पीएम किसान सम्मान निधि e-Kyc [last Date] जल्दी से करा ले नहीं तो नहीं आएगा अगला किस्त Big Update

पीएम किसान सम्मान निधि 2022 | पीएम किसान सम्मान निधि 12 किस्त | पीएम किसान सम्मान निधि चेक मोबाइल नंबर | पीएम किसान सम्मान निधि 11 किस्त | samman nidhi yojana new kist | प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना क्या हैं? | pm kisan samman nidhi yojana |

पीएम किसान सम्मान निधि योजना क्या हैं ? ( What is PM Kisan Samman Nidhi Yojana)-

PM Kisan ekyc Update, दोस्तों जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि केंद्र सरकार द्वारा PM Kisan Samman nidhi Yojana चलाई जा रही है जिसके माध्यम से भारत के प्रत्येक किसानों को साल में ₹6000 रुपए तीन किस्त में दिए जा रहे हैं। प्रत्येक किस्त ₹2000 का होता है जिसे 4 महीने के अंतराल पर सीधे किसानों के खातों में DBT के माध्यम से ट्रांसफर किया जाता है। यह योजना भारत सरकार द्वारा चलाए जाने वाले अब तक की सबसे अच्छी योजनाओं में से एक मानी जाती है।

दोस्तों, PM Kisan Samman nidhi Yojana योजना में एक नया अपडेट आया हुआ है कि अब सभी रजिस्टर्ड किसानों को अपना eKYC कराना पड़ेगा। इसके लिए किसी भी किसान को परेशान होने की जरूरत नहीं है यह बहुत आसान प्रक्रिया है। अभी तक जो अपडेट आया है उसके अनुसार भारत के सभी किसान जो पीएम किसान योजना का लाभ ले रहे हैं उन सभी लोगों को अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र (CSC) पर जाकर फिंगरप्रिंट से ई केवाईसी की प्रक्रिया पूर्ण कराना होगा नहीं तो आगे कोई भी किस्त नहीं दिया जाएगा।

11वीं किस्त के बाद अब सरकार ने Kyc अनिवार्य कर दिया है दरअसल, सरकार ने इसकी डेडलाइन बढ़ाने पर किसी तरह के विचार से इनकार कर दिया है, आगे कोई Update आती हैं तो आप को सूचित किया जाएगा।

पीएम किसान सम्मान निधि

पीएम किसान सम्मान निधि योजना मुख्य बिन्दु –

 

योजना का नाम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
लाभार्थी भारतीय किसान
कितना लाभ मिलता हैं 6 हजार प्रति वर्ष ( 2 हजार प्रति चार महीने पर )
official Website https://pmkisan.gov.in/   यहाँ क्लिक करें
New Ekyc Link http://exlink.pmkisan.gov.in/     यहाँ क्लिक करें 
Mantra Driver Download यहाँ क्लिक करें
Morpho Driver Download यहाँ क्लिक करें
 PM Kisan Status यहाँ क्लिक करें 
Customer Care No. 155261 / 011-24300606

PM Kisan Samman Nidhi eKYC कैसे करें – 

पीएम किसान सम्मान निधि योजना में  eKyc करने के 2 तरीके हैं-

1- आधार ओटीपी द्वारा ई केवाईसी 

2- फिंगरप्रिंट द्वारा ईकेवाईसी

PM Kisan ईकेवाईसी  OTP द्वारा कैसे करें –

Pm Kisan ekyc Update प्रक्रिया को पूरा करने के लिए Aadhaar Number के साथ OTP पाने के लिए  Aadhaar में Mobile Number Link होना अनिवार्य। इस  प्रक्रिया को आप स्वयं पूरा कर सकते हैं आप को काही जाने की जरूरत नहीं हैं. डाक्यूमेंट जो Pm Kisan eKYC update के लिए आवश्यक हैं। 

  • आधार कार्ड नंबर (Aadhaar card Number)
  • मोबाइल नंबर जो आधार से लिंक हो (Mobile Number Linked with UIDAI)

आधार OTP द्वारा  ईकेवाईसी करने के लिए सबसे पहले आप को PM Kisan Samman Nidhi पोर्टल पर जाकर क्लिक करना होता था जहाँ पर eKYC का option मिलता।

पीएम किसान सम्मान निधि eKyc

  • अपना आधार कार्ड नंबर डाल कर Search करना होता।

Pm kisan samman Nidhi Yojana

  • Next Step में अपना आधार से लिंक मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद और OTP दर्ज कर Submit करते ही eKYC is Successfully Submitted का Message प्राप्त हो जाता।

पीएम किसान सम्मान निधि e-Kyc [last Date] जल्दी से करा ले नहीं तो नहीं आएगा अगला किस्त Big Update

Biometric ( फिंगरप्रिंट ) द्वारा ईकेवाईसी कैसे करें ?-

बायोमैट्रिक (फिंगरप्रिंट) द्वारा आप स्वयं eKYC नहीं कर सकते हैं इसके लिए आपको अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र (CSC) पर जाएं और वहां अपना ईकेवाईसी कर सकते हैं इसके लिए आपको वहां सिर्फ आधार कार्ड नंबर और अपना Fingerprint देना पड़ेगा जिससे आप का eKYC हो सके।

जन सेवा केंद्र (CSC) संचालक पीएम किसान की केवाईसी कैसे करें

 Pm Kisan ekyc Process Through CSC Digital Seva portal

  • Digital Seva Portal Login करने के बाद  Search बार में PM kissan Search करें और अपने पोर्टल से PM Kisan के Official Website को Connect करें।
  • या आप सीधे यहाँ क्लिक करके अपने CSC पोटल को PM Kisan के Official Website को Connect करें।

पीएम किसान सम्मान निधि

  • आधार कार्ड नंबर और  Capture Code डाल कर Search करें।
  • और अपना कोई भी मोबाइल नंबर डालें जिस पर OTP आएगा
  • OTP डाल कर Submit OTP पर क्लिक करें।
  • यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि फ्युचर में सभी अपडेट इसी मोबाइल नंबर पर आएगा।
  • इसके बाद फिंगर से  eKyc करें, फिंगर से Verify होने के बार Payment जरूर करे जो आप के CSC के Portal से कटेगा।
  • इसके बाद एक Receipt Generate होना जिसे आप कस्टमर को दे सकते हैं।

नोट– CSC संचालक ध्यान दें

कौन-कौन से लोग PM किसान सम्मान निधि के पात्र नहीं हैं?

1- अगर परिवार में कोई टैक्सपेयर है परिवार का आशय पति पत्नी और अवयस्क बच्चे से है।

2– जो लोग खेती की जमीन का इस्तेमाल कृषि कार्य की जगह दूसरे कामों में कर रहे हैं।

3– बहुत से किसान दूसरों के खेतों पर किसानी का काम करते हैं लेकिन खेत के मालिक नहीं होते।

4- यदि कोई किसान खेती कर रहा है लेकिन खेत उसके नाम नहीं है अगर खेत उसके पिता या दादा के नाम है।

5- अगर कोई खेती की जमीन का मालिक है लेकिन वह सरकारी कर्मचारी या रिटायर्ड हो चुका है मौजूदा या पूर्व सांसद, विधायक, मंत्री, प्रोफेशनल, रजिस्टर्ड डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, चार्टर्ड अकाउंटेंट या उनके परिवार के लोग।

6- कोई व्यक्ति खेत का मालिक है लेकिन उसे ₹10000 महीने से अधिक पेंशन मिलता है।

7- पति पत्नी दोनों लोग। केवल एक ही पात्र है

पीएम किसान सम्मान निधि e-Kyc का Last Date कब हैं ?-

पीएम किसान सम्मान  निधि kyc का Last date 31 जुलाई 2022 था लेकिन 31 जुलाई 2022 last date खत्म होने के बाद भी  बहुत से किसानो का KYC नहीं ही पाया हैं  जिसके कारण अभी भी  PM kisan eKYC हो रहा हैं. और ये कब तक आगे चलेगा इसका कुछ भी Official Update नहीं हैं, इसलिए जिसक भी अभी तक पीएम किसान सम्मान निधि eKyc नहीं हुआ है ओ जल्दी से करा लें। जैसे ही कोई Official Update आता हैं हम आप को सूचित करेंगे-

 नोट – इसी प्रकार के अन्य जानकारी सबसे पहले पाने के लिए नीचे दिये गए WhatsApp Group, Telegram Group, Facebook Page से जुड़ें

Facebook Page से जुड़ें Click Here
WhatsApp Group से जुड़ें  Click Here
Telegram Channel से जुड़ें Click Here ⬅

यह भी पढ़ें –

  Frequently Asked Questions (FAQ) 

 

1- क्या सबको PM Kisan eKYC करना अनिवार्य है?

उत्तर- हाँ, यह केंद्र सरकार द्वारा सभी रजिस्टर्ड किसानों के लिए अनिवार्य कर दिया गया है।

2-क्या आधार का खाते से लिंक होना जरूरी है?

उत्तर- हाँ यदि कोई भी इस सरकारी योजना का लाभ ले रहे हैं तो उन्हें अपने आधार को अकाउंट से लिंक करा लेना चाहिए नहीं तो योजना का लाभ मिलना बंद हो सकता है।

3- PM Kisan किस्त का Status कैसे चेक करें?

उत्तर-PM Kisan Status चेक करने के लिए यहाँ क्लिक करें

4- PM Kisan Ekyc का Last Date कब हैं?

उत्तर- PM Kisan Ekyc का Last Date 31-07-2022 था लेकिन अभी भी आप कर सकते है।

5-पीएम किसान सम्मान निधि योजना 2022 11वीं किस्त कब आएगी ? 

उत्तर- पीएम किसान सम्मान निधि योजना 2022 11वीं किस्त अगस्त 2022 में आएगा।

6- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के क्या लाभ हैं?

उत्तर- केंद्र सरकार द्वारा PM Kisan Samman nidhi Yojana चलाई जा रही है जिसके माध्यम से भारत के प्रत्येक किसानों को साल में ₹6000 रुपए तीन किस्त में दिए जा रहे हैं। प्रत्येक किस्त ₹2000 का होता है जिसे 4 महीने के अंतराल पर सीधे किसानों के खातों में DBT के माध्यम से ट्रांसफर किया जाता है। यह योजना भारत सरकार द्वारा चलाए जाने वाले अब तक की सबसे अच्छी योजनाओं में से एक मानी जाती है।

7- किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें

विवरण देने के बाद GET Report पर क्लिक करें, जिसके बाद आपके सामने लिस्ट आ जाएगी

अपना प्रश्न पूछें या सलाह दें

%d bloggers like this: