अग्निपथ योजना क्या हैं,सभी नियम,सैलरी,सेना में भर्ती सिर्फ 4 साल के लिए किया जाएगा,Registration

Agnipath Yojana 2022 | Agnipath Scheme Online Apply | Agnipath Registration 2022 | Agnipath Salary | Agnipath Notification | Agnipath News 2022 | Agneepath scheme apply 2022

Agnipath Recruitment Scheme : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना में युवाओं की भर्ती के लिए ‘अग्निपथ भर्ती योजना’ (Agnipath Recruitment Scheme) की घोषणा की है। इस योजना के तहत युवाओं को सेना में 4 साल के लिए भर्ती किया जाएगा। इसके साथ ही उन्हें नौकरी छोड़ते समय सेवा निधि पैकेज भी मिलेगा। इस योजना के तहत सेना में शामिल होने वाले युवाओं को अग्निवीर कहा जाएगा। सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडल समिति (सीसीएस) की बैठक में नई योजना को मंजूरी मिल जाने के थोड़ी देर बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मीडिया के समक्ष इसका ऐलान किया।

अग्निपथ योजना की घोषणा करते हुए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि इससे Employment Opportunities बढ़ेंगी. अग्निवीर सेवा के दौरान अर्जित Skill और Experience से उन्हें विभिन्न क्षेत्रों में Employment प्राप्त होंगे अग्निपथ योजना के अंतर्गत यह प्रयास किया जा रहा है,कि Indian Armed Forces का प्रोफाइल उतना ही यूथफुल हो,जितना विस्‍तृत देश की जनसंख्‍या का प्रोफाइल है।

अग्निपथ सिस्टम 2022 क्या हैं –

  • भारतीय सेना के तीनों अंगों में भर्ती के लिए ‘अग्निपथ’ नाम का नया सिस्‍टम, सेना में भर्ती होने के लिए देना पड़ेगा अग्निपथ परीक्षा 
  • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और तीनों सेना प्रमुखों की मौजूदगी में किया इस अग्निपथ योजन की शुरुआत।
  • सैनिकों को ‘अग्निवीर’ कहा जाएगा, सर्विस के बाद एकमुश्‍त रकम मिलेगी और भी मिलेगा अनेकों फायदा।
  • चार साल के लिए भर्ती किए जाएंगे युवा, फिर परफॉर्मेंस के आधार पर 25% को परमानेंट किए गाएँगे और चार साल सर्विस के बाद 75% सैनिकों को घर भेज दिया जाएगा।
  • भारत के नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार हैं।
  • भारत के वायु सेना अध्यक्ष एयर मार्शल संजीव कपूर हैं।
  • थल सेना प्रमुख ( New Army Chief) लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे हैं।

अग्निपथ योजना क्या हैं

 

अग्निपथ योजना योजना के महत्वपूर्ण बिन्दु | Agnipath Yojan Important Point –

 

  •  Short Term यानी 4 साल के लिए सेना में भर्ती किए जाएंगे युवक। 
  •  सेना में 4 साल तक सेवाएं देने वाले युवकों को अच्छे वेतन के साथ ही सेवा निधि पैकेज भी मिलेगा। 
  •  इस योजना के तहत 17 साल 6 महीने  से लेकर 23 साल के युवा भर्ती हो सकेंगे। 
  • गृह मंत्रालय ने CAPFs और असम राइफल्स में अग्निवीरों की भर्ती के लिए 10% सीटों को आरक्षित करने का भी ऐलान किया है।
  • अग्निवीरों को मिनिस्ट्री की नौकरियों में 10 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा।
  • अग्निपथ योजना में भर्ती होने वाले युवकों को 10 हफ्ते से लेकर 6 महीने तक की बेसिक ट्रेनिंग दी जाएगी। 
  • अग्निपथ योजना के तहत सेना में भर्ती होने के लिए युवकों को 10-12वीं क्लास पास करनी होगी। 
  • इस योजना के तहत भर्ती होने वाले युवकों को अग्निवीर कहा जाएगा। अगर कोई अग्निवीर सेवा के दौरान बलिदान होता है तो उसके परिजनों को सेवा निधि के साथ ही 1 करोड़ रुपए और बाकी नौकरी का वेतन भी मिलेगा। 
  • वहीं अगर सेवा के दौरान कोई अग्निवीर डिसेबल (दिव्यांग) हो जाता है तो उसे 44 लाख रुपए दिए जाएंगे। इसके साथ ही उसे बाकी नौकरी का वेतन भी मिलेगा। 
  • अग्निपथ योजना के तहत युवाओं को पहले साल 4.76 लाख का सालाना पैकेज मिलेगा। चौथी साल तक यह पैकेज 6.92 लाख हो जाएगा। इसके अलावा अन्य भत्ते भी मिलेंगे। यहाँ पैकेज मतलब 12 महीने का कुल वेतन 
  • चार साल की नौकरी के बाद युवाओं को 11.7 लाख रुपए की सेवा निधि दी जाएगी। इस सेवा निधि पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। 
  • आर्मी में पहले और दूसरे साल 40 हजार, तीसरे साल 45 हजार और चौथे साल 50 हजार भर्तियां होंगी। वहीं नेवी में पहले-दूसरे साल 3 हजार और तीसरे चौथे साल भी इतनी ही भर्तियां होंगी। एयरफोर्स में पहले साल 3500, दूसरे साल 4400 और तीसरे साल 5300 युवकों की भर्ती होगी।  
  • और विस्तृत नियम पढ़ें के लिए हमारे ब्लॉग को Facebook, WhatsApp, Telegram Channel पर फॉलो करें।
    Facebook Page से जुड़े  Click Here 
    WhatsApp Group से जुड़े Click Here
    Telegram Channel से जुड़े  Click Here

अग्निपथ योजना में चयन कैसे किया जाएगा – 

 

  • आवेदको को आयु सीमा 17 साल 6 महीने से लेकर 23 साल के बीच होना चाहिए। अब इसमे कुछ बदलाव किया गया हैं
  • उम्मीदवारों का नामांकन सेवा अधिनियम के तहत 4 साल के सेवाकाल के लिए होगा।
  • चयन प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं होगा जैसे पहले था वैसे ही होगा।
  • मेरिट और 4 साल के सेवाकाल के दौरान किए गए पदर्शन के आधार पर केंद्रीयकृत और पारदर्शी मूल्यांकन होगा फिर रेगुलर कैडर आवेदन कर सकते हैं।
  • 100% उम्मीदवार वलांटियर के तौर पर रेगुलर कैडर के लिए आवेदन कर सकते हैं।

अग्निपथ योजना में अग्निवीरों को कितना वेतन मिलेगा | Salary Of AgniVeer | अग्निवीरों का सैलरी स्‍ट्रक्‍चर

  • इस योजन में चयनित लाभार्थियो को पहले साल 30,000 प्रति माह वेतन दिया जाएगा  EPF/PPF की सुविधा के साथ अग्निवीर पहले साल 4.76 लाख रुपये पाएंगे।
  • चौथे साल तक चौथे साल तक वेतन 40 हजार रुपये यानी सालाना 6.92 लाख रुपये पाएंगे।
  •  जोखिम,राशन,वर्दी,यात्रा भत्ता निशुल्क मिलेगा 
  • सेवा के दौरान डिसेबल होने पर नॉन-सर्विस पीरियड का फुल पे और इंट्रेस्‍ट भी मिलेगा. ‘सेवा निधि’ को आयकर से छूट दी जाएगी. अग्निवीर ग्रेच्युटी और पेंशन संबंधी लाभों के हकदार नहीं होंगे. अग्निवीरों को भारतीय सशस्त्र बलों में उनकी अवधि के लिए 48 लाख रुपये का गैर-अंशदायी जीवन बीमा कवर प्रदान किया जाएगा।

अग्निवीरों का सैलरी स्‍ट्रक्‍चर

4 साल के देश सेवा के बाद सर्टिफिकेट दिया जाएगा – 

 

राष्ट्र की सेवा की इस अवधि के दौरान, अग्निवीरों को विभिन्न सैन्य कौशल और अनुभव, अनुशासन, शारीरिक फिटनेस, नेतृत्व गुण, साहस और देशप्रेम की ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी. चार साल के इस कार्यकाल के बाद, अग्निवीरों को नागरिक समाज में शामिल किया जाएगा जहां वे राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में योगदान दे सकते।प्रत्येक अग्निवीर द्वारा प्राप्त कौशल को उसके यूनीक बायोडाटा का हिस्सा बनने के लिए एक प्रमाण पत्र दिया जाएगा।

चार साल के बाद भारत के अग्निवीरों का क्‍या होगा ? 

चार साल के बाद, अग्निवीर रेगुलर कैडर के लिए अप्‍लाई कर सकते हैं। सेना एक बैच के अधिकतम 25% अग्निवीरों को  उनके परफॉर्मेंस के अनुसार परमानेंट सर्विस  देगी। अगर अग्निवीर एयरफोर्स या नेवी जॉइन करने का फैसला करते हैं तो उन्‍हें खास ट्रेनिंग दी जाएगी।

अग्निपथ योजना ऑनलाइन अप्लाई 2022 –

 

अग्निपथ भर्ती योजना मे ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए अभी तक कोई अधिकारीक घोषणा नहीं हुयी हैं। लेकिन रक्षा मंत्री राजनाथ सिह ने अपने प्रेस कोन्फ़्रेंस में कहा की 2023 अग्निपथ भर्ती का प्रथम बैच आएगा और  जैसे ही कोई अधिकारीक घोषणा होती है या ऑनलाइन फॉर्म रजिस्ट्रेशन करने का कोई डेट आता है हम आप को तुरंत सूचित करेंगे तब आप हम को Social Media प्लैटफ़ार्म पर फॉलो करें।

Facebook Page से जुड़े  Click Here 
WhatsApp Group से जुड़े Click Here
Telegram Channel से जुड़े  Click Here

अग्निपथ योजना  के तहत अग्निवीर की कितनी भर्तियां होंगी ? 

 

  • ले. जनरल अनिल पुरी ने बताया कि अग्निवीरों की पहली रैली 90 दिन के भीतर शुरू हो जाएगी। पहला बैच 2023 में आएगा।
फोर्स पहले-दूसरे साल तीसरे साल चौथे साल
भारतीय थलसेना 40,000 45,000 50,000
भारतीय वायुसेना 3,500 4,400 5,300
भारतीय नौसेना 3,000 3,000 3,000

अग्निपथ: नई भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी हर जानकारी पाने के लिए हमे Follow करें।

यह भी पढ़ें-

 

  Frequently Asked Question (FAQs)

 

1-अग्निवीरों को किसी तरह की पेंशन मिलेगी ? 

नहीं। मगर ‘सेवा निधि’ का फायदा जरूर मिलेगा। हालांकि इस फंड के लिए अग्निवीरों की मासिक सैलरी का 30% काटा जाएगा। इतनी ही रकम सरकार जमा     करेगी। चार साल की सर्विस के बाद ‘सेवा निधि’ में जमा रकम ब्‍याज सहित मिल जाएगी जो करीब 11.71 लाख रुपये होगी।

2- अगर सर्विस के दौरान किसी अग्निवीर को वीरगति को प्राप्‍त हुए तो क्या होगा ?

सभी अग्निवीरों का 48 लाख रुपये का नॉन-प्रीमियम इंश्‍योरेंस कवर होगा। ड्यूटी के दौरान मृत्‍यु होने पर 44 लाख रुपये की अतिरिक्‍त अनुग्रह राशि मिलेगी। इसके अलावा, परिवार को सेवा निधि सहित चार सालों तक सेवा न किए गए हिस्‍से का भी भारत सरकार द्वारा भुगतान किया जाएगा।

3- अगर सर्विस के दौरान किसी अग्निवीर अगर दिव्‍यांग हुए तो ?
       जितने प्रतिशत अक्षमता होगी, उसके आधार पर मुआवजा दिया जाएगा जैसे-

  • 100% अक्षमता पर 44 लाख रुपये
  • 75% अक्षमता पर 25 लाख रुपये
  • 50% अक्षमता पर 15 लाख रुपये दिए जाएंगे

4- अग्निपथ योजना में महिलाओं की भर्ती होगी।
     सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने कहा कि अग्निपथ योजना का उद्देश्य सशस्त्र बलों में भर्ती में आमूल-चूल परिवर्तन लाना है। वहीं नौसेना प्रमुख एडमिरल आर. हरि कुमार ने जानकारी दी कि अग्निपथ योजना के तहत महिलाओं को भी सशस्त्र सेनाओं में शामिल किया जाएगा।

5- अग्निवीरों की ट्रेनिंग कैसे होगी ? कितने दिन चलेगी?
   नई प्रक्रिया में, अग्निवीरों को बेहद टेक्निकल माहौल में ट्रेन किया जाएगा। यह ट्रेनिंग 10 सप्‍ताह से लेकर अधिकतम छह महीने चलेगी।

6- सेना में भर्ती की योग्‍यता क्‍या होगी ?
   मेरिट आधारित भर्ती होगी। आयु साढ़े 17 साल से 21 साल के बीच होनी चाहिए। बाकी योग्‍यता शर्तें वही रहेंगी जो अभी हैं।

दोस्तो मैंने इस पोस्ट के माध्यम से अग्निपथ योजना क्या हैं,सभी नियम,सैलरी,सेना में भर्ती सिर्फ 4 साल के लिए किया जाएगा” के बारे  जानकारी दी यदि आप को यह लेख अच्छा लगे तो इसे शेयर जरूर करे और इसी तरह के अन्य पोस्ट पड़ने के लिए आप की अपनी ब्लॉग Hindimain.co.in को सब्सक्राइब करे। और अपना सुझाव अवश्य दे।

अपना प्रश्न पूछें या सलाह दें

%d