PM Kisan eKYC Mantra Driver Problem Solved
PM Kisan eKYC Mantra Driver Download । Setting,दोस्तो जैसा कि आप सभी लोग जानते है कि केंद्र सरकार द्वारा PM Kisan Samman nidhi Yojana चलाई जा रहा है जिसके माध्यम से भारत के प्रत्येक किसानों को साल में ₹6000 रुपए तीन किस्त में दिए जा रहे हैं प्रत्येक किस्त ₹2000 का होता है जिसे 4 महीने के अंतराल पर सीधे किसानों के खातों में DBT के माध्यम से ट्रांसफर किया जाता है दोस्तों यह योजना भारत सरकार द्वारा चलाए जाने वाले अब तक की सबसे अच्छी योजनाओं में से एक जानी जाती है।
दोस्तों PM Kisan Samman nidhi Yojana योजना में एक नया अपडेट आया हुआ था कि अब सभी रजिस्टर्ड किसानों को अपना eKYC कराना होगा। इसके लिए किसी भी किसान को परेशान होने की जरूरत नहीं है यह बहुत आसान प्रक्रिया है और आसानी से आप स्वयं कर सकते हैं या CSC centre पर जा कर करा सकतें हैं।
- 1- OTP (One Time Password) द्वारा ( अब यह सुबिधा बंद कर दी गयी हैं )
- 2- Biometric ( फिंगरप्रिंट द्वारा ईकेवाईसी ) द्वारा
अभी तक जिन लोगो का आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक हैं ओ आसानी से OTP द्वारा ईकेवाईसी कर ले रहे थे लेकिन जिन लोगो के आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक नहीं हैं ओ फिंगरप्रिंट द्वारा ekyc नहीं कर प रहे थे क्यो की इसमे Morpho Device या Mantra Device सपोर्ट नहीं कर रहा था। लेकिन आज के पोस्ट में Mantra Device का Software का लिंक दूंगा जिससे आप बहुत आसानी से इसे Download करके इन्स्टाल कर सकते हैं और फिर Biometric ( फिंगरप्रिंट द्वारा ईकेवाईसी ) द्वारा ekyc कर पाएंगे। PM Kisan ekyc Update: PM किसान ekyc कैसे करे
इसके पहले मैंने Marpho Device के सेटिंग के बारे में बताया था इसे आप यहां से देख सकते है।PM Kisan eKYC Morpho Driver Download या सेटिंग करने के लिए यहाँ क्लिक करे
PM Kisan Ekyc Device Driver Download
PM Kisan eKYC Mantra Driver Download । Setting कैसे करे Updated
- सबसे पहले आप को अपने कम्प्युटर सिस्टम में से पुराना Mantra का Driver और Rd Service Uninstall करना हैं।
- C Driver से सभी Mantra या Marpho का old File setup Delete करना हैं।
- Mantra Device के ऑफिशल वेबसाइट पर जा कर Mantra Devic का rd service और Mantra Driver डाउनलोड कर लें।
- या नीचे दिये गए लिंक डाउनलोड कर लें-
- Mantra MFS100 Rd Service Download और Mantra MFS100 Driver Download
- दोनों सॉफ्टवेयर को इन्स्टाल कर लें।
- इसके बाद आप को एक Google Chrome Browser पर एक extension इंस्टॉल करना पड़ेगा जिसका लिंक नीचे दिया गया हैं।
- यदि यह Mantra Driver Download सपोर्ट कर रहा हैं तो ठीक हैं और यदि नहीं कर रहा हैं तो नीचे बताएं गए process को follow करें
- Mantra के लिए Extension यहाँ से डाउनलोड करें
- Add Extension in Chrome पर क्लिक करें
- Extension इंस्टॉल करने के बाद आप इसका ट्रायल पैकेज पर signup कर ले और बाद में paid पैकेज ले सकतें हैं।
- अपना computer system Restart करें और यहाँ से आप का Mantra Device काम करना स्टार्ट कर देगा।
- नीचे दिये गए विडियो को देख कर आप अपनी setting कर सकते हैं।
PM Kisan eKYC Morpho Driver Download । Setting कैसे करे Updated
Pm Kisan ekyc Startech Device Driver & Rd Servcie Download
PM Kisan Ekyc के बिना नहीं आएगी 11 वीं किस्त:-
पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 11वीं किस्त का प्रकार इंतजार कर रहे हैं 12 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसानों के लिए बड़ी खबर है पीएम किसान सम्मान निधि योजना 2022 में मोदी सरकार ने बड़ा बदलाव किया है अगली किस्त (11वीं) का पैसा आपको तभी मिलेगा जब आप ईकेवाईसी पूरा कर लेंगे इसके बिना आप की किस्त लटक सकती है सरकार ने इस योजना में यह अनिवार्य कर दिया है।
सरकार ने योजना में रजिस्टर्ड किसानों के लिए केवाईसी आधार अनिवार्य कर दिया है पोर्टल पर कहा गया है कि आधार आधारित ओटीपी प्रमाणीकरण के लिए किसान कार्नर में ईकेवाईसी विकल्प पर क्लिक करें और बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के लिए निकटतम CSC केंद्रों से संपर्क करें वैसे आप घर बैठे ही अपने पूरा कर सकते हैं।
PM Kisan Ekyc के लिए आवश्यक Document-
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर OTP Verification के लिये
PM Kisan Ekyc नहीं कराएंगे तो क्या होगा-
दोस्तों अगर आप ईकेवाईसी नहीं करवाते हैं तो भारत सरकार यह मान के चलेगी कि या तो आप अपात्र हैं या तो आप इस समय इस दुनिया में नहीं हैं अर्थात आप की मृत्यु हो चुके हैं इससे आप पीएम किसान सम्मानित निधि की आने वाली सभी किस्तें नहीं पाएंगे। इसीलिए पीएम ईकेवाईसी कराया जा रहा है ताकि जो जीवित पात्र व्यक्ति हैं वही इस योजना का लाभ ले सके और कोई अपात्र व्यक्ति इस योजना का लाभ ना लें ।
यह भी पढ़ें –
What is e-Shram Yojana | ई-श्रम योजना क्या है,लाभ , कैसे रजिस्ट्रेशन करें ?
What is MSME ? | MSME क्या है और 2021 मे कैसे रजिस्ट्रेशन करें ?
What is Share Market। शेयर मार्केट क्या है ?। पैसे ऐसे कमाए
Upstox Partner Program क्या है Sub broker बन कर लाखो कमाएं
Blockchain तकनीकी क्या है और यह कैसे काम करती है?
CSC UCL रजिस्ट्रेशन कैसे करें,पात्रता,खर्च जाने पूरी प्रक्रिया