उत्तर- आधार कार्ड 12 अंको का होता है।
5-क्या आधार कार्ड फिंगर प्रिंट से निकाल सकते हैं?
उत्तर- हाँ, आधार कार्ड फिंगर प्रिंट से निकाल सकते हैं।
6- आधार कार्ड कितने दिन में सुधर जाता है?
उत्तर- आधार अपडेट का एक फीक्स प्रोसेस है और इस प्रोसेस में 5 से 90 दिन का वक्त लगता है।
7- क्या आधार कार्ड सरकारी ID है ( Is Aadhaar card a Government id) ?
उत्तर- हाँ आधार कार्ड गवर्नमेंट Id हैं जिसे काही भी फोटो पहचान पत्र या पता पहचान पत्र की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।
दोस्तों, हमने इस पोस्ट के माध्यम से आधार कार्ड गायब हो गया ! अब क्या करें ? दोबारा आधार कार्ड नंबर कैसे निकालें? 2022 के बारे में जानकारी साझा की। यदि आप को यह लेख अच्छा लगे तो इसे शेयर जरूर करें और इसी तरह के अन्य पोस्ट पढ़ने के लिए आप की अपनी ब्लॉग Hindimain.co.in को सब्सक्राइब करें और किसी सुझाव या जानकारी के लिए कॉमेंट करें।
related searches-
आधार कार्ड खो जाये तो क्या करें ? आधार कार्ड के खो जाने पर दोबारा कैसे प्राप्त करें ? aadhar card kho gaya ab kya karen ? Aadhar card is lost what to do now?