भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म (Top 5) | Sabse Jyada Kamai Karne Wali Film

भारत की वो टॉप 5 फिल्में जिन्होंने सिर्फ देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी कमाए हैं ढेर सारे पैसे, top 5 Highest Grossing Movie in India, भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म, bharat ki sabse adhik kamai karne wali film kaun si hai ?

सिनेमा एक ऐसा माध्यम है जो हर किसी फिल्म प्रेमी को अपनी ओर आकर्षित कर ही लेता है। हर सप्ताह कई ऐसी फिल्में आती हैं जिन्हें देखने के लिए लोग सिनेमाघर जाते ही हैं। जिन फिल्मों को दर्शकों द्वारा पसंद किया जाता है वे फिल्में हिट हो जाती हैं और जो नहीं पसंद आतीं वो फ्लॉप चली जाती हैं। लेकिन कभी-कभार कुछ ऐसी फिल्में भी आ जाती हैं जो स्क्रीन पर आते ही बॉक्स ऑफिस कलेक्शन्स की धूम मचा देती हैं और ब्लॉकबस्टर का टाइटल लेकर सालों साल तक अपनी छाप छोड़ जाती हैं। भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म में टॉप 5 लिस्ट, ऐसी ही फिल्मों का एक बेहतरीन उदाहरण है।

Bharat Ki Sabse Jyada Kamai Karne Wali Film Top 5 List

टॉप 5 फिल्मों की इस लिस्ट में उन फिल्मों के नाम हैं जिन्होंने न सिर्फ भारत में बल्कि विदेशी सिनेमाघरों में भी धूम मचाया है। अपनी जरूरत और क्वालिटी के हिसाब वाले बजट पर बनी इन फिल्मों ने अरबों का कलेक्शन किया है। आइए जानते हैं इन फिल्मों के बारे में,

जवान (Jawan)

भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म (Top 5) | Sabse Jyada Kamai Karne Wali Film
  • फिल्म का जॉनर – एक्शन, एडवेंचर, थ्रिलर
  • रिलीज़ डेट – 7 सितंबर 2023
  • मुख्य कलाकार –
    • शाहरुख़ खान,
    • नयन तारा,
    • विजय सेतुपति,
    • दीपिका पादुकोण व अन्य
  • निर्देशक – एटली कुमार
  • प्रॉडक्शन कंपनी – Red Chillies Entertainment
  • बजट – ₹ 300 करोड़
  • इंडिया में नेट कलेक्शन – ₹ 595 करोड़
  • इंडिया में ग्रॉस कलेक्शन – ₹ 705 करोड़
  • वर्ल्डवाइड कलेक्शन – ₹ 1055 करोड़
  • वेरडिक्ट – ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर

भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म टॉप 5 लिस्ट में हम शुरुआत करेंगे, बॉलीवुड के सबसे चर्चित सितारे शाहरुख खान की हाल ही में रिलीज़ फिल्म जवान से, जो उनके खुद के ही होम प्रॉडक्शन की मूवी है और जिसे तमिल के प्रसिद्ध डायरेक्टर एटली कुमार द्वारा निर्देशित किया गया है। इस फिल्म में शाहरुख के अलावा साउथ इंडस्ट्री के कई सितारे शामिल हैं जैसे नयनतारा, विजय सेतुपति, प्रिया मणि और अन्य। फिल्म को लेकर दर्शकों में खूब उत्सुकता देखी गई और इसने महज़ 2 ही हफ्तों में बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया।

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो इसने पहले ही दिन 60 करोड़ से भी ज्यादा कमाए और कई रिकॉर्ड तोड़ते हुए अब तक 1055 करोड़ रु. कमा लिए। इस एक्शन थ्रिलर ने शाहरुख की ही अपनी फिल्म पठान जोकि Yash Raj Films Spy Series का हिस्सा है, को पीछे कर दिया और उसकी जगह लेते हुए टॉप 5 लिस्ट में शामिल हो गई।

केजीएफ 2 (KGF: Chapter 2) – भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म कन्नड़

भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म (Top 5) | Sabse Jyada Kamai Karne Wali Film
  • फिल्म का जॉनर – एक्शन, क्राइम, ड्रामा
  • रिलीज़ डेट – 14 अप्रैल 2022
  • मुख्य कलाकार –
    • यश,
    • श्रीनिधि शेट्टी,
    • संजय दत्त व अन्य
  • निर्देशक – प्रशांत नील
  • प्रॉडक्शन कंपनी – Hombale Films
  • बजट – ₹ 100 करोड़ के आस पास
  • इंडिया में नेट कलेक्शन – ₹ 860 करोड़
  • इंडिया में ग्रॉस कलेक्शन – ₹ 1000.85 करोड़
  • वर्ल्डवाइड कलेक्शन – ₹ 1215 करोड़
  • वेरडिक्ट – ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर

इस सूची में अगला नाम एक दक्षिण भारतीय फिल्म केजीएफ़ : चैप्टर 2 का है, जिसके पहले चैप्टर ने ही लोगों पर अपना जादू चला दिया था। भारतीय कन्नड़ भाषा की एक्शन फिल्म जिसने रिलीज़िंग के पहले ही सप्ताह में बॉक्स ऑफिस पर ₹ 700 करोड़ से अधिक की रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर ली थी।

होम्बल फिल्म्स के बैनर तले निर्मित और प्रशांत नील द्वारा लिखित व निर्देशित इस फिल्म में साउथ इंडियन सुपरस्टार यश, श्रीनिधि शेट्टी और प्रकाश राज के अलावा संजय दत्त, रवीना टंडन जैसे बॉलीवुड सितारे भी मुख्य भूमिका में नजर आए हैं। फिल्म के एक्शन सीन और रॉकी (यश) का स्वैग दर्शकों को खूब पसंद आया की, यह 1200 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई कर ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर बन गई।

आर आर आर (RRR) – Sabse Jyada Kamai Karne Wali Film

भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म (Top 5) | Sabse Jyada Kamai Karne Wali Film
  • फिल्म का जॉनर – एक्शन, ड्रामा
  • रिलीज़ डेट – 25 मार्च 2022
  • मुख्य कलाकार –
    • एन टी रामा राव जूनियर,
    • राम चरन,
    • आलिया भट्ट
    • अजय देवगन व अन्य
  • निर्देशक – एस एस राजामौली
  • प्रॉडक्शन कंपनी – DVV Entertainment
  • बजट – ₹ 550 करोड़
  • इंडिया में नेट कलेक्शन – ₹ 782 करोड़
  • इंडिया में ग्रॉस कलेक्शन – ₹ 915.85 करोड़
  • वर्ल्डवाइड कलेक्शन – ₹ 1230 करोड़
  • वेरडिक्ट – ब्लॉकबस्टर

साल 2022 में रिलीज़ हुई इस फिल्म ने बहुत ही कम समय में 1225 करोड़ रुपयों से भी अधिक की कमाई की। एस एस राजामौली (बाहुबली के निर्देशक) द्वारा निर्देशित यह एक भारतीय तेलुगु भाषा की एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्माण डी.वी.वी. दानय्या ने किया है। इस फिल्म की कहानी बीसवीं सदी के ब्रिटिश राज पर केन्द्रित है जिसमें दो दोस्त अल्लूरी सीताराम राजू (Ram Charan) और कोमाराम भीम (Rama Rao Jr.), भारतीय क्रांतिकारी बने हैं। भरपूर एक्शन सीन और दो साउथ इंडियन सुपरस्टारों के प्रशंसकों की बदौलत इस फिल्म ने थोड़े ही समय में कमाई के कई सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले। इस फिल्म ने केवल भारत से ही करीब 915 करोड़ रुपये कमाए हैं।

Note : इस फिल्म से जुड़ी सबसे खास बात यह है कि 80th Golden Globe Awards समारोह में Best Picture (Non English – Foreign Language) की कैटेगरी में Nomination और इस फिल्म के ‘Natu Natu’ गाने को Best Song का विजेता घोषित किया गया। इसके अलावा इसी गाने ने 95th Academy Awards में Best Original Song का Oscar Award जीतकर इतिहास रच दिया।

बाहुबली 2 (Baahubali 2: The Conclusion) Highest Grossing Movie in India

sabse adhik kamai karne wali top 10 Indian movies
  • फिल्म का जॉनर – एक्शन, ड्रामा
  • रिलीज़ डेट – 28 अप्रैल 2017
  • मुख्य कलाकार –
    • प्रभास,
    • अनुष्का शेट्टी,
    • राणा दग्गुबाती व अन्य
  • निर्देशक – एस एस राजामौली
  • प्रॉडक्शन कंपनी – Arka Media Works
  • बजट – ₹ 250 करोड़
  • इंडिया में नेट कलेक्शन – ₹ 1030 करोड़
  • इंडिया में ग्रॉस कलेक्शन – ₹ 1417 करोड़
  • वर्ल्डवाइड कलेक्शन – ₹ 1800 करोड़
  • वेरडिक्ट – ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर

भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म टॉप 5 लिस्ट में एक और साउथ इंडियन फिल्म जिसने लोगों को यह एहसास दिलाया की भारतीय सिनेमा केवल बॉलीवुड के ही इर्द-गिर्द नहीं है, कुछ और भी फिल्म इंडस्ट्रीज हैं जिन्होने अपनी फिल्मों में बहुत कुछ अपडेट किया है। बाहुबली 1 और 2 फिल्में उसका सबसे बड़ा उदाहरण बनीं। राजा महाराजा पर बनी इस एक्शन ड्रामा के विजुअल इफेक्ट, ऐतिहासिक दृश्य दर्शकों को खूब भाए। प्रभास, राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी, तमन्ना जैसे कलाकारों के बेहतरीन अभिनय और पहले फिल्म के सवाल कट्टप्पा ने बाहुबली को क्यूँ मारा? ने फिल्म को 1800 करोड़ रुपयों तक कमाने का मौका दिया।

दंगल (Dangal) – भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म

भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म
  • फिल्म का जॉनर – ड्रामा, स्पोर्ट, एक्शन, बायोपिक
  • रिलीज़ डेट – 23 दिसंबर 2016
  • मुख्य कलाकार –
    • आमिर खान,
    • फातिमा सना शेख,
    • सान्या मल्होत्रा व अन्य
  • निर्देशक – नितेश तिवारी
  • प्रॉडक्शन कंपनी – The Walt Disney Company India, Aamir Khan Productions
  • बजट – ₹ 70 करोड़
  • इंडिया में नेट कलेक्शन – ₹ 387 करोड़
  • इंडिया में ग्रॉस कलेक्शन – ₹ 535 करोड़
  • वर्ल्डवाइड कलेक्शन – ₹ 2070 करोड़
  • वेरडिक्ट – ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर

आमिर खान उन चुनिन्दा कलाकारों में आते हैं जो साल में एक ही फिल्म लेकर आते हैं, और वो फिल्म कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ जाती है। ऐसा ही कुछ उनकी दंगल फिल्म में देखने को मिला। भारतीय हिंदी भाषा की जीवनी पर आधारित बायोपिक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म, जिसका निर्देशन नितेश तिवारी ने किया है। इसमें आमिर खान के अलावा फातिमा सना शेख, सान्या मल्होत्रा, साक्षी तंवर और अपारशक्ति खुराना भी मुख्य भूमिका नजर आए।

इस फिल्म की कहानी पहलवान महावीर सिंह फोगाट के जीवन पर आधारित है, जिसने अपने अधूरे सपनों को अपनी बेटियों के जरिये पूरा किया। उनकी चार बेटियों में दो बड़ी बेटियाँ गीता फोगाट (Geeta Phogat) और बबीता फोगाट (Babita Phogat) हैं जिन्होंने कई मौंकों पर पहलवान रहते हुए विश्वस्तर पर भारत देश का नाम रोशन किया है।

2016 में रिलीज़ हुई इस फिल्म ने न सिर्फ भारत में बल्कि विदेशों से भी अधिक कमाई की थी खासकर चीन में। इसने वर्ल्ड वाइड कमाई के मामले में 2000 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर दिया था। इस फिल्म को दुनिया में इतना पसंद किया गया कि केवल चीन से ही 1305 करोड़ रुपयों (203 मिलियन डॉलर) के करीब कमाई कि थी। फिल्म का एक डायलॉग- “म्हारी छोरियाँ छोरों से कम हैं के!” काफी चर्चित हुआ था।

6 thoughts on “भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म (Top 5) | Sabse Jyada Kamai Karne Wali Film”

अपना प्रश्न पूछें या सलाह दें

%d bloggers like this: