Microsoft Indic Language Input Tool Download | How to type in Hindi using English Keyboard | English कीबोर्ड से हिन्दी में टाइप कैसे करे | हिंदी टाइप कीबोर्ड | How Hindi Typing Using English Keyboard | Hindi Typing tool | Microsoft Hindi Typing software | Fast Typing
Microsoft Indic language input tool hindi
English कीबोर्ड से हिन्दी में टाइप, आप सभी लोग जानते है कि हमारे कम्प्युटर कि कीबोर्ड इंग्लिश मे होती है और हम सभी लोग को इंग्लिश मे लिखने कि आदत होती है लेकिन यदि हमे हिन्दी मे टाइप करना हो तो कैसे करेंगे? इसके लिए आप Hindi Typing सीख सकते है परन्तु Hindi Typing सीखना थोड़ा कठिन माना जाता है और काफी Time भी लगता है
दोस्तो आज हम आप को बताने वाले है कि बिना Hindi Typing सीखे बहुत ही आसानी से आप English कीबोर्ड से हिन्दी में टाइप कर सकते है जैसा कि आप English मे लिखते है इसके लिए आप को Microsoft के एक फ्री सॉफ्टवेयर Microsoft Indic Language Input Tool का इस्तेमाल करना पड़ेगा इसकी सबसे खास बात यह है कि यह बिना Internet के चलेगा और Use करना भी बहुत आसान है इसलिए इसको मै भी इस्तेमाल करता हु दोस्तो इसको Install करने के बाद जैसे आप English मे Type करते थे ठीक वैसे ही English मे Type करते ही ऑटोमेटिक हिन्दी मे परिवर्तन हो जाएगा।
Microsoft Indic Language Input Tool को कैसे इन्स्टाल करे-
- सबसे पहले English Keyboard से हिन्दी में टाइप करने वाला Software / Tool नीचे दिये गए लिंक से Download कर ले।
- और नीचे बताए गए अनुसार इन्स्टाल कर लें।
Microsoft Indic Language Input Tool को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे
Microsoft Indic Language Input Tool को कैसे इस्तेमाल करें-
- दोस्तो इस सॉफ्टवेर को Use करना बहुत ही आसान हैं।
- ऐसा भी नहीं है कि एक बार यह सॉफ्टवेयर Install करने के बाद हमेशा हिन्दी मे ही टाइप होगा
- Software Install होने के बाद नीचे Taskbar मे ENG / हिं दिखने लगेगा
- ऊपर दिये गए Figure के अनुसार Language यदि English तो इसे Hindi Language मे जल्दी से Change करने के Shortcut Key “Window Button + Space” का प्रयोग करें
- और यदि Hindi मे हो तो English Language मे जल्दी से change करने के लिए पुन: Shortcut Key “Window Button + Space” का प्रयोग करें
यह भी पढ़ें– पेनड्राइव को Bootable कैसे बनाए
नोट – दोस्तो जिस तरह से एक आदमी को सही तरीके से कम करने के लिए एक अच्छे Environment की जरूरत होती हैं ठीक उसी प्रकार से प्रत्येक सॉफ्टवेर को सही तरीके से चलने के लिए एक Compactable Framework की जरूरत पड़ती हैं Microsoft Indic Language Input Tool को इन्स्टाल करने के लिए आप के System मैं पहले से Net Framework 2.0 or higher
होना जरूरी हैं, बिना एसके इन्स्टाल नहीं होगा यदि Microsoft Indic Language Input Tool इन्स्टाल करने पर Net Framework 2.0 or Higher की डिमांड करे तो आप नीचे दिये गए लिंक से Download कर ले।
यह भी पढ़ें – Microsoft Indic language input tool Requires net Framework 2.0 or higher Problem? कैसे सही करे।
English से Hindi में अनुवाद कैसे करे या हिन्दी से English में Translate कैसे करे-
दोस्तो Google Translator,Google द्वारा दी जाने वाली बहुत अच्छी Service है जिसके द्वारा हम किसी भी भाषा किसी भी भाषा को एक से दूसरे भाषा में परिवर्तन किया जा सकता है
- यदि आप को English से Hindi में करना है तो पहले ब्लॉक में English और दूसरे ब्लॉक में Hindi सलेक्ट करना होगा
- जैसे यदि I Am going to market को English में लिखते है तो मैं बाज़ार जा रहा हू Hindi में दिखाई देगा
- यदि मैं बाज़ार जा रहा हू को Hindi में लिखते है तो I Am going to market , English में दिखाई देगा
Google Translate में English से Hindi में Translate करने के लिए यहाँ क्लिक करें.
नोट : Google Translate छोटे छोटे वाक्यों को Hindi में Translate करने की एक बहुत ही अच्छी सेवा है. लेकिन अगर बात आती है लम्बे वाक्यों या फिर कोई पैराग्राफ की तो ये Hindi में Translate तो करती है पर Grammar की दृष्टि से वो बिल्कुल सही नहीं होता है जो इसकी सबसे बड़ी कमी है. लेकिन फिर भी इसे छोटे वाक्यों में बदलकर आप औसतन अच्छा परिणाम पा सकते हैं.
यह भी पढ़े-
- Web 1.0 Web 2.0 और अब Web 3.0 क्या है सब में क्या अंतर है ?
- Metaverse क्या है? – दुनिया बदल देने वाली तकनीकी
- 5G नेटवर्क क्या है | भारत के किन 13 शहरों को मिलेगी 5G सुविधा
- What is VPN and How does it work?| VPN क्या है ?
- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्या हैं यह कैसे कार्य करता हैं
- Pandrive Bootable Kaise Banaye / पेनड्राइव को Bootable कैसे बनाए
- Aadhar Card Finger Print Se Kaise Download Kare ? आधार कार्ड फिंगर प्रिंट से कैसे निकाले ?
- Computer Keyboard Shortcut Keys
- How to prevent from cyber attacks। साइबर हमलों से कैसे बचें
Frequently Asked Question (FAQ)
1-क्या हिन्दी में टाइप बिना सीखे, English कीबोर्ड से हिन्दी में टाइप कर सकते है ?
जी हाँ, आप बिना हिन्दी मे typing सीखे ही Microsoft के एक छोटे से टूल ही सहायता से कर सकते है।
2-क्या Microsoft Indic language input tool ऑफलाइन चलता है ?
जी हाँ, ये Tool ऑफलाइन ही चलता है।
3-क्या यह tool सभी laptop में सपोर्ट करता हैं ?
जी हाँ, ये tool सभी लैपटाप में सपोर्ट करता है।
दोस्तो मैंने इस पोस्ट के माध्यम से ” English कीबोर्ड से हिन्दी में टाइप कैसे करे । Hindi Typing “ के बारे जानकारी दी यदि आप को यह लेख अच्छा लगे तो इसे शेयर जरूर करे और इसी तरह के अन्य पोस्ट पड़ने के लिए आप की अपनी ब्लॉग hindimain.co.in को सब्सक्राइब करे। और अपना सुझाव अवश्य दे।
window10 main install nahi ho raha hai Microsoft Net framework 2.0 or higher version mag raha hai bur ye bhi download nahi ho pa raha hai plzz help
इस समस्या के लिए आप हमारे इस पोस्ट को देखे – https://hindimain.co.in/microsoft-indic-language-input-tool-requires-net-framework-2-0-or-higher-problem/
bahut achhi jankari di aap ne bahut dino se mera bhi Microsoft Net framework install nahi ho raha tha ab ho gaya hai thank you.