Hindi Diwas Quotes in Hindi : हिन्दी दिवस सुविचार, संदेश और शुभेक्षाएँ | Happy Hindi Day 2023

हिन्दी दिवस अनमोल कथन, Hindi Diwas Quotes, हिन्दी दिवस संदेश, Hindi Diwas Messages, हिन्दी दिवस शुभेक्षाएँ, Hindi Diwas Wishes, हिन्दी दिवस नारे, Hindi Diwas Slogans, हिन्दी दिवस अनमोल वचन, Hindi Diwas Quotes, हिन्दी दिवस शुभेक्षाएँ, Hindi Diwas Wishes, हिन्दी दिवस नारे, Hindi Diwas Slogans, Hindi Diwas Quotes hindi mein, Hindi Diwas Quotes 2023, Hindi Anmol Vichar, Hindi Diwas Suvichar In Hindi, Hindi Diwas Sandesh, Hindi Diwas 2023 Messages in Hindi, Hindi Diwas Quotes in Hindi, about Hindi Divas in hindi


भारत में प्रत्येक वर्ष 14 सितंबर के दिन हिन्दी दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिवस, देश के हर राज्य में बसे जनमानस को हिंदी के महत्व के बारे में समझाने और इसके प्रसार प्रचार करने के मुख्य उद्देश्य से मनाया जाता है। हिन्दी दिवस को सार्थक करने के लिए स्कूलों, कॉलेजों, कार्यालयों, राजकीय संस्थानों आदि जगहों पर हिंदी भाषा पर आधारित कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। ऐसे कार्यक्रमों में देश के उन नागरिकों को सम्मानित किया जाता है जिन्होंने हिन्दी भाषा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान किया है। इस लेख के माध्यम, इस दिवस पर हम Hindi Diwas Quotes साझा कर रहे हैं, आप इन्हें अपने करीबियों के बीच संदेशों में साझा कर सकत/ साकती हैं।

Hindi Diwas Quotes in Hindi

Hindi Diwas Quotes

“देश के सबसे बड़े भूभाग में बोली जानेवाली हिन्दी राष्ट्रभाषा, पद की अधिकारिणी है।”

– सुभाषचन्द्र बोस

“हिन्दी हमारे राष्ट्र की अभिव्यक्ति का सरलतम स्रोत है।”

– सुमित्रानंदन पंत

“विदेशी भाषा का किसी स्वतंत्र राष्ट्र के राजकाज और शिक्षा की भाषा होना सांस्कृतिक दासता है।”

– वॉल्टर चेनिंग

“मैं मानती हूं कि हिन्दी प्रचार से राष्ट्र का ऐक्य जितना बढ़ सकता है वैसा बहुत कम चीजों से बढ़ सकेगा।”

– लीलावती मुंशी

“मेरा आग्रहपूर्वक कथन है कि अपनी सारी मानसिक शक्ति हिन्दी भाषा के अध्ययन में लगावें, हम यही समझे कि हमारे प्रथम धर्मों में से एक धर्म यह भी है।”

– विनोबा भावे

“हिन्दी भारत की राष्ट्रभाषा है और यदि मुझसे भारत के लिए एकमात्र भाषा का नाम लेने की कहा जाए तो वह निश्चित रूप से हिन्दी ही है।”

– कामराज

“हिंदी को देश में परस्पर संपर्क भाषा बनाने का कोई विकल्प नहीं, अंग्रेजी कभी जनभाषा नहीं बन सकती।”

– मोरारजी भाई देसाई

“जीवन के छोटे से छोटे क्षेत्र में हिन्दी अपना दायित्व निभाने में समर्थ है।”

– पुरुषोत्तमदास टंडन

“हृदय की कोई भाषा नहीं है, हृदय-हृदय से बातचीत करता है।”

– महात्मा गाँधी

“हिन्दी की एक निश्चित धारा है, निश्चित संस्कार है।”

– जैनेन्द्रकुमार

“राष्ट्रीय एकता की कड़ी हिन्दी ही जोड़ सकती है।”

– बालकृष्ण शर्मा

“राष्ट्रभाषा हिन्दी का किसी भी क्षेत्रीय भाषा से कोई संघर्ष नहीं है।”

– अनंत गोपाल शेवड़े

“निज भाषा उन्नति अहै, सब उन्नति को मूल। बिन निज भाषा-ज्ञान के, मिटत न हिय को सूल।।”

– भारतेन्दु हरिश्चंद्र

(अर्थ:- निज यानी अपनी भाषा से ही उन्नति संभव है, क्योंकि यही सारी उन्नतियों का मूलाधार है। मातृभाषा के ज्ञान के बिना हृदय की पीड़ा का निवारण संभव नहीं है।)

“हिन्दी को राष्ट्रभाषा बनाना भाषा का प्रश्न नहीं अपितु देशाभिमान का प्रश्न है।”

– एन. निजलिंगप्पा

“हिन्दी के द्वारा सारे भारत को एक सूत्र में पिरोया जा सकता है।”

– महर्षि दयानन्द

“हिन्दी हमारे देश और भाषा की प्रभावशाली विरासत है।”

– माखनलाल चतुर्वेदी

“भाषा की समृद्धि स्वतंत्रता का बीज है।”

– लोकमान्य तिलक

यह पढ़ें👉 Hindi Diwas 2023, हिन्दी दिवस क्यों मनाया जाता है, इतिहास और महत्व

Hindi Diwas Quotes (Hindi Day Messages)

  • हिंदी है हम सभी हैं और हिंदी हम सभी की सर्वश्रेष्ठ पहचान है।
  • हिंदी हृदय की भाषा है, जिसकी वजह से हमारे शब्द हृदय से निकलते हैं और हृदय तक पहुँचते हैं।
  • देश के सबसे बड़े भूभाग में बोली जाने वाली हिन्दी राष्ट्रभाषा, गर्व के पद की अधिकारिणी है।
  • हिंदी का प्रचार और विकास कोई रोक नहीं सकता है वर्तमान में हिंदी चहुमुखी उन्नति कर रही है।
  • हिन्दी एक बेहतर भाषा है, यह उत्कृष्ट भाषा जितनी बढ़ेगी, देश उतना ही अधिक उन्नति की राह पर अग्रसर होगा।
  • देश तथा समाज का उपकार उसके बालक तभी कर सकते हैं, जब उन्हें उनकी भाषा द्वारा शिक्षा मिली हो।
  • जो सम्मान, संस्कृति और अपनापन हिंदी बोलने से आता है, वह अंग्रेजी में दूर-दूर तक दिखाई नहीं देता है।
  • जब हम अपना जीवन मातृभाषा हिंदी के लिए समर्पण कर दें तब हम हिंदी के प्रेमी कहे जा सकते हैं।
  • हम दुनिया की सब भाषाओं का आदर करते हैं, परंतु हमारे देश में हिंदी का आदर न हो, यह हमें सहन नहीं।

Hindi Diwas Quotes (Hindi Day Wishes)

  • हिंदी बोलने में शर्म नहीं, गर्व होना चाहिए; हिंदी दिवस पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं!
  • सरस, सरल मनोहारी है। अपनी हिंदी प्यारी है। हिन्‍दी दिवस की शुभकामनाएं!
  • हिन्दी पढ़ना और पढ़ाना हमारा कर्तव्य है. उसे हम सबको अपनाना है। हिन्‍दी दिवस की शुभेक्षाएँ!
  • हिन्‍दी दिवस की शुभकामनाएं! विविधताओं से भरे इस देश में लगी भाषाओं की फुलवारी है, इनमें हमको सबसे प्यारी हिंदी मातृभाषा हमारी है।
  • हर भारतीय की शक्ति है हिन्दी, एक सहज अभिव्यक्ति है हिन्दी। हिंदी दिवस की ढेरों शुभकामनाएं!
  • हिन्‍दी दिवस की शुभेक्षाएँ! हिन्दी भाषा और हिन्दी साहित्य को सर्वांगसुंदर बनाना हमारा प्रथम कर्त्तव्य है।
  • हिन्‍दी दिवस की शुभकामनाएं! गर्व हमें है हिंदी पर, शान हमारी हिन्दी है, कहते-सुनते हिन्दी हम, पहचान हमारी हिन्दी है।
  • देश की किसी संपर्क भाषा की आवश्यकता होती है और वह (भारत में) केवल हिन्दी ही हो सकती है। हिंदी दिवस की ढेरों शुभकामनाएं!
  • कोई राष्ट्र अपनी भाषा को छोड़कर राष्ट्र नहीं कहला सकता. भाषा की रक्षा सीमाओं की रक्षा से भी जरूरी है। हिन्‍दी दिवस की शुभेक्षाएँ।
  • हिन्दी हमारी मातृभाषा है, इसे हर दिन बोलें और हिन्दी दिवस के इस दिन सभी को हिन्दी में बोलने के लिए उत्साहित करें। हिन्‍दी दिवस की शुभकामनाएं!

Hindi Diwas Quotes (Hindi Day Slogans)

निज भाषा का नहीं गर्व जिसे, क्‍या प्रेम देश से होगा उसे;

वही वीर देश का प्‍यारा है, हिंदी ही जिसका नारा है।

भारत के गांव की शान है हिंदी, हिन्दुस्तान की शक्ति हिंदी;

मेरे हिन्द की जान हिंदी, हर दिन नया वाहन हिंदी।।

जैसे रंगों के मिलने से, खिलता है बसंत;

वैसे भाषाओं की मिश्री सी, बोली है हिन्दी।

वक्ताओं की ताकत भाषा, लेखक का अभिमान है भाषा;

भाषाओं के शीर्ष पर बैठी, मेरी प्यारी हिंदी भाषा।

हिंदी थी वो जो लोगो के दिलों में उमंग भरा करती थी,

हिंदी थी वह भाषा जो लोगों के दिलों मे बसा करती थी;

हिंदी को ना जाने क्या हुआ, रहने लगी हैरान परेशान,

पूछा तो कहती है, अब कहां है मेरा पहले सा सम्मान।

हिन्दी का सम्मान, देश का सम्मान है;

हमारी स्वतंत्रता वहां है, हमारी राष्ट्र भाषा जहां है।

हिन्दी है हमारी राष्ट्रभाषा, हिंदी है हमें बड़ी प्यारी;

हिन्दी की सुरीली, हमें लगे है हर पल प्यारी।

अन्य पढ़ें 👇

दोस्तों, यह पोस्ट पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद! जिसके माध्यम से हमने Hindi Diwas Quotes साझा किए। आशा करते हैं हिंदी दिवस कोट्स, सन्देश, सुविचार और हिंदी दिवस नारे आपको पसंद आयें होंगे। ऐसे में आप इन्हें अपने दोस्तों तथा करीबियों के साथ जरूर शेयर करें। ऐसी ही अन्य जानकारियों के लिए आपके अपने ब्लॉग HindiMain.co.in को subscribe करें। और किसी जानकारी या सुझाव के लिए आप हमें कमेन्ट कर सकते/ सकती हैं।

हिन्दी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ!

(Happy Hindi Day)

अपना प्रश्न पूछें या सलाह दें

%d bloggers like this: