आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक कैसे करें | Aadhar Card Mein Mobile Number link kaise kare
Aadhar Card Mein Mobile Number kaise link kare : दोस्तो आज के समय में आधार कार्ड भारतीय लोगो के लिए एक बहुत महत्वपूर्ण दस्तावेज़ हो गया हैं, आप को कोई भी कार्य करना हो जैसे – राशन कार्ड, DL, स्कूल या कालेज में एड्मिशन, छात्रवृति फॉर्म, बैंक में खाता खुलवाना या जमीन लिखवाना या कोई अन्य कार्य सभी कार्यो के लिए Aadhar Card जरूरी हो गया हैं, हालांकि भारत सरकार के तरफ से ऐसा कोई गाइडलाइन नहीं है कि आप को आधार कार्ड बनवाना ही हैं।लेकिन बिना आधार कार्ड के आप का कोई भी Official कार्य नहीं हो सकता हैं। ऐसा सिस्टम/ नियम बना दिया गया हैं।
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक कराना क्यो जरूरी हैं ?
बैंक या कोई अन्य ऑफिस में ऐसा सिस्टम/ नियम बना दिया गया हैं। कि आधार के प्रामाणिकता के लिए आप का फिंगर लेते हैं या OTP लेते हैं जिससे इसकी Verification होता हैं। कही फिंगर का विकल्प होता है तो कही पर OTP का विकल्प और कही-कही तो फिंगर प्रिंट+OTP दोनों द्वारा होता है, फिंगर से तो आप Verification कर देते हैं लेकिन OTP से करने verification करने के लिए आप के आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक होना जरूरी होता है
जिससे आप के Registered Mobile पर OTP आयें। यदि आप के आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो इसके लिए आप को Aadhar Card Mein Mobile Number link कराना पड़ेगा। आगे हम बताने वाले हैं कि आप अपने Aadhar Card Mein Mobile Number link kaise kare. इससे पहले आप कुछ और बाते भी जन ले।
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होना कहाँ कहाँ जरूरत पड़ती हैं ?
बहुत से फॉर्म ऐसे होते हैं जो भरते समय Aadhar Card Mein Mobile Number link होना जरूरी होता हैं कुछ फॉर्म या स्कीम का नाम नीचे दिया गया हैं जहा पर बिना Aadhar OTP के फॉर्म भर ही नहीं सकते हैं जैसे –
- छात्रवृति फॉर्म कच्छा 10 के ऊपर
- ड्राइवरी लाइसेंस (DL)
- वाहन पंजीकरण
- जीवन प्रमाण पत्र बनवाने के लिए
- ITR file करते समय
- Demat Account खोलने के लिए
- ई-आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए
- Online Application से लोन लेने के लिए
- इत्यादि
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक कैसे करें | Aadhar Card Mein Mobile Number link kaise kare
आधार कार्ड बनवाते समय आप जो मोबाइल नंबर दिये रहते हैं वही मोबाइल नंबर आप के आधार कार्ड से लिंक रहता हैं। लेकिन यदि आप का मोबाइल गायब हो गया या फिर आप का नंबर किसी कारण बस बंद हो गया हैं तो इस कंडिशन में आप को अपने आधार कार्ड में दुबारा कोई नया मोबाइल नंबर लिंक कारण पड़ेगा इसके लिए आप स्वयं लिंक नहीं कर सकते हैं।
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए आप को अपने नजदीकी आधार केंद्र /आधार संसोधन केंद्र/आधार एनरोलमेंट केंद्र पर जाना होगा जहां पर आप के Biometric (फिंगर प्रिंट) द्वारा आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक करने का आवेदन भेज दिया जाएगा जो कि 2-30 दिनो में आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक हो जाता हैं।
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक कितने दिनो में हो जाता हैं ?
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होने में 2-30 दिन तक लग जाते हैं यह निर्भर करता हैं कि आप ने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक कहाँ से कराया हैं।
- यदि आप ने Aadhar Card Mein Mobile Number link सीएससी आधार संसोधन केंद्र (CSC Aadhar Demography Centre) पर कराया हैं तो लगभग 5-30 दिनो में Aadhar Card Mein Mobile Number link हो जाता हैं।
- यदि आप ने Aadhar Card Mein Mobile Number link सीएससी आधार एनरोलमेंट केंद्र ( CSC Enrollment Centre) पर कराते हैं तो यह 2-7 दिनो में आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक हो जाता हैं।
- यदि आप किसी अन्य Agency के आधार एनरोलमेंट केंद्र या आधार संसोधन केंद्र के माध्यम से Aadhar Card Mein Mobile Number link करवाते हैं तो 2-30 दिन लग जाता हैं। लेकिन अधिकतम आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक 2-5 दिनो मे हो जाता हैं।
हमारे आस-पास आधार केंद्र कहाँ हैं | Aadhar Centre Near By Me | नज़दीकी आधार कार्ड केंद्र-
भारत में आधार केंद्र /आधार संसोधन केंद्र/आधार एनरोलमेंट केंद्र आप के आस-पास मिला जाएगा । सीएससी आधार संसोधन केंद्र (CSC Aadhar Demography Centre) भारत में प्रत्येक जिले के गाव स्तर पर खोला गया हैं और सीएससी आधार एनरोलमेंट केंद्र ( CSC Enrollment Centre) भारत में लगभग सभी प्रदेशों के प्रत्येक जिला मुख्यालय पर खोला गया हैं। जिसका पता आप नीचे बताएं गए तरीके से प्राप्त कर सकेंगे।
नज़दीकी आधार कार्ड केंद्र (Aadhar Centre Near By Me)- जानने के लिए यहाँ क्लिक करें
Aadhar Card Mein Mobile Number link करने का कितना पैसा लगता हैं ?-
प्रत्येक आधार एनरोलमेंट केंद्र या आधार संसोधन केंद्र का चार्ज अलग-अलग होता हैं कही-काही फ्री होता हैं बिना कोई पैसा दिये।
- सीएससी आधार संसोधन केंद्र (CSC Aadhar Demography Centre) पर मोबाइल नंबर लिंक करने का Official चार्ज 50 रुपया है।
- सीएससी आधार एनरोलमेंट केंद्र (CSC Enrollment Centre) जो जिला मुखयालय पर होता हैं पर मोबाइल नंबर लिंक फ्री मैं होता है।
- सभी इंडिया पोस्ट आधार केंद्र पर Official फ्री होता हैं लेकिन वहाँ पर कुछ चार्ज करते है।
यह भी पढ़ें –
- आधार कार्ड गायब हो गया ! अब क्या करें ? दोबारा आधार कार्ड नंबर कैसे निकालें ?
- आधार कार्ड फिंगर प्रिंट (Biometric) से कैसे निकालें ?
- आधार कार्ड और पैन कार्ड से लोन कैसे लें 2022
इसी तरह का और जानकारी पाने के लिए हमे Follow करे-
Facebook Page से जुड़े | Click Here |
WhatsApp Group से जुड़े | Click Here |
Telegram Channel से जुड़े | Click Here |
Mobile Number को Aadhar Card से लिंक से संबन्धित FAQs
प्रश्न 1– आधार कार्ड मे मोबाइल नंबर लिंक कराने के लिए जिसका आधार है उसे आधार केंद्र जाना पड़ेगा ?
उत्तर – हाँ जिसका आधार कार्ड है उसे जाना पड़ेगा क्यो की उनका फिंगर लगता हैं।
प्रश्न 2- आधार कार्ड कितने नंबर का होता है ?
उत्तर- आधार कार्ड 12 अंको का एक विशिष्ट नंबर होता है।
प्रश्न 3 -क्या एक व्यक्ति का एक से अधिक आधार कार्ड हो सकता है ?
उत्तर- नहीं एक व्यक्ति का केवल एक ही आधार कार्ड हो सकता है।
प्रश्न 4- आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कितने बार अपडेट / बदलवा सकते हैं ?
उत्तर- आधार कार्ड में मोबाइल नंबर बदलवाने का कोई सीमा नहीं हैं आप जीतने बार चाहो उतने बार बदलवा सकते हैं।
दोस्तों, हमने इस पोस्ट के माध्यम से Aadhar Card Mein Mobile Number link kaise kare | आधार कार्ड मे मोबाइल नंबर लिंक कैसे करें के बारे में जानकारी साझा की। यदि आप को यह लेख अच्छा लगे तो इसे शेयर जरूर करें और इसी तरह के अन्य पोस्ट पढ़ने के लिए आप की अपनी ब्लॉग Hindimain.co.in को सब्सक्राइब करें और किसी सुझाव या जानकारी के लिए कॉमेंट करें।
1 thought on “Aadhar Card Mein Mobile Number link kaise kare | आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक कैसे करें 2022”