कहते हैं किस्मत कब पलट जाए कोई नहीं जानता, ऐसा ही कुछ हुआ एक ज्वैलरी शॉप में काम करने वाले छह सेल्समैन के साथ.

लॉटरी की टिकट से जिन 6 दोस्तों की किस्मत ने करवट बदली है उनके नाम हैं- राजीवन, रामजिम, रॉनी, विवेक, सुबीन और राथीश। 

ये सभी लोग केरल के अलप्पुझा जिले के एक ज्वैलरी स्टोर में काम करते हैं। गुरुवार को जब ओणम बम्पर लॉटरी का ऐलान हुआ 

 तो इन छह लोगों का भाग्य खुल गया। इस तरह से इन लोगों का पहला इनाम 12 करोड़ रुपये का निकला है।

इन 6 लोगों ने मिलकर महज 300 रुपये में एक लॉटरी का टिकट खरीदा और किस्मत का खेल देखिए उनका ये लकी नंबर लग गया 

दरअसल, जिस नंबर की लॉटरी का टिकट इन्होंने खरीदा, उसमें 12 करोड़ का इनाम था। इस तरह से महज चंद पैसे खर्च करके इन 6 लोगों ने 12 करोड़ रुपये जीत लिए हैं। 

इस लॉटरी के लिए टिकट की बिक्री 21 जुलाई, 2019 से शुरू हुई थी जिसे 19 सितंबर 2019 को विजेताओ की घोषणा हुयी थी 

इसमें पहले इनाम के तौर पर 12 करोड़ रुपये की राशि रखी गई थी जबकि दूसरे और तीसरे पुरस्कार के लिए 50 लाख रुपये और 10 लाख रुपये का इनाम था. 

बता दें कि पहले टिकट की जीतने वाली 12 करोड़ की राशि ओणम बम्पर लॉटरी के इतिहास में सबसे अधिक है। इस बार ओणम पर करीब 46 लाख टिकट छापे और बेचे गए थे। 

देश का हर व्यक्ति अपने राज्य में लॉटरी का दांव नहीं खेल सकता है। क्योंकि देश में केवल 13 राज्य हैं, जहां पर लॉटरी खरीदी जा सकती है। 

ओणम बम्पर लॉटरी  2022 का रिज़ल्ट भी आ गया हैं जिसमे एक ऑटो रिक्शा वाले की  25 करोड़ रुपये की लॉटरी लगी है। पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें 

Arrow
Arrow