Top 10 Strongest Military Forces In The World

var aax_size=’728×90′;
var aax_pubname = ‘praveensdr-21′;
var aax_src=’302’;

दोस्तों यह बात हम सब अच्छे से जानते है की दुनिया का कोई भी देश अपने मिलिटरी फोर्स यानि शैनय बल  जैसे- आर्मी , नाव सेना और वायु सेना आदि के छमता के हिसाब से ही ताकतवर या कमजोर माना  जाता है और किसी भी देश की सनिक छमता को मापने के लिए बहुत सी चीजे महत्वोंपूर्ण होती है।  जैसे सैनिक  कर्मियों की कुल संख्या , लड़ाकू विमानों की संख्या , यद्ध टैंकों की संख्या , नोसेना की कुल संपती और रक्षा  बजट आदि । इस पोस्ट मे आप Top 10 Strongest Military Forces In The Worldके बारे मे जानेंगे ।

Top 10 Strongest Military Forces In The World

इन सभी कारकों के हिसाब से ही किसी देश की सेना बाल की ताकत का अंदाजा लगाया जाता है और इन्ही मापदंडों के हिसाब से मै आपको दुनिया की 10 सबसे ताकतवर सेना बल (Top 10 Strongest Military Forces in The World) के बारे मे बताऊँगी ।

10: Brazil ( ब्राजील )

Top 10 Strongest Military Forces In The World

Top 10 Strongest Military Forces in The World की इस सूची मे दसवे नंबर पर ब्राजील है । इस बात मे कोई सक नहीं की ब्राजील हमेशा से ही दुनिया के सबसे शक्तिशाली देशों मे से एक रहा है  और इसका मुख्य कारण ब्राजील की बहत शकतीसली मिलिटरी फोर्स है । ब्राजील  की मिलिटरी फोर्सेस मे सेना कर्मियों की कुल संख्या लगभग 16 लाख 74 हजार 500 है और अगर बात करे ब्राजील की वायु सेना वाहनों की तो उनकी कुल संख्या 715 है । जिसमे 43 लड़ाकू विमान और 12 अटैक  हेलीकॉप्टर भी सामील है ।जमीन पर तैनात ब्राजील की सेना को ताकत देने के लिए 437 यद्ध टैंक और 1820 आर्म्ड  वाहन मौजूद है । ब्राजील की नावसेना मे कुल 112 नाव संपतिया मौजूद है जिनमे 7 यद्ध जहाज और 6 संमरीन शामिल है । इसके अलावा ब्राजील का रक्षा बजट 2 लाख करोड़ रुपये से भी ज्यादा है ।

Country Brazil
Army 16,74,500  ( Approx )
Defence Budget 2,00000 crore  ( Approx )

9 : Egypt ( मिश्र  )

Top 10 Strongest Military Forces In The World

मिश्र की सेना बल को दुनिया की सबसे शक्तिशाली सेना बल मे शुमार किया जाता है और यही कारण है की इस सूची मे मिश्र का नाम नंबर 9 पर मौजूद है । मिश्र की सेना बल मे सेना कर्मियों की संख्या लगभग 9 लाख 20 हजार है जो की काफी प्रभावशाली संख्या है इसके साथ ही मिश्र की सेना बल मे वायु सेना वाहनों की कुल संख्या 1054 है जिसमे 215 लड़ाकू विमान और 81 अटैक  हेलीकॉप्टर भी शामिल है ।

मिश्र की सेना को धरती पर शक्ति प्रदान करने के लिए 4295 टैंक11700 आर्म्ड  वाहन मौजूद है  और मिश्र की नावसेना की कुल संख्या 316 है , जिसमे 8 संमरीन , 31 यद्ध जहाज और 2 विमान वाहक मौजूद है । इसके साथ ही मिश्र का रक्षा बजट लगभग 83 हजार करोड़ रुपये  है ।

Country Egypt
Army 9,20,000  ( Approx )
Defence Budget 83,000 crore  ( Approx )

 

इसे भी पढ़ें – Top 10 Highest Rated Web Series Of All Time In Hindi Dubbed

8 : United Kingdom ( यूनाइटेड किंगडम )

Top 10 Strongest Military Forces In The World

ये बात तो प्रत्येक व्यक्ति भली भाति जातंत है की यूनाइटेड किंगडम हमेशा से ही एक शक्तिशाली देश रहा है और आज भी इसकी गिनती दुनिया की कुछ सबसे मजबूत देशों मे की जाती है । यूनाइटेड किंगडम की सेना बल मे सेना कर्मियों की संख्या लगभग 2 लाख 75 हजार 660 है , यूनाइटेड किंगडम की वायु सेना की वाहनों की कुल संख्या 733 है , जिसमे 133 लड़ाकू विमान 49 अटैक  हेलीकॉप्टर भी शामिल है ।

यूनाइटेड किंगडम के पास कुल 227 टैंक और 5 हजार आर्म्ड  वाहन भी मौजूद है । हवा और भूमि की तरह ही यूनाइटेड किंगडम पानी मे भी काफी मजबूत है और इसके पास 10 संमरीन 13 यद्ध जहाज 2 विमान वाहकों को मिलकर कुल 88 संपतिया मौजूद है इसके साथ ही यूनाइटेड किंगडम का रक्षा बजट लगभग 4 लाख करोड़ रुपये है ।

Country United Kingdom
Army 9,75,660  ( Approx )
Defence Budget 4,00000 crore  ( Approx )

 

7: France ( फ़्रांस )

Top 10 Strongest Military Forces In The World

फ़्रांस को दुनिया के बेहद खूबशूरत देशों मे शुमार किया जाता है , लेकिन खूबशूरती के साथ ही फ़्रांस दुनिया की सबसे शक्तिशाली देशों मे भी शामिल किया जाता है और फ़्रांस की मजबूत सेना बल पूरी दुनिया मे जानी जाती है । फ़्रांस की सेना बल मे सेना कर्मियों की संख्या लगभग 4 लाख 51 हजार 6 सो 35 है । इसके अलावा फ़्रांस मे वायुसेना के वाहनों की संख्या 1 हजार 2 सो 29 है जिनमे 279 लड़ाकू विमान व 62 अटैक  हेलीकॉप्टर भी शामिल है ।

अगर बात की जाए जमीन की तो फ़्रांस के पास 528 टैंक और 6 हजार 28 आर्म्ड  वाहन भी मौजूद है और पानी मे फ़्रांस के नावसेना के पास कुल 180 assets है जिनमे 9 संमरीन 17 यद्ध जहाज शामिल है और फ़्रांस का रक्षा बजट लगभग  3 लाख करोड़ रुपये है ।

Country France
Army 9,51,635  ( Approx )
Defence Budget 3,00000 crore  ( Approx )

6: South Korea ( साउथ कोरिया )

Top 10 Strongest Military Forces In The World

ये बात सभी लोग भली-भाति जानते  है की साउथ कोरिया दुनिया के सबसे मजबूत और शक्तिशाली देशों मे से एक है और साउथ कोरिया को मजबूत बनाने मे सबसे बड़ा हाथ उसी शक्तिशाली सेना बल का है । इस समय साउथ कोरिया के सेना बल मे सेना कर्मियों की संख्या लगभग 36 लाख 80 हजार है जी इस समय पूरे विश्व मे सबसे ज्यादा  है । इसके अलावा साउथ कोरिया के वायुसेना मे विमानों की संख्या 1649 है जिसमे 414 लड़ाकू विमान 118 अटैक  हेलीकॉप्टर शामिल है ।

इसी प्रकार जमीन पर सेना को शक्ति प्रदान करने के लिए 2614 टैंक और 14000 आर्म्ड  वाहन भी मौजूद है । पानी मे साउथ कोरिया के नावसेना के पास कुल 234 assets मौजूद है जिनमे 22 संमरीन 11 यद्ध जहाज और 2 विमान वाहक भी शामिल है और साउथ कोरिया का रक्षा बजट लगभग 3 लाख 24 हजार करोड़ रुपये  है ।

Country South Korea
Army 36,80,000  ( Approx )
Defence Budget 3,24,000 crore  ( Approx )

5: Japan ( जापान )

Top 10 Strongest Military Forces In The World

इस बात पर कोई सक नहीं की टेक्नॉलजी और आधुनिकता के मामले मे जापान का विश्व मे कोई मुकाबला नहीं है । लेकिन जापान सिर्फ अपने टेक्नॉलजी की ही नहीं बल्कि शक्तिशाली सेना बल के लिए भी जाना जाता है । जापान के सेना बल मे सेना कर्मियों की संख्या लगभग 3 लाख 3 हजार 160 है और अगर बात करे जापान की वायुसेना की तो इसमे वाहनों की संख्या 1 हजार 561 है जिसमे 279 लड़ाकू विमान व 119 अटैक  हेलीकॉप्टर भी शामिल है ।

इसके अलावा जमीन पर जापान को मजबूती देने के लिए 1004 टैंक और 3120 आर्म्ड  वाहन भी मौजूद है । जापान की नावसेना के पास 155 assets है जिसमे 20 संमरीन ,25 यद्ध जहाज और 4 विमान वाहक भी शामिल है और जापान का रक्षा बजट लगभग 3 लाख 50 हजार करोड़ है ।

Country Japan
Army 3,03,160  ( Approx )
Defence Budget 3,50,000 crore  ( Approx )

इसे भी पढ़ें – Top 10 Most Valuable Companies In The World 2021

4 : China ( चीन )

Top 10 Strongest Military Forces In The World

Top 10 Strongest Military Forces in The World की इस सूची मे चार नंबर पर चीन है । इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता की हमारे भारत का पड़ोसी मुल्क चीन दुनिया  के सबसे शक्तिशाली देशों मे से एक है और चीन को शक्तिशाली बनाती है उसकी विशाल सेना बल । इस समय चीन की सेना बल मे सेना कर्मियों की संख्या लगभग 26 लाख 93 हजार है ।

चीन की हवाई रक्षा मे कुल वायुसेना के वाहनों की संख्या 3210 है जिसमे 1232 लड़ाकू विमान व 281 अटैक  हेलीकॉप्टर भी शामिल है और चीन को जमीनी बचाव  प्रदान करने के लिए 3500 टैंक और 3300 आर्म्ड  वाहन भी मौजूद है । इसके अलावा पानी मे चीन के नावसेना के पास 777 assets है जिसमे 74 संमरीन , 29 यद्ध जहाज और 2 विमान वाहक भी शामिल है और चीन का रक्षा बजट 17 लाख करोड़ से भी ज्यादा है ।

Country China
Army 26,93,000  ( Approx )
Defence Budget 17,00000 crore  ( Approx )

3 : India  ( भारत )

Top 10 Strongest Military Forces In The World

Top 10 Strongest Military Forces in The World की इस सूची मे तीसरे नंबर पर भारत है । भारत देश को इस समय  दुनिया के सबसे शक्तिशाली देशों मे शुमार किया जाता है और भारत को शक्तिशाली देश बनाने मे सबसे बड़ा हाथ हमारे सेना बल का है । इसलिए आज हमारा देश दुनिया की सबसे शक्तिशाली सेना बल की सूची मे तीसरे स्थान पर आता है और इस समय भारत के विशाल सेना बल मे सेना कर्मियों की संख्या लगभग 35 लाख 44 हजार है इसके साथ ही भारतीय वायुसेना मे वाहनों संख्या 2123 है।

जिनमे 538  लड़ाकू विमान व 23 अटैक  हेलीकॉप्टर भी शामिल है और जमीन पर भारत की ताकत उसके 4292 टैंक व 8686 आर्म्ड  वाहन है । इसी प्रकार पानी मे भारत की नावसेना के पास 285 assets है जिनमे 16 संमरीन , 3 यद्ध जहाज और 1 विमान वाहक भी शामिल है । हमारे भारत का रक्षा बजट लगभग 4 लाख 50 हजार करोड़ रुपये है ।

Country India
Army 35,44,000  ( Approx )
Defence Budget 4,50,000 crore  ( Approx )

 

इसे भी पढ़ें – Top 10 Most Expensive Schools In India

2: Russia (रूस )

Top 10 Strongest Military Forces In The World

रूस की इस शक्तिशाली सेना बल मे सेना कर्मियों की संख्या लगभग 30 लाख 13 हजार 638 है और अगर बात करे रूस की हवाई रक्षा की तो इसमे इस्तेमाल किए जाने वाले वायुसेना वाहनों की कुल संख्या 4163 है जिसमे 873 लड़ाकू विमान व 531 अटैक  हेलीकॉप्टरभी शामिल है ।

इसी प्रकार जमीन पर रूस को शक्ति और मजबूती प्रदान करने के लिए उसके पास 12950 टैंक 27028 आर्म्ड  वाहन मौजूद है । रूस के नावसेना के पास मौजूद कुल assets की संख्या लगभग 603 है जिसमे 62 संमरीन, 48 यद्ध जहाज और एक विमान वाहक भी शामिल है और रूस का रक्षा बजट लगभग 3 लाख 50 हजार करोड़ रुपये है ।

Country Russia
Army 30,13,638 ( Approx )
Defence Budget 3,50,000 crore ( Approx )

1 : U.S.A ( अमेरिका )

Top 10 Strongest Military Forces In The World

Top 10 Strongest Military Forces in The World की इस सूची मे पहले नंबर पर अमेरिका है । दुनिया के सभी लोग यह बात बहुत अच्छे से जानते है की अमेरिका दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश है और अमेरिका को सबसे शक्तिशाली बनाती है उसकी बेहद मजबूत सेना बल । इस समय अमेरिका के सेना बल मे सेना कर्मियों की संख्या लगभग 22 लाख 60 हजार है । अमेरिका की हवाई रक्षा मे इस्तेमाल किए  जाने वाले वायुसेना वाहनों की कुल संख्या 13264 है जिसमे 2085 लड़ाकू विमान व 967 अटैक  हेलीकॉप्टर भी शामिल है ।

इसके अलावा जमीन पर अमेरिका को मजबूती देने के लिए 6279 टैंक व 29253 आर्म्ड  वाहन भी मौजूद है । इसके साथ पानी मे भी अमेरिका काफी ताकतवर है और उसकी नावसेना के पास मौजूद कुल assets की संख्या 490 है जिसमे 66 संमरीन , 11 यद्ध जहाज और 20 विमान वाहक भी शामिल है और अमेरिका का रक्षा बजट लगभग  55 लाख करोड़ रुपये है ।

Country U.S.A
Army 22,60,000 ( Approx )
Defence Budget 55,00000 crore ( Approx )

तो दोस्तों ये थी दुनिए के 10 सबसे शक्तिशाली सेना बल की ( Top 10 Strongest Military Forces In The World ) सूची , अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करना न भूले और इस तरह के और पोस्ट और पढ़ने के  लिए hindimain.co.in को फॉलो करे  ।

FAQ

1- Which country has the strongest military in the world?

    U.S.A

2- Which country has no army?

    Andorra

3-  Which country has the best air force?

     United States

4-  Which countries have no police?

    Norway

5-  What is the safest country in the world?

    Iceland

अपना प्रश्न पूछें या सलाह दें

%d bloggers like this: