Agnipath Yojana Notification Download 2022,Agniveer Bharti, Agnipath Yojana online Form. Agniveer Online Form, Agnipath Eligibility Qualification, Agnipath Salary Package, अग्निपथ योजना की शुरुयता कब से होगी ?
अग्निपथ भर्ती योजना 2022 :अग्निपथ योजना के विरोध के बीच भारतीय सेना ने जरूरी नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. भर्ती के लिए जारी इस नोटिफिकेशन के मुताबिक, जुलाई में रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा. भारतीय सेना के नोटिफिकेशन के मुताबिक, 8वीं और 10वीं पास युवा भी इसमें अप्लाई कर सकते हैं. बताया गया है कि अग्निपथ योजना के तहत चार साल के लिए भर्ती किया जाएगा. इनको किसी तरह की पेंशन या ग्रेजुएटी नहीं मिलेगी. इसके अलावा सैनिकों को मिलने वाली कैंटीन की सुविधा भी अग्निवीरों को नहीं मिलेगी. इस अधिसूचना में सैलरी से लेकर सुविधा और बीमा तक जिक्र है-
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की थी घोषणा-
सेना में युवाओं की भर्ती के लिए ‘अग्निपथ भर्ती योजना’ (Agnipath Recruitment Scheme) की घोषणा की है। इस योजना के तहत युवाओं को सेना में 4 साल के लिए भर्ती किया जाएगा। इसके साथ ही उन्हें नौकरी छोड़ते समय सेवा निधि पैकेज भी मिलेगा। इस योजना के तहत सेना में शामिल होने वाले युवाओं को अग्निवीर कहा जाएगा। सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडल समिति (सीसीएस) की बैठक में नई योजना को मंजूरी मिल जाने के थोड़ी देर बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मीडिया के समक्ष इसका ऐलान किया।
इस योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के युवाओं को 4 वर्ष के लिए सेना में भर्ती करना है। जिससे कि उन सभी देश के युवाओं का सपना पूरा हो सके जो सेना में भाग लेना चाहते हैं। इसके अलावा इस योजना के संचालन से देश की सुरक्षा को मजबूत बनाया जा सकेगा। अग्निपथ योजना के अंतर्गत 4 वर्षों के लिए युवाओं की नियुक्ति की जाएगी जिसमें उनको सेना की High Skill Training प्रदान की जाएगी। इस Training के माध्यम से वह प्रशिक्षित एवं अनुशासित बन सकेंगे। यह योजना देश की बेरोजगारी दर को घटाने में भी कारगर साबित होगी। इसके अलावा देश के नागरिक इस योजना के संचालन से सशक्त एवं आत्मनिर्भर बन सकेंगे। इस योजना के संचालन से जवानों की औसतन उम्र घटकर 26 साल की हो जाएगी। इसके अलावा इन सभी युवाओं में से 25% नौजवानों को सेवा में रख भी लिया जाएगा।
अग्निपथ योजना के लाभ तथा विशेषताएं | Feature Of Agnipath Yojana | Benefit Of Agnipath 2022-
- Short Term यानी 4 साल के लिए सेना में भर्ती किए जाएंगे युवक।
- अग्निवीरों को देना होगा हलफनामा।
- सेना में 4 साल तक सेवाएं देने वाले युवकों को अच्छे वेतन के साथ ही सेवा निधि पैकेज भी मिलेगा।
- इस योजना के तहत 17 साल 6 महीने से लेकर 23 साल के युवा भर्ती हो सकेंगे।
- गृह मंत्रालय ने CAPFs और असम राइफल्स में अग्निवीरों की भर्ती के लिए 10% सीटों को आरक्षित करने का भी ऐलान किया है।
- अग्निवीरों को मिनिस्ट्री की नौकरियों में 10 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा।
- अग्निपथ योजना में भर्ती होने वाले युवकों को 10 हफ्ते से लेकर 6 महीने तक की बेसिक ट्रेनिंग दी जाएगी।
- अग्निपथ योजना के तहत सेना में भर्ती होने के लिए युवकों को 10-12वीं क्लास पास करनी होगी।
- इस योजना के तहत भर्ती होने वाले युवकों को अग्निवीर कहा जाएगा। अगर कोई अग्निवीर सेवा के दौरान बलिदान होता है तो उसके परिजनों को सेवा निधि के साथ ही 1 करोड़ रुपए और बाकी नौकरी का वेतन भी मिलेगा।
- वहीं अगर सेवा के दौरान कोई अग्निवीर डिसेबल (दिव्यांग) हो जाता है तो उसे 44 लाख रुपए दिए जाएंगे। इसके साथ ही उसे बाकी नौकरी का वेतन भी मिलेगा।
- अग्निपथ योजना के तहत युवाओं को पहले साल 4.76 लाख का सालाना पैकेज मिलेगा। चौथी साल तक यह पैकेज 6.92 लाख हो जाएगा। इसके अलावा अन्य भत्ते भी मिलेंगे। यहाँ पैकेज मतलब 12 महीने का कुल वेतन
- 4 वर्षों में अग्निवीर कुल 10.4 लाख की निधि जमा करेंगे जो ब्याज लगाकर 11.71 लाख हो जाएगी. यह निधि आयकर मुक्त होगी जो अग्निवीरों की 4 साल की सर्विस के बाद अग्निवीरों को दिया जाएगा
- आर्मी में पहले और दूसरे साल 40 हजार, तीसरे साल 45 हजार और चौथे साल 50 हजार भर्तियां होंगी। वहीं नेवी में पहले-दूसरे साल 3 हजार और तीसरे चौथे साल भी इतनी ही भर्तियां होंगी। एयरफोर्स में पहले साल 3500, दूसरे साल 4400 और तीसरे साल 5300 युवकों की भर्ती होगी।
- और विस्तृत नियम पढ़ें के लिए हमारे ब्लॉग को Facebook, WhatsApp, Telegram Channel पर फॉलो करें।
Facebook Page से जुड़े Click Here WhatsApp Group से जुड़े Click Here Telegram Channel से जुड़े Click Here
इस योजना में अग्निवीरों का वेतन | अग्नीपथ योजना के अंतर्गत शामिल पैकेज में अन्य लाभ
- इस योजन में चयनित लाभार्थियो को पहले साल 30,000 प्रति माह वेतन दिया जाएगा अग्निवीरों को पहले वर्ष में प्रतिमाह 30,000 रुपए आवेदन प्रदान किया जाएगा। जिसमें 30% यानी कि ₹9000 PF की कटौती होगी और सरकार द्वारा भी इतनी ही राशि का PF अंशदान प्रदान किया जाएगा। जिसके पश्चात प्रति माह ₹21000 की वेतन प्रदान की जाएगी।
- सरकार द्वारा साल में 10% वृद्धि वेतन में की जाएगी जिससे चौथे साल में प्रतिमाह ₹40000 की वेतन अग्निवीर को प्रदान की जाएगी
- जोखिम,राशन,वर्दी,यात्रा भत्ता निशुल्क मिलेगा
- सेवा के दौरान डिसेबल होने पर नॉन-सर्विस पीरियड का फुल पे और इंट्रेस्ट भी मिलेगा. ‘सेवा निधि’ को आयकर से छूट दी जाएगी. अग्निवीर ग्रेच्युटी और पेंशन संबंधी लाभों के हकदार नहीं होंगे. अग्निवीरों को भारतीय सशस्त्र बलों में उनकी अवधि के लिए 48 लाख रुपये का गैर-अंशदायी जीवन बीमा कवर प्रदान किया जाएगा।
अग्निपथ योजना के अंतर्गत भारतीय सेना में होने वाली भर्तियां-
सेना | पहले से दूसरे साल | तीसरे साल | चौथे साल |
भारतीय थल सेना | 40000 | 45000 | 50,000 |
भारतीय वायु सेना | 3500 | 4400 | 5300 |
भारतीय जल सेना | 3000 | 3000 | 3000 |
Agnipath Yojana 2022 Notification Download –
अग्निपथ स्कीम के तहत 4 वर्षों की सेना भर्ती के तहत अग्निवीर रिक्रूटमेंट रैली का पहला नोटिफिकेशन आज जारी कर दिया गया है. भारतीय सेना में नई व्यवस्था के तहत सेवाएं देने के इच्छुक युवा आवेदन करने से पहले चयन और भर्ती की पूरी जानकारी जरूर चेक कर ले।
योजना का नाम | अग्निपथ योजना ( Agneepath Yojana ) |
पद का नाम | अग्निवीर (Agniveer) |
उद्देश्य | युवाओं को सेना में भर्ती करना |
योग्यता | 8वी,10वी,12वी पास |
ऑनलाइन आवेदन | जुलाई 2023 से |
नोटिफ़िकेशन (Notification) | Click Here |
आधिकारिक वेबसाइट | Click Here |
Telegram Channel से जुड़े | Click Here |
अग्निवीर जनरल ड्यूटी: जनरल ड्यूटी पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को कक्षा 10वीं में न्यूनतम 45 प्रतिशत नंबरों के साथ पास होना जरूरी है. आयुसीमा 17.5 से 23 वर्ष होना चाहिए।
अग्निवीर टेक्निकल (एविएशन/एम्यूनेशन): टेक्निकल एविएशन और एम्यूनेशन पदों के लिए उम्मीदवारों को फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथ्स और इंग्लिश सब्जेक्ट में न्यूनतम 50 प्रतिशत नंबरों के साथ 12वीं पास होना जरूरी है. आयु 17.5 वर्ष से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
अग्निवीर क्लर्क/ स्टोरकीपर टेक्निकल: क्लर्क/ स्टोरकीपर पदों के लिए उम्मीदवारों को किसी भी स्ट्रीम से न्यूनतम 60 प्रतिशत नंबरों के साथ 12वीं पास होना चाहिए।अंग्रेजी तथा मैथ्स/अकाउंट्स/बुक-कीपिंग में 50 प्रतिशत नंबर होने जरूरी हैं. आयु कम से कम 17.5 वर्ष और अधिक से अधिक 23 वर्ष होनी चाहिए.
अग्निवीर ट्रेड्समैन 10वीं पास: सभी विषयों में न्यूनतम 33 प्रतिशत नंबरों के साथ 10वीं पास होना अनिवार्य है.
अग्निवीर ट्रेड्समैन 8वीं पास: सभी विषयों में न्यूनतम 33 प्रतिशत नंबरों के साथ 8वीं पास होना अनिवार्य है.
चार साल के बाद भारत के अग्निवीरों का क्या होगा ?
चार साल के बाद, अग्निवीर रेगुलर कैडर के लिए अप्लाई कर सकते हैं। सेना एक बैच के अधिकतम 25% अग्निवीरों को उनके परफॉर्मेंस के अनुसार परमानेंट सर्विस देगी। अगर अग्निवीर एयरफोर्स या नेवी जॉइन करने का फैसला करते हैं तो उन्हें खास ट्रेनिंग दी जाएगी। और बाकी बचे 75% अग्निवीरों को विशेष आरक्षण और सुबिधा के आधार पर रिटायर किया जाएगा।8वीं पास उम्मीदवार भी अग्निवीर ट्रेड्समैन पदों के तहत भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे. जारी नोटिफिकेशन में जानकारी दी गई है कि ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जुलाई से शुरू होगी।
अग्निपथ योजना में अग्निवीरों को क्या-क्या सुबिधा मिलेगी-
- सभी अग्निवीरों का 48 लाख रुपये का नॉन-प्रीमियम इंश्योरेंस कवर होगा। ड्यूटी के दौरान मृत्यु होने पर 44 लाख रुपये की अतिरिक्त अनुग्रह राशि मिलेगी। इसके अलावा, परिवार को सेवा निधि सहित चार सालों तक सेवा न किए गए हिस्से का भी भारत सरकार द्वारा भुगतान किया जाएगा।-
- अगर सर्विस के दौरान किसी अग्निवीर अगर दिव्यांग हुए तो –
-
-
- 100% अक्षमता पर 44 लाख रुपये
- 75% अक्षमता पर 25 लाख रुपये
- 50% अक्षमता पर 15 लाख रुपये का मुआवजा दिए जाएंगे।
-
-
- नई प्रक्रिया में,अग्निवीरों को बेहद टेक्निकल माहौल में ट्रेन किया जाएगा। यह ट्रेनिंग 10 सप्ताह से लेकर अधिकतम छह महीने चलेगी।
यह भी पढ़ें –
- FPO क्या है,रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 2022,Online Apply,कार्य क्षेत्र और लाभ
- E Shram Card Loan 2022,अब सभी श्रमिकों को मिलेगा 1 लाख लोन, Registration
- ई-श्रम कार्ड के लिए केवाईसी कैसे करें? {new update 2022}
- अग्निपथ योजना क्या हैं,सभी नियम,सैलरी,सेना में भर्ती सिर्फ 4 साल के लिए किया जाएगा
- सुमंगला संवृद्धि योजना 2022 क्या है और कैसे आवेदन करे ?
दोस्तो हमने इस पोस्ट के माध्यम से एक बेहतर आर्टिक्ल लिखने का प्रयास किया है यदि आप को यह लेख अच्छा लगे तो इसे शेयर जरूर करे और इसी तरह के अन्य पोस्ट पड़ने के लिए आप की अपनी ब्लॉग Hindimain.co.in को सब्सक्राइब करे अपना सुझाव अवश्य दें।