IBPS Clerk Recruitment 2022 Online Form : बैंक में निकली इन पदों पर बम्पर भर्तियाँ | IBPS Clerk XII Recruitment online apply, last date

आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2022 | IBPS Clerk Recruitment 2022 online form apply kaise karen ? IBPS Clerk 2022 state wise vacancy details | IBPS Clerk 2022 last date |  Institute of Banking Personnel Selection clerk notification | IBPS Clerk XII Recruitment 2022 | IBPS Clerk 2022 important links | आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2022 की परीक्षा तिथि कब है ? 

बैंकिंग क्षेत्र की नौकरी को 9am to 5pm की सबसे सहज और सुविधाजनक नौकरियों में से एक माना जाता है। हर साल लाखों युवा इसके अलग-अलग सेक्टर में निकलने वाली भर्तियों में आवेदन करते हैं। IBPS भी उन्हीं में से एक सबसे बड़ी संस्था है जो प्रत्येक वर्ष क्लर्क और ऑफिसर पदों पर उम्मीदवारों के लिए भर्तियाँ निकालती है। इस साल भी IBPS Clerk Recruitment 2022 के लिए आवेदन फॉर्म जारी कर दिया है। जो भी उम्मीदवार (महिला/ पुरुष) जो इस भर्ती के लिए योग्यता रखते हैं वे सभी इस ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को भर सकते हैं। इस लेख के माध्यम से भर्ती पात्रता, आयु सीमा, बैंक / राज्यवार भर्ती, चयन प्रक्रिया, पाठ्यक्रम आदि से जुड़ी सभी जानकारियों को विस्तार से जानेंगे।

 

आईबीपीएस क्या है ( what is IBPS in Hindi )?

आईबीपीएस (IBPS) जिसका पूरा नाम का बैंकिंग व्यक्तिगत चयन संस्थान (Institute of Banking Personnel Selection) है। यह एक ऐसी संस्था है जो भारत के सभी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में कर्मचारी (staff) भर्ती के लिए ऑनलाइन माध्यम से एक सामान्य परीक्षा आयोजित करती है। IBPS बैंक परीक्षा की मदद से, बैंक क्लर्क (Bank Clerk), परिवीक्षाधीन अधिकारी (Probationary Officer) और विशेषज्ञ अधिकारी (Specialist Officer) के पदों के लिए उम्मीदवारों की भर्ती होती है। इसके साथ ही IBPS क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRB) के लिए भी एक परीक्षा आयोजित करता है, जो क्लर्क, परिवीक्षाधीन अधिकारियों और विशेषज्ञ अधिकारियों के लिए बैंक कर्मचारियों को नियुक्त करने में मदद करता है।
IBPS के माध्यम से होने वाली इस परीक्षा में तीन चरण होते हैं। पहला चरण- प्रारम्भिक (prelims) है, दूसरा चरण- मुख्य (mains) है और तीसरा चरण- व्यक्तिगत साक्षात्कार (interview) है। तीनों चरणों को पूरा करने वालों को ही नियुक्ति पत्र भेजा जाता है, जिसमें उस बैंक का उल्लेख होता है जिसके लिए उन्हें भर्ती किया गया है। लिखित परीक्षा में 80 प्रतिशत अंक और अंतिम मेरिट सूची तैयार करने के लिए व्यक्तिगत साक्षात्कार में 20 प्रतिशत अंक होते हैं।

IBPS Clerk Recruitment 2022 notification 

1 जुलाई 2022 से, IBPS ने क्लर्क भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। यह परीक्षा आईबीपीएस द्वारा आयोजित 12वां संस्करण है यानि IBPS Clerk XII Recruitment 2022। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में बैठने के लिए योग्यता रखते हैं, वे इस परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को 21 जुलाई 2022 से पहले तक भर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करने से पहले IBPS Clerk Recruitment 2022 notification को पढ़ सकते हैं। अधिसूचना की लिंक नीचे दी गई है।

 

IBPS Clerk 2022 important dates

ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ 01/07/2022
ऑनलाइन पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 21/07/2022
परीक्षा शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 21/07/2022
पीईटी प्रशिक्षण (PET Training) अगस्त 2022
प्रवेश पत्र उपलब्ध (Pre Exam) परीक्षा से पहले
परीक्षा तिथि (Pre Exam) सितंबर 2022

यह पढ़ें 👉 UPSSSC PET 2022 Notification, Registration, Exam date, last date

IBPS Clerk 2022 Overview

IBPS Clerk Recruitment 2022 Online Form

भर्ती का नाम  IBPS Clerk XII Recruitment 2022
विज्ञापन जारी होने की तिथि 01/07/2022
द्वारा जारी बैंकिंग व्यक्तिगत चयन संस्थान (IBPS)
परीक्षा की तिथि सितंबर 2022
आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in

Eligibility Criteria for IBPS Clerk Recruitment 2022

आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2022 के लिए योग्यता-

शैक्षणिक योग्यता (Educational qualification)

  • भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में किसी भी विषय में स्नातक डिग्री (graduation)।

आयु सीमा (age limit)

  • न्यूनतम आयु सीमा : 20 वर्ष,
  • अधिकतम आयु सीमा : 28 वर्ष,
  • IBPS Clerk XII Recruitment नियमानुसार आयु में अतिरिक्त छूट।

IBPS Clerk Recruitment 2022 state wise vacancy details

सभी राज्यों को मिलाकर IBPS क्लर्क भर्ती के कुल 6035 पदों पर नियुक्तियों की अधिसूचना जारी है। राज्यवार पदों का विवरण निम्नलिखित है-

राज्य  कुल पद राज्य कुल पद
अंडमान और निकोबार 04 आंध्र प्रदेश 209
अरुणांचल प्रदेश 14 असम 157
बिहार 281 चंडीगढ़ 12
छतीसगढ़ 104 दादरा नगर / दमन दीव 01
दिल्ली NCT 295 गोवा 71
गुजरात 304 हरियाणा 138
हिमांचल प्रदेश 91 जम्मू और कश्मीर 35
झारखंड 69 कर्नाटक 358
केरल 70 लक्षदीप 05
मध्य प्रदेश 309 महाराष्ट्र 775
मणिपुर 04 मेघालय 06
मिजोरम 04 नागालैंड 04
उड़ीसा 126 पुडुचेरी 02
पंजाब 407 राजस्थान 129
सिक्किम 11 तमिलनाडु 288
तेलंगाना 99 त्रिपुरा 17
उत्तर प्रदेश 1089 उत्तराखंड 19
पश्चिम बंगाल 528

इसे भी पढ़ें 👉 IDIB Bank SO Recruitment 2022, Online Form, Admit card, Result

IBPS Clerk 2022 online application fees

आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2022 के ऑनलाइन फॉर्म को सफलतापूर्वक जमा करने के लिए सभी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना आवश्यक है। उम्मीदवार नीचे दी गयी शुल्क तालिका में वर्ग के हिसाब से आवेदन शुल्क की जांच कर सकते हैं।

वर्ग (category) शुल्क (fee)
सामान्य (GEN)/ अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) / आर्थिक कमजोर (EWS) 850 रुपए
अनुसूचित जाति (SC)/ अनुसूचित जनजाति (ST) / दिव्यांग (PwD) 175 रुपए

उम्मीदवार परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन शुल्क माध्यम- Debit Card / Credit Card / Net Banking / Mobile Wallet / Cash Card के माध्यम से कर सकते हैं।

IBPS Clerk XII Exam Date 2022

आईबीपीएस ने क्लर्क भर्ती 2022 के लिए अधिसूचना जारी की है जिसमें प्रारम्भिक परीक्षा की तिथि सितंबर माह में अपेक्षित है। योग्य महिला / पुरुष उम्मीदवार प्रारंभ तिथि 1 जुलाई 2022 से अंतिम तिथि 21 जुलाई 2022 के बीच ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आयोग द्वारा आवेदन की पूरी कर लेने के बाद सभी उम्मीदवारों को परीक्षा की तारीख से कुछ दिन पहले उनके प्रवेश पत्र (admit card) जारी किए जाएंगे। प्रारम्भिक परीक्षाओं के तुरंत बाद, जो भी उम्मीदवार पास होंगे, उनके लिए मुख्य परीक्षाओं के प्रवेश पत्र (admit card) जारी किए जाएंगे। IBPS Clerk 2022 Mains Exam date अक्टूबर 2022 में निर्धारित है।

IBPS Clerk Recruitment 2022 online form apply kaise karen ?

उम्मीदवार आईबीपीएस क्लर्क 2022 के लिए 1 जुलाई, 2022 से 21 जुलाई, 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अपना आईबीपीएस क्लर्क आवेदन पत्र 2022 जमा करने और पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें।

IBPS Clerk Registration

  • IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
  • इसके बाद”Click Here to Apply Online for IBPS Clerk 2022” पर क्लिक करें।
  • अब, आवेदन शुरू करने के लिए “Click Here for New Registration” पर क्लिक करें।
  • इसके बाद, अपना मूल विवरण जैसे नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, पता आदि दर्ज करें।
  • captcha दर्ज करें और “save and next” बटन पर क्लिक करें।
  • आपको अपनी ईमेल आईडी और फोन नंबर पर रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड मिल जाएगा।
  • आईबीपीएस क्लर्क 2022 भर्ती प्रक्रिया पूरी होने तक इन विवरणों को रखना सुनिश्चित करें।

दस्तावेज़ अपलोड करें

  • पंजीकरण संख्या और पासवर्ड के साथ लॉगिन करें।
  • फिर नीचे बताए अनुसार अपना फोटोग्राफ, हस्ताक्षर और बाएं अंगूठे का निशान अपलोड करें।
  • दस्तावेज़ अपलोड करने के बाद, “save and next” बटन पर क्लिक करें।
  • फोटोग्राफ नवीनतम होना चाहिए और धुंधला नहीं होना चाहिए
  • फोटोग्राफ का डाइमेंशन 200 x 230 pixel JPG/ JPEG फॉर्मेट में होना चाहिए।
  • फोटोग्राफ का आकार 20 KB से 50 KB की सीमा में होना चाहिए।
  • हस्ताक्षर (signature) के लिए जरूरी डाइमेंशन 140 x 60 pixel है।
  • हस्ताक्षर file का आकार JPG/ JPEG प्रारूप में 10 KB से 20 KB के बीच होना चाहिए।

IBPS Clerk online application form 2022 भरें

  • उम्मीदवारों को मूल, योग्यता / अनुभव / भाषा और Survey tab में विवरण भरें।
  • Basic tab के तहत, नाम, पता, श्रेणी कोड आदि जैसे जरूरी विवरण दर्ज करें।
  • फिर, योग्यता / अनुभव / भाषा tab के तहत अपनी व्यक्तिगत और शैक्षणिक योग्यता विवरण दर्ज करें।
  • Survey tab के तहत, उन संगठनों की पसंद का उल्लेख करें जहां आप चयनित होने पर काम करना चाहते हैं।
  • अब, बस “I Agree” चेकबॉक्स पर क्लिक करें और “final submit” बटन पर क्लिक करें।

IBPS Clerk online fee जमा करें

  • Debit/ Credit Card, net banking, IMPS, cash card/ mobile wallet से भुगतान विकल्प चुनें।
  • आईबीपीएस क्लर्क आवेदन शुल्क (उम्मीदवार के संबन्धित वर्ग के अनुसार) का भुगतान करें।
  • एक बार आवेदन का भुगतान हो जाने के बाद एक रसीद (receipt) तैयार हो जाएगी।

परीक्षा शुल्क से संबंधित विवरण ऊपर दिया गया है, वहाँ से पढ़ें।

confirmation का प्रिंट आउट लें

  • शुल्क भुगतान रसीद का एक प्रिंट लें।
  • साथ ही भरे हुए आईबीपीएस क्लर्क 2022 आवेदन पत्र का प्रिंट आउट भी निकाल लें।

इस प्रकार आपका IBPS Clerk XII Recruitment 2022 के लिए आवेदन पूर्ण हो जाएगा।

आवेदन से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें

  • उम्मीदवार 01/07/2022 से 21/07/2022 के बीच ही आवेदन कर सकेंगे।
  • IBPS Clerk 2022 के लिए आवेदन करने से पहले अधिसूचना जरूर पढ़ें।
  • सभी दस्तावेजों की जांच करें और एकत्र करें – पात्रता, ID प्रमाण, पता विवरण, मूल विवरण।
  • आवेदन फॉर्म से संबंधित scanned दस्तावेज़ तैयार करें – Photo, sign, ID Proof, आदि।
  • आवेदन पत्र जमा करने से पहले पूर्वावलोकन और सभी कॉलम को ध्यान से देखना चाहिए।
  • यदि उम्मीदवार को आवेदन शुल्क का भुगतान करना आवश्यक है तो जमा करना होगा।
  • अंतिम जमा किए गए फॉर्म का print out जरूर निकाल लें।

IBPS Clerk 2022 important links

Admit Card Click Here
ऑनलाइन आवेदन Click Here
Notification के लिए Click Here
Facebook Page से जुड़ें Click Here
Telegram Channel से जुड़ें Click Here
HindiMain Home पर जाएं Click Here

इन्हें भी पढ़ें 👇

प्रिय दोस्तों, इस लेख को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद! जिसके माध्यम से हमने ‘IBPS Clerk Recruitment 2022’ के विषय में जानकारी साझा की। आशा है कि इससे संबन्धित जानकारी आप तक पहुंची हो। इस पोस्ट को शेयर जरूर करें ताकि अन्य भी इस जानकारी से अवगत हो सकें। और ऐसी ही अन्य जानकारियों के लिए आपके अपने ब्लॉग HindiMain.co.in को subscribe करें। लेख में दी गई जानकारी का मुख्य स्रोत ऑनलाइन माध्यम है और हमारा प्रयास कि आप तक सही जानकारी पहुंचे। आप किसी भी पुष्टि के लिए जानकारी से जुड़ी आधिकारिक वेबसाइट पर जरूर जाएँ।

हम आपके उज्जवल भविष्य की  कामना करते हैं!

अपना प्रश्न पूछें या सलाह दें

%d