भारत की सबसे महंगी फिल्म कौन सी है ? भारत की टॉप 10 सबसे महंगी फिल्मों की सूची 2023

Most Expensive Movie of India : फिल्मों के प्रति लोगों की बढ़ती रुचि और समझ के चलते, आज कल भारत के तमाम फिल्म उद्योग अपनी फिल्मों में जान डालने के लिए नए-नए प्रयोग कर रहे हैं। इसके लिए वे अपनी मूवीज़ में VFX, कास्टिंग, स्टोरी लोकेशन, आदि चीजों पर बहुत ही ज़ोर शोर से काम कर रहे हैं जिस कारण उनका बजट भी काफी हाई चला जाता है। अब बात अगर फिल्मों पर होने वाले खर्च की हो रही है तो भारत की सबसे महंगी फिल्म कौन सी है ? यह सवाल आपके मन में जरूर होगा, जिसका जवाब हम इस लेख में बताने जा रहे हैं..

भारत की सबसे महंगी फिल्म कौन सी है (Most Expensive Movie of India) ?

Bharat Mein Sabse Menhagi Film की बात करें तो इसमें कल्कि 2898 ई. (Kalki 2898 AD) फिल्म का नाम सबसे ऊपर आ रहा है। हालांकि यह फिल्म अभी रिलीज़ नहीं हुई है लेकिन इस पर काफी मोटा बजट इस्तेमाल हो रहा है, क्यूंकि यह फिल्म विज्ञान कथा को पौराणिक कथा से जोड़ती हुई दिखाई देगी, जिसमें तकनीकि जैसे VFX, CGI आदि से जुड़ी चीजों पर काम बढ़ गया है।

कल्कि फिल्म के बारे में (About Kalki 2898 AD)

फिल्म कल्कि 2898 ई. एक आगामी भारतीय महाकाव्य विज्ञान कथा फिल्म है, जो नाग अश्विन द्वारा लिखित व निर्देशित और वैजयंती मूवीज (Vyjayanthi Movies) के तहत सी. असवानी दत्त द्वरा निर्मित किया गया है। इसकी घोषणा फरवरी 2020 में वैजयंती मूवीज की 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर की गई थी, हालाँकि उस समय COVID-19 महामारी के कारण फिल्म के प्रॉडक्शन में एक साल की देरी हो गई। फिल्म के जुड़े कलाकार हिन्दी व तेलुगू सिनेमा से जुड़े हैं इसलिए इसकी शूटिंग दोनों भाषाओं में हुई है और इसे तेलुगु हिंदी के अलावा तमिल, मलयालम, कन्नड़ और अंग्रेजी भाषाओं में भी रिलीज करने की योजना है।

बड़े-बड़े सितारों के हैं नाम (Kalki 2898 AD Cast)

यदि Kalki 2898 AD में शामिल कलाकारों की बात करें तो इसमें मेगास्टार अमिताभ बच्चन और कमल हासन नजर आने वाले हैं। वहीं लीड रोल में तेलुगू सुपरस्टार प्रभास और बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण दिखेंगी। इनके अलावा दिशा पटानी, पासुपाथी, शाश्वत चटर्जी जैसे अन्य कलाकार भी दिखेंगे।

फिल्म का बजट (Kalki 2898 AD Movie Budget)

कल्कि 2898 AD ₹600 करोड़ (US$75 मिलियन) के बजट पर बनी है, जो इसे अब तक की सबसे महंगी भारतीय फिल्म बनाती है। मौजदा समय की बात करें तो RRR, आदिपुरुष जैसी फिल्मों देश की सबसे बड़ी बजट वाली फिल्में हैं।

कब होगी रिलीज़ (Kalki 2898 AD Movie Release Date)

कल्कि 2898 एडी 12 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। एक रिपोर्ट के अनुसार, शुरुआत में इसे 2022 में रिलीज़ करने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन COVID-19 महामारी और उत्पादन कार्यों के कारण इसमें देरी हुई।

भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म (Top 5)

भारत की टॉप 10 सबसे महंगी फिल्मों की सूची (List of Top 10 Most Expensive Indian Movies)

Sr. No.फिल्म (Movie)वर्ष में रिलीज़ और मुख्य भाषालागत (budget)
1.कल्कि 2898 एडी (Kalki 2898 AD)तेलुगू और हिन्दी, 2024 (upcoming)600 करोड़ रुपए
2.आरआरआर (RRR)तेलुगू, 2022550 करोड़ रुपए
3.आदिपुरुष (Adipurush)हिन्दी और तेलुगू, 2023500 – 700 करोड़ रुपए
4.रोबोट 2 (2.0)तमिल, 2018400 – 600 करोड़ रुपए
5.ब्रह्मास्त्र – शिवा (Brahmastra Part One – Shiva)हिन्दी, 2022375 – 400 करोड़ रुपए
6.साहो (Saaho)तेलुगू और हिन्दी, 2019350 करोड़ रुपए
7.राधे श्याम (Radhe Shyam)तेलुगू और हिन्दी, 2022300 – 350 करोड़ रुपए
8.कंगुवा (Kanguva)तमिल, 2024 (upcoming)300 – 350 करोड़ रुपए
9.जवान (Jawan)हिन्दी, 2023300 करोड़ रुपए
10.बाहुबली 2 (Baahubali 2 : The Conclusion)तेलुगू और तमिल, 2017250 करोड़ रुपए
🔥 WhatsApp Group से जुड़ें Click Here
🔥 Telegram Channel से जुड़ेंClick Here

अपना प्रश्न पूछें या सलाह दें

%d bloggers like this: