UP शौचालय सहायता योजना ऑनलाईन आवेदन 2022 {http://panchayatiraj.up.nic.in}

शौचालय योजना ऑनलाइन फॉर्म 2022 | स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) | शौचालय ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन उत्तर प्रदेश 2022 | UP शौचालय सहायता योजना ऑनलाईन आवेदन 2022 | Swachh Bharat Mission | up sauchalay online registration 2022 | ग्राम प्रधान द्वारा पंचायत भवन/अंत्येष्टि स्थल एवं व्यक्तिगत शौचालय की मांग किये जाने हेतु

 

स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 2 अक्टूबर 2014 में की थी। उनकी इच्छा थी कि 5 सालों में देश अपने स्वच्छ भारत के लक्ष्य को पूरा कर ले ताकि साल 2019 में बापू की 150वी जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी जा सके। यह महत्वाकांक्षी अभियान दो श्रेणियों में बंटा हुआ है। ये श्रेणियां हैं- स्वच्छ भारत अभियान (ग्रामीण) और स्वच्छ भारत अभियान (शहरी)।उन्होने यह अभियान इसलिए सुरू किया है क्योकि मल के केवल एक ग्राम में लाखों वायरस, बैक्टीरिया और परजीवी सिस्ट शामिल होते हैं,

और यह भारत में पांच साल से कम उम्र के बच्चों में डायरिया से होने वाली लगभग 100,000 मौतों का कारण बनता है। बीमार बच्चे, अपने पेट की अंदरूनी सतह में बारम्बार क्षति, जिससे उनकी पोषक तत्वों को हज़म करने की शक्ति कम हो जाती है, के कारण कुपोषण से लड़ने में असहाय हो जाते हैं। इससे वह कुपोषण, स्टंटिंग (बोनापन) तथा समय-समय पर होने वाले संक्रमण, जैसे कि निमोनिया, का शिकार बन जाते हैं।

खुले में शौच और इससे बाद में होने वाली बीमारियों के अलावा, उसके बाद होने वाली डायरिया आदि बीमारियों से एक बच्चे की शिक्षा प्राप्त करने की क्षमता को भी बहुत प्रभावित होती है। खराब सफ़ाई व्यवस्था राष्ट्रीय विकास को अपंग बनाकर महिलाओं और बच्चों के जीवन को भी बुरी तरह से प्रभावित करती है, जिससे मजदूरों का जीवनकाल छोटा होता जा रहा है।

UP शौचालय सहायता योजना ऑनलाईन आवेदन 2022 {http://panchayatiraj.up.nic.in}

 

UP शौचालय सहायता योजना-

स्वच्छ भारत अभियान’ के पहले चरण में ही 10.71 करोड़ शौचालयों का निर्माण मोदी सरकार द्वारा किया गया। आज से 8 साल पहले जब प्रधानमंत्री मोदी ने इस अभियान की शुरुआत की थी उस समय केवल 10 में से 4 घरों में शौचालय थे, वहीं मौजूदा समय में सभी घरों में शौचालय हैं। स्‍वच्‍छ भारत अभियान लॉन्च होने के बाद अबतक शौचालय निर्माण में बढ़ोतरी हो चुकी है।

यह बढ़ोतरी इसलिए संभव हो पाई है, क्‍योंकि शौचालय बनवाने के लिए सरकारी सहायता मिल रही है। पहले सरकारी सहायता ग्राम के प्रधान के खाते मे आता था। जिससे वह लोग बहुत घोटाला कर देते थेजिससे लाभार्थी को उसका पूरा लाभ नहीं मिला पाता था। तथा अब सरकार ने UP शौचालय सहायता सीधे लाभार्थी के बैंक खाते मे जाएगा।

इन्हे भी जानेंभारत की टॉप 10 IT कंपनियां , Brand Value

UP शौचालय सहायता योजना का उद्देश्य-

इस योजना का मुख्य यही उद्देश्य है कि पुरे राज्य को स्वच्छ बनाना और सबके घर  में शौचालय हो। जिससे घर की बहू बेटियो को शौच के लिए बाहर न जाना पड़े। बहुत से महिला घर से बाहर नहीं निकलेगी तथा किसी को अपना चेहरा थक नहीं दिखाएगी परंतु शौच के लिए उनको बाहर जाना पढ़ेगा। हमारे देश मे गरीबी चरम सीमा पर है बहुत से ऐसा परिवार है जो की शौचालय बनाना चाहता है परंतु उसके पास धन की कमी है।

जिसके कारण वह नहीं बनवा पा रहा है इसलिए सरकार ने UP शौचालय सहायता योजना की शुरुवात  की है। पहले ये राशि प्रधान के खाते मे जाता था। जिससे वह पूरा पैसा खा जाता था जिससे लाभार्थी को उसका लाभ नहीं मिला पाता था लेकिन 2022 से अब ये पैसा लाभार्थी के बैंक खाता मे सीधे मिल रहा है।जिससे कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में शौचालयों को बढ़ावा मिले| जब देश के प्रत्येक गांव एवं नगर में हर घर शौचालय निर्माण हो जाएगा तब गांव एवं शहर के लोगों को खुले में शौच के लिए नहीं जाना पड़ेगा जिससे की वातावरण साफ स्वच्छ तथा बीमारी रहित हो पाएगा।

    UP शौचालय सहायता योजना Overview

योजना का नाम UP शौचालय सहायता योजना
राज्य का नाम उत्तर प्रदेश
लाभ 12000
उद्देश्य श्रमिकों को शौचालय के लिए
वर्ष 2022
अधिकारी वेबसाइट https://upbocw.in
आवेदन फॉर्म यहाँ क्लिक करे

UP शौचालय सहायता योजना का लाभ-

UP शौचालय सहायता योजना का लाभ प्रदेश के गरीब तथा असहाय लोगो के लिए बनाया गया है। जो की गरीब परिवार से जीवन यापन कर रहे है उनको इस योजना का लाभ मिलेगा ये पैसा लाभार्थी के बैंक खाते मे सीधे जाता है सभी लाभार्थी को इस योजना के माध्यम से ₹12000 दिए जाएंगे आप सभी लाभार्थी के खाते में यह पैसा दो किस्तों में दिया जाएगा,

पहले के ₹6000 और दूसरी किस्त भी ₹6000 कर कर आप लोगों को यह पैसा दो किस्तों में आप सभी लोगों के खातों में आएगा. आप सभी लोगों को बता दें कि अगर आप सभी लोग गरीब और आर्थिक स्थिति बिल्कुल भी ठीक नहीं है तब आप लोग उत्तर प्रदेश शौचालय सहायता योजना का लाभ उठा सकते हैं आप लोगों को इस योजना के माध्यम से शौचालय मुफ्त में दिया जाएगा आप सभी बैंकों के पास पक्का मकान नहीं होना चाहिए।

UP शौचालय सहायता योजना का पात्रता-

यदि आप UP शौचालय सहायता योजना का लाभ लेना चाहते है तो आप के पास निम्नलिखित योग्यता होनी चाहिए।

  • आवेदन करने वाला उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक के पास पक्के मकान न होने का घोषणा पत्र होना चाहिए।
  • इस योजना के लिए आवेदन श्रमिक ही कर सकते हैं उसके पास श्रमिक कार्ड होना चाहिए।
  • इस योजना का लाभ एक परिवार एक ही बार ले सकता है।
  • आवेदक के पास कुछ जरुरी दस्तावेज होने चाहिए जो इस योजना के लिए आवश्यक है।

UP शौचालय सहायता योजना जरूरी दस्तावेज़-

यदि आप UP शौचालय सहायता योजना का लाभ लेना चाहते है तो आप के पास निम्नलिखित दस्तावेज़ होना चाहिए।

  • आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो
  • आधार कार्ड
  • बैंक अकाउंट
  • मोबाइल नंबर

इसी तरह और जानकारी पाने के लिए हमारे ब्लॉग को Facebook, WhatsApp, Telegram Channel पर फॉलो करें।

Facebook Page से जुड़े  Click Here 
WhatsApp Group से जुड़े Click Here
Telegram Channel से जुड़े  Click Here

ग्राम प्रधान द्वारा पंचायत भवन/अंत्येष्टि स्थल एवं व्यक्तिगत शौचालय की मांग किये जाने हेतु

 

UP शौचालय सहायता योजना ऑनलाईन आवेदन 2022-

 

  • UP शौचालय सहायता योजना ऑनलाईन आवेदन करने के लिए सबसे पहले इसके इसके  आधिकारिक वेबसाइट पर जाए
  •  आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें 
  • यहाँ क्लिक करते ही इसका पेज खुल जाएगा।UP शौचालय सहायता योजना ऑनलाईन आवेदन 2022 {httppanchayatiraj.up.nic.in}
  • इसके महत्वपूर्ण लिंक पर क्लिक करेगे।
  • ग्राम प्रधान द्वारा पंचायत भवन/अंत्येष्टि स्थल पर क्लिक करेगे।
  • यहाँ पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा।

UP शौचालय सहायता योजना ऑनलाईन आवेदन 2022 {httppanchayatiraj.up.nic.in}

  • अब आप यहा पर आवेदक का नाम, जनपद, ब्लाक और ग्राम इत्यादि सही-सही भरेगे।
  • सभी को भरकर save के आप्शन पर क्लिक करेगे
  • क्लिककरते ही आप का form भर जाएगा
  • अब आप इसका प्रिंट निकाल कर रख सकते है।

UP शौचालय सहायता योजना online list कैसे चेक करें-

  • अगर आप इस योजना का लिस्ट में अपना नाम देखना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा जिससे आपके सामने इसका होम पेज ओपन होगा।

UP शौचालय सहायता योजना ऑनलाईन आवेदन 2022 {http://panchayatiraj.up.nic.in}

  • उसके बाद आपको इसके वेबसाइट पर योजनाएं पर क्लिक करना होगा और उसमे योजनाओ से लाभवन्ति श्रमिकों की सूचि पर क्लिक करना है जिससे नया पेज ओपन होगा।
  • इस पेज में आपको कुछ जानकारी भरनी होगी और सब्मिट बटन पर क्लिक करना होगा।
  • जिससे आपके सामने लिस्ट ओपन होगी उसमे से आप अपना नाम ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

इसे भी पढे:   

दोस्तो मैंने इस पोस्ट के माध्यम से  UP शौचालय सहायता योजना ऑनलाईन आवेदन 2022 के बारे  जानकारी दी यदि आप को यह लेख अच्छा लगे तो इसे शेयर जरूर करे और इसी तरह के अन्य पोस्ट पड़ने के लिए आप की अपनी ब्लॉग Hindimain.co.in को सब्सक्राइब करे। और अपना सुझाव अवश्य दे।

अपना प्रश्न पूछें या सलाह दें

%d bloggers like this: