एक फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए क्या जरूरी होता है ? film director kaise ban sakte hain, फिल्म डायरेक्टर कैसे बन सकते है या Movie Director Kaise Bane, फिल्म निर्देशक कैसे बनें ? फिल्म डायरेक्टर किसे कहते हैं, उसके लिए कोर्स, फीस, सैलरी कितनी होती है ? how to become a film director all knowledge in hindi..
देश हो या दुनिया, युवा वर्ग के लिए सबसे बड़ी प्राथमिकता उनका करियर होता है जिसके लिए वे अपने हिसाब से रास्ते चुनते हैं। लड़के हो या लड़कियाँ, हर किसी के अपने-अपने सपने होते हैं कई लोग डॉक्टर बनना चाहते हैं, तो कई इंजीनियर; कई वकील बनना चाहते हैं तो कई खुद का बिजनेस करना चाहते हैं और ऐसे ही अनगिनत रास्ते हैं। वहीं अगर बात फिल्म इंडस्ट्री में करियर बनाने की हो तो यहाँ आपके पास ढेर सारे रास्ते मौजूद होते हैं जिसमें एक्टिंग से लेकर फिल्म निर्माण तक के विकल्प शामिल हैं। वैसे तो सिनेमा की दुनिया में ज़्यादातर लोगों को एक्टर या एक्ट्रेस सपना लिए जाते हुए देखा जा सकता है। लेकिन, करियर बनाने के लिए एक फिल्म डायरेक्टर बनने का रास्ता चुनना भी काफी रोचक होता है।
फिल्म डायरेक्टर कैसे बन सकते है | 2023 mein Director Kaise Bane
किसी व्यक्ति के लिए फिल्म निर्देशक (Film Director) बनना, बड़ा ही रोचक कदम होता है। जिस तरह से किसी खूबसूरत इमारत को देखकर उसे बनाने वाले का बखान किया जाता है ठीक उसी प्रकार एक अच्छी फिल्म के लिए सबसे पहला श्रेय उसके डायरेक्टर को जाता है। जहाँ कई फिल्में उसके बड़े स्टार के नाते हिट जाती हैं तो वहीं कुछ ऐसी भी फिल्में होती हैं जो उसके निर्देशक के दम पर हिट जाती हैं। बॉलीवुड के राजकुमार हिरानी, संजय लीला भंसाली; हॉलीवुड के जेम्स कैमरन और साउथ इंडियन फिल्मों में एस एस राजमौली कुछ ऐसे निर्देशकों के उदाहरण हैं जिनके नाम पर ही जनता फिल्में देखने चली जाती है।
यदि आप भी एक फिल्म निर्देशक बनना चाहते/ चाहती हैं और आपके मन में फिल्म डायरेक्टर कैसे बन सकते है ? का सवाल है तो हम इस लेख के माध्यम से आपको एक मूवी डायरेक्टर या फिल्म निर्देशक से जुड़े सभी सवालों के उत्तर देंगे। जिसमें उसके कोर्स, लगने वाली फीस, संबन्धित संस्थान, फिल्मों का चयन व निर्देशन और मिलने वाली सैलरी जैसे मुख्य बिन्दुओं पर चर्चा करेंगे। एक फिल्म निर्देशक बनने के उद्देश्य से यह जानकारी आपके लिए हेल्पफुल हो सकती है, अतः इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।
फिल्म डायरेक्टर किसे कहते हैं (What is a film director)
Film Director जिसे हिंदी में फिल्म निर्देशक कहा जाता है। यह एक ऐसा व्यक्ति होता है, जिसका मुख्य कार्य किसी फिल्म या टीवी शो का संचालन और निर्देशन करना है। इसमें उसके कुछ डिसिज़न भी शामिल होते हैं जैसे फिल्म की शूटिंग किस जगह होगी, फिल्म की कहानी के हिसाब से किस अभिनेता या अभिनेत्री को लेना है, फिल्म का प्लॉट कैसा होगा, तकनीकी सुविधाओं का चयन आदि। आसान भाषा में कहें तो सभी तकनीकी सुविधाओं और कलाकारों के साथ मिलाकर जो व्यक्ति एक फिल्म का निर्माण करता है उसी व्यक्ति को फिल्म निर्देशक या मूवी डायरेक्टर या फिल्म डायरेक्टर कहा जाता है। कोई भी फिल्म बिना डायरेक्टर के नहीं बनाई जा सकती।
एक फिल्म डायरेक्टर का क्या काम होता है ?
किसी भी फिल्म के बनाने में सबसे बड़ा रोल एक फिल्म डायरेक्टर का ही होता है, इसलिए उसे हर तरह की चीजों को निर्धारण करना होता है। ऐसे में उसे कई चीजों पर ध्यान देने की आवश्यकता होती है और यही फिल्म डायरेक्टर काम होता है जैसे,
- फिल्म में कहानी और स्क्रिप्ट के हिसाब से एक्टर और एक्ट्रेस को चुनना।
- शूटिंग का लोकेशन और जरूरी चीजों का निर्धारण करना।
- फिल्म में शामिल डायलॉग को कब और किस तरह बोलना है यह तय करना।
- फिल्म बनाने के लिए जिस भी तकनीक की आवश्यकता हो उस तकनीकी सुविधाओं का चयन करना।
- फिल्म की शूटिंग शुरू होने से लेकर खत्म होने तक, एडिटिंग से लेकर फिल्म के रीलिज होने तक की पूरी ज़िम्मेदारी।
दोस्तों यह थी जानकारी, एक फिल्म डायरेक्टर और उसके काम के बारे में। अब बात आती है फिल्म डायरेक्टर कैसे बन सकते है ? चलिए इसे जानते हैं..
दुनिया की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्में
फिल्म डायरेक्टर कैसे बनते हैं (Film Director Kaise Bane)
जिस तरह से किसी अन्य क्षेत्र में संघर्ष और कड़ी मेहनत की जरूरत होती है ठीक उसी प्रकार फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए भी अटूट मेहनत और संघर्ष लगता है। हालांकि इसमें अनुभव और रचनात्मक गुण (Creativity) जैसी दो और अहम चीजें जुड़ जाती हैं। इन सभी के मेल से आप अपने फिल्म डायरेक्टर बनने के सपने को पूरा कर सकते/ सकती हैं। सवाल जब फिल्म डायरेक्टर कैसे बन सकते है ? का हो तब इसके दो तरीके हैं,
(i) फिल्म डायरेक्टर कैसे बन सकते है – पहला तरीका
- सबसे पहले आप अपनी मूलभूत शिक्षा प्राप्त करें यानि किसी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से 12वीं की शिक्षा ग्रहण करें (जोकि लगभग हर किसी के पास होता ही है)।
- इसके बाद किसी फिल्म निर्माण कॉलेज (Film Institute) से फिल्म डायरेक्शन का कोर्स करें।
- चूंकि आप तुरंत ही डायरेक्टर नहीं बन सकते/ सकतीं, जब तक कि आपके पास अनुभव और प्रॉपर नॉलेज न हो इसलिए कोर्स पूरा करने के बाद किसी फिल्म या टीवी प्रोडक्शन हाउस में असिस्टेंट डायरेक्टर की जॉब के लिए अप्लाई करें।
- आपकी जॉब पक्की होने के बाद वहाँ पर आपको Film Director Assistant के रूप में काम करना होगा। इसलिए उस पद पर रहते हुए सभी तकनीकी बातों को ध्यान से सीखें।
- इस तरह आपको एक फिल्म निर्देशक की बारीकियों का ज्ञान मिलेगा और उसके कार्यों का अनुभव भी होगा जिसके बाद आप अपनी फिल्म को डायरेक्ट कर पाएंगे/ पाएँगी।
(ii) फिल्म डायरेक्टर कैसे बन सकते हैं – दूसरा तरीका
चूंकि film direction course में काफी पैसे लगते हैं, ऐसे में हो सकता है आपके पास उतना धन न हो जितना कोर्स पूरा करने लिए जरूरी हो। अब आपके मन में यह सवाल उठ सकता है कि फिल्म डायरेक्टर कैसे बन सकते है ? तो इसका जवाब भी हाँ होगा, क्यूंकि जरूरी नहीं कि आप डायरेक्शन का कोर्स करें तभी एक निर्देशक बनेंगे। हालांकि इसमें भी कुछ चीजों का ध्यान देने की आवश्यकता होगी।
- सबसे पहले आपके पास मूलभूत शैक्षिक योग्यता (10+2) होनी ही चाहिए।
- 12वीं कक्षा के बाद graduation यानि स्नातक की पढ़ाई भी करें (विषय कोई भी हो सकता है), यदि ऐसी डिग्री आपके पास पहले से है तो अच्छी बात होगी।
- स्नातक करने के बाद आप किसी फिल्म इंडस्ट्री में movie या TV Serial के असिस्टेंट के रूप में अपना करियर शुरू कर सकते/ सकती हैं।
- फिल्म के सभी डायरेक्टर्स को शुरुआत में assistant के रूप में ही काम करना पड़ता है इसलिए आपको भी इस पद के लिए कार्य करने की आवश्यकता पड़ेगी। इससे आप एक निर्देशक के कार्यों उनकी बारीकियों को समझ पाएंगे और अनुभव भी मिलेगा।
- जब आप एक असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में मझ जाएं तब अपनी फिल्म या सीरियल के लिए निर्देशन का काम शुरू कर सकते हैं, जिसके लिए आप छोटे प्रोजेक्ट्स जैसे किसी शॉर्ट फिल्म, प्ले (नाटक) या फिर ऐड को निर्देशित करने के लिए जा सकते/ सकती हैं। आपका यही अनुभव एक बड़े डायरेक्टर बनने की ओर लेकर जाएगा।
दोस्तों, यदि आपकी इच्छा एक डायरेक्टर बनने की है तो इन दो तरीकों से जा सकते हैं। पहले तरीके में तो काफी चीज़ें हैं जो आपको निर्देशन में सिखाई जाती हैं लेकिन दूसरे तरीके में आपको सीखने में समय लग सकता है क्यूंकि आपके लिए सब कुछ नया होता है। इन तरीकों में सबसे बड़ी और अहम चीज़ है रचनात्मकता (Creativity), आप जितना अधिक क्रिएटिव होंगे आपका निर्देशन उतना ही अच्छा निखर के आएगा।
🔥 WhatsApp Group से जुड़ें | Click Here ⬅ |
🔥 Telegram Channel से जुड़ें | Click Here ⬅ |
Film Director Banne ke liye Yogyata (Movie Director Eligibility)
फिल्म डायरेक्शन (Film Direction) एक ऐसा काम है जिसमें यदि आप के अंदर क्रिएटिविटी है तो आपको अन्य किसी विशेष योग्यता की जरुरत नहीं होती (कुछ बेसिक चीजों को छोड़कर)। इसके अलावा आपको मेडिकल, फिजिकल या आयु सीमा के भी किसी मापदंड की जरूरत नहीं पड़ती। यदि आप बिना कोर्स किए आगे बढ़ते/ बढ़ती हैं तो आपके असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप अनुभव लेने के साथ-साथ रचनात्मकता लाना भी सीखना होगा। लेकिन यदि आप डायरेक्शन के कोर्स के साथ जाते / जाती हैं तो आपको इन चीजों की जरूरत होती है।
- आपने कम से कम बारहवीं की परीक्षा पास की हो (चाहे विषय कोई भी)
- बारहवीं कक्षा के बाद किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन भी किया होना चाहिए।
- यदि डिग्री नहीं है तो है हाईस्कूल (10वीं) के बाद फिल्म निर्देशन में डिप्लोमा (Diploma in Film Direction) का कोर्स किया होना चाहिए।
- इस डिप्लोमा कोर्स के अलावा यदि स्नातक स्तर पर निर्देशन में पीजी डिप्लोमा (Post Graduate Diploma) है तो और भी बेहतर माना जाता है।
इन चीजों के साथ जब आपमें अनुभव एवं रचनात्मक गुण आ जाते हैं तब आपका सफर एक असिस्टेंट डायरेक्टर बनने के साथ शुरू हो जाता है। इसके अलावा यदि आपने किसी अच्छे इंस्टीट्यूट से फिल्म डायरेक्टर का कोर्स या डिप्लोमा किया है तो आसानी से आप फिल्म डायरेक्टर बन सकते हैं।
फिल्म डायरेक्टर का कोर्स कैसे करें ?
एक फिल्म डायरेक्टर कैसे बन सकते है ? ये तो जान लिया लेकिन उसके लिए कोर्स से जुड़ी बातें भी ध्यान में रखनी जरूरी होती हैं। अगर आप 12वीं के बाद फिल्म डायरेक्टर से जुड़े कोर्स करना चाहते/ चाहती हैं तो इस क्षेत्र में डिप्लोमा या बीएससी की डिग्री ले सकते हैं। वही अगर आप ग्रेजुएशन के बाद डायरेक्टर बनने से जुड़ा कोर्स करना चाहते/ चाहती हैं, तो आप फिल्म एंड टीवी डायरेक्शन में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा को चुन सकते/ सकती हैं।
निर्देशक बनने के लिए कोर्स (Film Direction Courses)
दोस्तों, यदि आप फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए कोर्स ढूंढ रहे हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उसमें कई तरह के कोर्स होते हैं। इन सभी कोर्सेज में फिल्म डायरेक्टर से जुड़े अलग-अलग तरह के कार्य सिखाये जाते हैं। ये कोर्सेज कुछ इस प्रकार से हैं,
- फिल्म निर्माण एवं निर्देशन में डिप्लोमा (Diploma in Film Production & Direction)
- फिल्म निर्माण में बीएससी (BSc in Film Making)
- मास कॉम्युनिकेशन (Mass Communication)
- छायांकन (Cinematography)
- सिनेमा में बीएससी (BSc in Cinema)
- फिल्म एवं टीवी निर्देशन में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा (PG Diploma in Film & TV Direction)
फिल्म डायरेक्शन कोर्स की फीस (Fee Structure of Film Direction Course)
मूवी डायरेक्शन या फिल्म निर्देशन सीखने का शुल्क (fees), कोर्स के अनुसार एवं कोर्स की अवधि पर निर्भर करता है जो कि अलग अलग निर्धारित होता है।
- यदि आप सर्टिफिकेट कोर्स करते/ करती हैं, तो उसकी फीस 50 से 70 हजार के बीच होती है। जिसकी अवधि 3 से 6 महीने की होती है।
- अगर आप डिप्लोमा कोर्स करते/ करती हैं तो उसकी फीस 1 लाख से 1.50 लाख के बीच होती है। जिसकी अवधि 2 वर्ष की होती है।
- अगर आप डिग्री कोर्स जैसे बीएससी इन फिल्म मेकिंग आदि करते/ करती हैं तो उसकी फीस 1 लाख के आसपास होती है। इस कोई की अवधि 3 वर्ष की होती है।
हालांकि इसमें अलग-अलग संस्थानों की फीस वैरी कर सकती है जिससे इन कोर्सेज की फीस में कम या ज्यादा का बदलाव दिख सकता है।
भारत की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्में
फिल्म डायरेक्शन का कोर्स कराने वाले टॉप इंस्टिट्यूट (Film Direction Course Institute)
फिल्म डायरेक्टर कैसे बन सकते है, योग्यता, कोर्स और फीस के बारे में जानने के बाद आते हैं, संस्थानों पर। देश में ऐसे कई बेहतरीन संस्थान हैं जो फिल्म निर्देशन से जुड़े कोर्स करवाते हैं। इनमें से कुछ के नाम इस प्रकार हैं,
- नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा, दिल्ली (National School of Drama, Delhi) – NSD
- डिजिटल फिल्म एकेडमी, मुंबई (Digital Film Academy, Mumbai) – DFA
- नेशनल एकेडमी ऑफ सिनेमा एंड टेलीविज़न, बैंगलोर (National Academy of Cinema & Television, Banglore) – NACT
- फिल्म और टेलीविजन संस्थान, पुणे (Film and Television Institute of India, Pune) – FTII
- सत्यजीत राय फिल्म और टेलीविजन संस्थान, कोलकाता (Satyajit Ray Films and Television Institute, Kolkata) – SRFTI
- अन्नपूर्णा इंटरनेशनल स्कूल ऑफ़ फिल्म एंड मीडिया, हैदराबाद (Annapurna International School of Film and Media, Hyderabad)
- व्हिस्लिंग वूड्स इन्टरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फिल्म, मुंबई (Whistling Woods International Institute of Film, Mumbai)
फिल्म डायरेक्टर की सैलरी (Salary of a Film Director)
एक फिल्म निर्देशक का वेतन कितना होता है ? बहुत से लोगों का यह सवाल जरूर होगा। तो आपको बता दें कि किसी भी फिल्म डायरेक्टर का वेतन (salary) तय नहीं होता। यह उसके कार्य कौशल और अनुभव पर आधारित होता है। जब आप एक एक असिस्टेंट डायरेक्टर बनते हैं तो आपको 30 हजार से 40 हजार रुपयों के मासिक वेतन पर काम मिलता है। लेकिन एक नए फिल्म डायरेक्टर की बात करें तो उसकी सैलरी 25 लाख से 1.5 करोड़ रुपयों तक हो सकती है जोकि फिल्म के प्रोड्यूसर और बजट पर निर्भर करता करता है। वहीं एक अनुभवी एवं कुशल डायरेक्टर की सैलरी 2 करोड़ से 5 करोड़ रुपयों तक जा सकती है। भारत में कुछ ऐसे बड़े फिल्म निर्देशक भी हैं जो एक फिल्म के 10 करोड़ तक चार्ज करते हैं।
किसी फिल्म निर्देशक की सैलरी का कम या ज्यादा होना उसके कार्य-क्षेत्र पर भी निर्भर करती है। जैसे आपकी अप्रोच किस इंडस्ट्री को लेकर है, आप डाक्यूमेंट्री बना रहे हैं या शॉर्ट फिल्म या फिर कोई ऐड फिल्म। जैसे-जैसे आप बड़ी फिल्मों और इंडस्ट्री की ओर बढ़ते/ बढ़ती हैं, आपकी सैलरी में भी बढ़ोत्तरी होती जाएगी।
Note : दोस्तों, हमने यह लेख केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया है। यदि आप एक film direction के क्षेत्र में dedication के साथ करियर बनाना चाहते/ चाहती हैं तो हमारी सलाह है कि इसके बारे में अपनी प्रॉपर रिसर्च जरूर करें और हो सके तो किसी कुशल करियर काउन्सलर से बात करें।
🔥 WhatsApp Group से जुड़ें | Click Here ⬅ |
🔥 Telegram Channel से जुड़ें | Click Here ⬅ |
भारत के कुछ बेहतरीन निर्देशक (some best Film Directors of India)
निर्देशक का नाम | फिल्मों के उदाहरण |
---|---|
राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) | मुन्नाभाई MBBS, लगे रहो मुन्ना भाई, 3 इडियट्स, PK, संजू |
संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) | हम दिल दे चुके सनम, देवदास, गोलियों की रासलीला राम-लीला, बाजीराव मस्तानी, पद्मावत, गंगूबाई काठियावाड़ी |
एस एस राजामौली (S. S. Rajamouli) | बाहुबली 1 & 2, RRR |
आशुतोष गोवरीकर (Ashutosh Gowariker) | लगान, स्वदेश, जोधा अकबर, मोहनजोदारो, पानीपत |
प्रियदर्शन (Priyadarshan) | हेरा फेरी, हंगामा, भागम भाग, ढोल, भूल भुलैया, हंगामा 2 |
करण जौहर (Karan Johar) | कुछ कुछ होता है, कभी खुशी कभी गम, माई नेम इज़ खान, स्टूडेंट ऑफ द ईयर, ऐ दिल है मुश्किल, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी |
रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) | ज़मीन, गोलमाल फिल्म सीरीज़,ऑल द बेस्ट, सिंघम 1 & 2, चेन्नई एक्स्प्रेस, दिलवाले, सिंबा, सुर्यवंशी, |
अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) | ब्लैक फ्राइडे, गुलाल, गैंग्स ऑफ वासेपुर 1 & 2, रमन राघव 2.0, मुक्काबाज़, मनमर्जियाँ |
अनुराग बसु (Anurag Basu) | साया, मर्डर, गैंगस्टर, लाइफ इन अ ..मेट्रो, बर्फी, जग्गा जासूस, लूडो |
अदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra) | मोहब्बतें, रब ने बना डी जोड़ी, बेफिक्रे |
गौरी शिंदे (Gauri Shinde) | इंग्लिश विंग्लिश, डीयर ज़िंदगी |
अश्विनी अय्यर तिवारी (Ashwini Iyer Tiwari) | निल बटे सन्नाटा, बरेली की बर्फी |
नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) | चिल्लर पार्टी, दंगल, छिछोरे, बवाल |
इम्तियाज़ अली (Imtiaz Ali) | जब वी मेट, लव आज कल, हाईवे, तमाशा, जब हैरी मेट सेज़ल |
राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) | रंगीला, दिल से, कंपनी, शिवा, सत्या 2, डी कंपनी, सरकार 3 |
इन्हें भी पढ़ें 👇
- लड़कियों से बात करने वाले best 15+ apps
- हॉलीवुड की सबसे हॉट फिल्में जिनमें रोमांस की सभी हदें हैं पार
- बला सी खूबसूरत राशि खन्ना ने इन प्रोजेक्ट्स में किया है काम
film director kaise ban sakte hain FAQs
उत्तर : एक फिल्म डायरेक्टर कैसे बन सकते है, इसकी जानकारी हमने ऊपर दे रखी है। कृपया इस लेख को पूरा पढ़ें।
उत्तर : बॉलीवुड फिल्म, साउथ सिनेमा, टीवी सीरियल, टेलीविजन शो, वेब सीरीज, भोजपुरी सिनेमा, वीडियो म्यूजिक, डॉक्यूमेंट्रीया शॉर्ट फिल्में, एडवर्टाइजमेंट फिल्में और अंत में यूट्यूब (YouTube)
उत्तर : यह उसके कार्य कौशल एवं अनुभव पर आधारित होता है। एक नए डायरेक्टर तौर पर, उसकी सैलरी 10 लाख से 1 करोड़ तक जा सकती है। इसके अलावा सैलरी का कम या ज्यादा होना उसके कार्य क्षेत्र पर भी निर्भर करता है।
उत्तर : 3 महीने से लेकर 3 साल तक, जोकि कोर्स के अनुसार डिपेंड करता है। इसकी जानकारी हमने ऊपर दे रखी है।
उत्तर : फिल्म निर्माताओं का भुगतान कई तरह से होता है :
– आउट राइट पर्चेज़, जिसमें निर्माता अपनी फिल्म एक फिक्स रेट पर डिस्ट्रीब्यूटर को बेच देते हैं।
– मिनिमम गारन्टीड रॉयल्टी, जिसमें निर्माता अपनी फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर को बेचने के बाद भी, मिलने वाले अतिरिक्त लाभ का शेयर लेते हैं।
– इसके अलावा फिल्म के डिजिटल राइट्स, ओवरसीज़ राइट्स, ओटीटी प्लेटफॉर्म से भी भुगतान जाता है।
🔥 WhatsApp Group से जुड़ें | Click Here ⬅ |
🔥 Telegram Channel से जुड़ें | Click Here ⬅ |
तो दोस्तों, हमने यहाँ फिल्म डायरेक्टर कैसे बन सकते है ? पर बात की। आशा है कि यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा। मनोरंजन से जुड़ी ऐसी ही रोचक जानकारियों के लिए आपके अपने ब्लॉग को HindiMain.co.in को subscribe करें और इस पोस्ट को share करना न भूलें। लेख को अंत तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद!