IBPS Clerk Exam Pattern 2022 : बैंको में क्लर्क भर्ती के लिए ऐसा होगा परीक्षा का स्वरूप | IBPS Clerk Exam Latest Pattern

आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2022 परीक्षा पैटर्न (स्वरूप) | IBPS Clerk Exam Pattern 2022 | IBPS Clerk XII Exam Pattern | IBPS Clerk Exam latest Pattern

बैंकिंग क्षेत्र की नौकरी को 9am to 5pm की सबसे सहज और सुविधाजनक नौकरियों में से एक माना जाता है। हर साल लाखों युवा इसके अलग-अलग सेक्टर में निकलने वाली भर्तियों में आवेदन करते हैं। IBPS भी उन्हीं में से एक सबसे बड़ी संस्था है जो प्रत्येक वर्ष क्लर्क और ऑफिसर पदों पर उम्मीदवारों के लिए भर्तियाँ निकालती रहती है। इस साल भी IBPS ने Clerk bharti के लिए आवेदन फॉर्म जारी किया, जिसकी प्रारम्भिक परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र भी जारी हो चुका है। जिन उम्मीदवारों (महिला/ पुरुष) ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया है वे सभी अपना IBPS Clerk Pre Admit Card 2022 download कर सकते हैं।

आईबीपीएस क्या है ( what is IBPS in Hindi )?

आईबीपीएस (IBPS) जिसका पूरा नाम का बैंकिंग व्यक्तिगत चयन संस्थान (Institute of Banking Personnel Selection) है। यह एक ऐसी संस्था है जो भारत के सभी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में कर्मचारी (staff) भर्ती के लिए ऑनलाइन माध्यम से एक सामान्य परीक्षा आयोजित करती है। IBPS बैंक परीक्षा की मदद से, बैंक क्लर्क (Bank Clerk), परिवीक्षाधीन अधिकारी (Probationary Officer) और विशेषज्ञ अधिकारी (Specialist Officer) के पदों के लिए उम्मीदवारों की भर्ती होती है। इसके साथ ही IBPS क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRB) के लिए भी एक परीक्षा आयोजित करता है, जो क्लर्क, परिवीक्षाधीन अधिकारियों और विशेषज्ञ अधिकारियों के लिए बैंक कर्मचारियों को नियुक्त करने में मदद करता है।

IBPS के माध्यम से होने वाली इस परीक्षा में तीन चरण होते हैं। पहला चरण- प्रारम्भिक (prelims) है, दूसरा चरण- मुख्य (mains) है और तीसरा चरण- व्यक्तिगत साक्षात्कार (interview) है। तीनों चरणों को पूरा करने वालों को ही नियुक्ति पत्र भेजा जाता है, जिसमें उस बैंक का उल्लेख होता है जिसके लिए उन्हें भर्ती किया गया है। लिखित परीक्षा में 80 प्रतिशत अंक और अंतिम मेरिट सूची तैयार करने के लिए व्यक्तिगत साक्षात्कार में 20 प्रतिशत अंक होते हैं।

IBPS Clerk Recruitment 2022 notification 

1 जुलाई 2022 को, IBPS ने क्लर्क भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की थी। यह परीक्षा आईबीपीएस द्वारा आयोजित 12वां संस्करण है यानि IBPS Clerk XII Recruitment 2022। इच्छुक उम्मीदवार IBPS Clerk Recruitment 2022 notification को पढ़ सकते हैं। अधिसूचना की लिंक नीचे दी गई है। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में रुचि रखते हैं और भर्ती के लिए योग्यता रखते हैं, उन्होंने इस परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को 21 जुलाई 2022 से पहले तक भर लिया है। अब उन्हें परीक्षा का इंतजार है जिसके लिए वह तैयारी में लगे हैं। इस लेख में हम आपके लिए IBPS Clerk Exam Pattern 2022 से संबन्धित जानकारी लेकर आए हैं।

IBPS Clerk XII Exam Pattern Overview

IBPS Clerk Exam Pattern

भर्ती परीक्षा का नाम  IBPS Clerk 2022 / IBPS Clerk XII
द्वारा जारी बैंकिंग व्यक्तिगत चयन संस्थान (IBPS)
पद का नाम क्लर्क
चयन प्रक्रिया
  1. प्रारम्भिक परीक्षा (Prelims)
  2. मुख्य परीक्षा (Mains)
  3. साक्षात्कार (Interview)
  4. दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification)
परीक्षा का माध्यम ऑनलाइन
परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के (MCQs)
IBPS Clerk Exam के अंक
  • प्रारम्भिक परीक्षा (Prelims) : 100 अंक
  • मुख्य परीक्षा (Mains) : 200 अंक
परीक्षा के लिए समय अवधि 
  • प्रारम्भिक परीक्षा (Prelims) : 1 घंटा 
  • मुख्य परीक्षा (Mains) : 2 घंटा 40 मिनट
अंकन प्रणाली प्रत्येक प्रश्न के सही उत्तर पर 1 अंक जबकि गलत उत्तर पर –1/4 या –0.25 अंक
परीक्षा की भाषा अंग्रेजी या हिंदी,
अंग्रेजी भाषा के पेपर को अंग्रेजी में ही हल करना होगा।

IBPS Clerk 2022 important dates

ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ 01/07/2022
ऑनलाइन पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 21/07/2022
परीक्षा शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 21/07/2022
पीईटी प्रशिक्षण (PET Training) अगस्त 2022
प्रवेश पत्र उपलब्ध (Pre Exam) 17/08/2022
परीक्षा तिथि (Pre Exam) सितंबर 2022
प्रवेश पत्र उपलब्ध (Main Exam) परीक्षा से पहले उपलब्ध
परीक्षा तिथि (Main Exam) अक्टूबर 2022

यह पढ़ें 👉 IBPS PO Recruitment 2022 Online Form : बैंक में अधिकारी रैंक पर नियुक्ति के लिए भर्ती

Eligibility Criteria for IBPS Clerk Recruitment 2022

आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2022 के लिए योग्यता-

शैक्षणिक योग्यता (Educational qualification)

  • भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में किसी भी विषय में स्नातक डिग्री (graduation)।

आयु सीमा (age limit)

  • न्यूनतम आयु सीमा : 20 वर्ष,
  • अधिकतम आयु सीमा : 28 वर्ष,
  • IBPS Clerk XII Recruitment 2022 नियमानुसार आयु में अतिरिक्त छूट।

IBPS Clerk Recruitment 2022 state wise vacancy details

सभी राज्यों को मिलाकर IBPS क्लर्क भर्ती के कुल 6035 पदों पर नियुक्तियों की अधिसूचना जारी है। राज्यवार पदों का विवरण निम्नलिखित है-

राज्य  कुल पद राज्य कुल पद
अंडमान और निकोबार 04 आंध्र प्रदेश 209
अरुणांचल प्रदेश 14 असम 157
बिहार 281 चंडीगढ़ 12
छतीसगढ़ 104 दादरा नगर / दमन दीव 01
दिल्ली NCT 295 गोवा 71
गुजरात 304 हरियाणा 138
हिमांचल प्रदेश 91 जम्मू और कश्मीर 35
झारखंड 69 कर्नाटक 358
केरल 70 लक्षदीप 05
मध्य प्रदेश 309 महाराष्ट्र 775
मणिपुर 04 मेघालय 06
मिजोरम 04 नागालैंड 04
उड़ीसा 126 पुडुचेरी 02
पंजाब 407 राजस्थान 129
सिक्किम 11 तमिलनाडु 288
तेलंगाना 99 त्रिपुरा 17
उत्तर प्रदेश 1089 उत्तराखंड 19
पश्चिम बंगाल 528 कुल 6035

इसे भी पढ़ें 👉 UPSSSC PET Syllabus PDF 2022 : परीक्षा में क्या-क्या पूछा जाएगा, कहाँ से आएंगे प्रश्न ?

IBPS Clerk Exam Pattern 2022

आईबीपीएस क्लर्क परीक्षा पैटर्न 2022 का निर्धारण बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) द्वारा निर्धारित सम्मेलनों के अनुसार किया गया है। इस परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न किस प्रकार के होंगे इसकी जानकारी आप आईबीपीएस क्लर्क परीक्षा पाठ्यक्रम 2022 से पा सकते हैं। IBPS Clerk Exam Pattern उम्मीदवारों को आगामी आईबीपीएस क्लर्क परीक्षा के लिए अच्छी तरह से तैयार करने और तैयारी की रणनीति बनाने में मदद करेगा। आगामी आईबीपीएस क्लर्क परीक्षा में सफल होने के लिए, IBPS Clerk Exam latest Pattern का ज्ञान होना आवश्यक है। आईबीपीएस क्लर्क 2022 के रूप में चयन के लिए भर्ती परीक्षा दो चरणों में की जाती है,

  1. ऑनलाइन प्रारम्भिक परीक्षा (Online Preliminary Exam)
  2. ऑनलाइन मुख्य परीक्षा (Online Mains Exam)

एक उम्मीदवार को IBPS Clerk Recruitment 2022 की योग्यता सूची (Merit List) में अपना नाम प्राप्त करने के लिए प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा दोनों के लिए अर्हता प्राप्त करने की आवश्यकता होती है। मुख्य परीक्षा के बाद योग्यता सूची में चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र दिया जाता है। IBPS Clerk Exam Pattern 2022 के बारे में विवरण पाने के लिए नीचे पढ़ें।

IBPS Clerk Prelims Exam Pattern

यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि उम्मीदवारों को व्यक्तिगत रूप से सभी वर्गों में आईबीपीएस द्वारा तय किए गए न्यूनतम कट-ऑफ अंक हासिल करके आईबीपीएस क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा के तीनों वर्गों में से प्रत्येक में अर्हता प्राप्त करनी होगी। आवश्यकताओं के आधार पर आईबीपीएस द्वारा तय की गई प्रत्येक श्रेणी में पर्याप्त संख्या में उम्मीदवारों को ऑनलाइन मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। IBPS Clerk 2022 Recruitment के लिए IBPS Clerk Prelims Exam Pattern सारणीबद्ध रूप में नीचे दिया गया है,

अनुभाग (sections) प्रश्नों की संख्या (no. of questions) कुल अंक (total marks) समयावधि (time duration)
अंग्रेजी भाषा (English Language) 30 30 20 मिनट
संख्यात्मक क्षमता (Numerical Ability) 35 35 20 मिनट
तार्किक क्षमता (Reasoning Ability) 35 35 20 मिनट
कुल (total) 100 100 60 मिनट (1 घंटा)

IBPS Clerk Mains Exam Pattern

उम्मीदवार जो अनुभागीय और साथ ही समग्र कट ऑफ (cut-off) को पास करके IBPS Clerk Prelims Exam उत्तीर्ण करते हैं, उन्हें IBPS Clerk Mains Exam में बैठने के पात्र होंगे, जो आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2022 की योग्यता और स्कोरिंग (scoring) परीक्षा दोनों है। उम्मीदवार नीचे दी गई तालिका में IBPS Clerk Mains Exam Pattern की जांच कर सकते हैं,

अनुभाग (sections) प्रश्नों की संख्या (no. of questions) कुल अंक (total marks) अनुभागीय अवधि (sectional duration)
सामान्य या वित्तीय जानकारी (General or Financial Awareness) 50 50 35 मिनट
सामान्य अंग्रेजी (General English) 40 40 35 मिनट
तार्किक क्षमता एवं कम्प्युटर अभिक्षमता (Reasoning Ability and Computer Aptitude) 50 60 45 मिनट
मात्रात्मक अभिक्षमता (Quantitative Aptitude) 50 50 45 मिनट
कुल (total) 190 200 160 मिनट (2 घंटा 40 मिनट)

*Note- IBPS Clerk 2022 भर्ती में ऑनलाइन प्रारंभिक और ऑनलाइन मुख्य परीक्षा दोनों के लिए गलत उत्तर पर नकारात्मक अंकन (negative marking) का प्रावधान है। कम्प्युटर आधारित वस्तुनिष्ठ प्रकार की इस परीक्षा में चिह्नित गलत उत्तरों के लिए पेनल्टी (Penalty) लगाया जाएगा। प्रत्येक प्रश्न पर, जिसके लिए उम्मीदवार द्वारा गलत उत्तर दिया गया है, उस प्रश्न को दिए गए अंकों में से एक चौथाई या 0.25 अंकों को सही अंक पर पहुंचने के लिए दंड के रूप में काटा जाएगा। यदि कोई प्रश्न खाली छोड़ दिया जाता है, अर्थात उम्मीदवार द्वारा कोई उत्तर चिह्नित नहीं किया जाता है, तो उस प्रश्न के लिए कोई दंड नहीं होगा।

IBPS Clerk XII Exam Date 2022

कुछ दिनों पहले आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2022 के लिए अधिसूचना जारी की गई थी जिसमें प्रारम्भिक परीक्षा के लिए तिथि सितंबर माह में अपेक्षित है। योग्य महिला / पुरुष उम्मीदवार प्रारंभ तिथि 1 जुलाई 2022 से अंतिम तिथि 21 जुलाई 2022 के बीच ऑनलाइन आवेदन कर चुके हैं। आयोग द्वारा आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर लेने के बाद सभी उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र (admit card) जारी कर दिये गए हैं। प्रारम्भिक परीक्षाओं के तुरंत बाद, जो भी उम्मीदवार पास होंगे, उनके लिए मुख्य परीक्षाओं के प्रवेश पत्र (admit card) जारी किए जाएंगे। IBPS Clerk 2022 Main Exam date अक्टूबर 2022 में निर्धारित है।

Some Important Links

Download Admit Card CLICK HERE
IBPS Clerk Syllabus 2022 CLICK HERE
IBPS Clerk Online Form CLICK HERE
Download Notification CLICK HERE
IBPS Official Website CLICK HERE
HindiMain Home पर जाएं CLICK HERE

नोट – सरकारी जॉब, प्राइवेट जॉब, आउट सोर्सिंग जॉब, सरकारी रिज़ल्ट, एडमिट कार्ड व अन्य जॉब से संबन्धित सभी जानकारी सबसे पहले पाने के लिए नीचे दिये गए WhatsApp Group, Telegram Group, Facebook Page से जुड़ें

Facebook Page से जुड़ें CLICK HERE
WhatsApp Group से जुड़ें  CLICK HERE
Telegram Channel से जुड़ें CLICK HERE

Other Latest Jobs/ Exams

IBPS Clerk Exam 2022 FAQs

1. आईबीपीएस क्लर्क 2022 परीक्षा के लिए चयन प्रक्रिया क्या है?
उत्तर- उम्मीदवारों का चयन दो चरणों के आधार पर किया जाएगा: प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा। हालांकि, मुख्य परीक्षा में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंकों को अंतिम चयन के लिए लिया जाएगा।

2. आईबीपीएस क्लर्क 2022 परीक्षा में प्रश्न की भाषा क्या होगी?
उत्तर- प्रश्न पत्र द्विभाषी (bilingual) होगा, यानी अंग्रेजी और हिंदी में। हालांकि, अंग्रेजी भाषा के पेपर के मामले में, भाषा केवल अंग्रेजी होगी।

3. IBPS Clerk XII Prelims Exam date कब है?

उत्तर- सितंबर 2022।

4. IBPS Clerk XII Main Exam date कब है?

उत्तर- अक्टूबर 2022।

5. IBPS क्लर्क 2022 परीक्षा का कठिनाई स्तर क्या होगा?

उत्तर- आईबीपीएस क्लर्क प्रारम्भिक परीक्षा के लिए कठिनाई स्तर आसान से मध्यम और माध्यम परीक्षा के लिए मध्यम से कठिन होगा।

 अन्य पढ़ें 👇 

प्रिय दोस्तों, इस लेख को पढ़ने के लिए आपका आभार! जिसके माध्यम से हमने ‘IBPS Clerk Exam Pattern 2022′ के विषय में जानकारी साझा की। आशा है कि इससे संबन्धित जानकारी आप तक पहुंची हो। इस पोस्ट को शेयर जरूर करें ताकि अन्य भी इस जानकारी से अवगत हो सकें। और ऐसी ही अन्य जानकारियों के लिए आपके अपने ब्लॉग HindiMain.co.in को subscribe करें। लेख में दी गई जानकारी का मुख्य स्रोत ऑनलाइन माध्यम है और हमारा प्रयास कि आप तक सही जानकारी पहुंचे। आप किसी भी पुष्टि के लिए जानकारी से जुड़ी आधिकारिक वेबसाइट पर जरूर जाएं। धन्यवाद!

हम आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं!

related searches-

IBPS Clerk Exam Pattern 2022 | IBPS Clerk XII Exam Pattern | IBPS Clerk Exam latest Pattern | IBPS Clerk Exam ka latest Pattern kya hai ? 2022 IBPS Clerk Exam | IBPS Clerk XII Exam Pattern check | IBPS Clerk XII Exam Pattern 2022 | IBPS Clerk Exam latest Pattern 2022 | IBPS Clerk Exam Pattern | IBPS Clerk Prelims Exam Pattern | IBPS Clerk Mains Exam Pattern | IBPS Clerk Exam 2022 | IBPS Clerk 2022 | IBPS Clerk XII Exam Pattern Overview

अपना प्रश्न पूछें या सलाह दें

%d