हाल ही में हिन्दू धर्म के प्रमुख महाकाव्य ‘रामायण‘ का अनुकरण करते हुए एक और नई फिल्म को लांच किया जाने वाला है  

जिसका नाम होगा आदिपुरुष (Adipurush) फिल्म की खास बात यह है कि इसे आधुनिक तकनिकियों के साथ फिल्माया गया है 

जिसमें VFX, ग्राफिक्स, सेट आदि चीजों पर विशेष ध्यान दिया गया है। हालांकि फिल्म के इस भाग को 

को लेकर शुरुआत में काफी नेगेटिव फीडबैक मिले थे, लेकिन निर्माताओं ने इसमें कई बदलाव करके फिल्म को लांच करने का संकेत दे दिया है 

फिल्म में श्रीराम के किरदार में दिखने वाले हैं बाहुबली के सुपर स्टार प्रभास, जिसे देखना काफी रोचक होगा। 

बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सनोन, और बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान नजर आएंगे। फिल्म ने अपनी स्टार कास्ट 

कहानी और भारी भरकम बजट 500 करोड़ से ज्यादा  के कारण दर्शकों के बीच काफी चर्चा और प्रत्याशा पैदा की है। 

आदिपुरुष, इस साल की मोस्ट अवेटेड मूवीज़ में से एक है, इसलिए दर्शकों में फिल्म की रिलीज़ डेट से पहले ट्रेलर को  

लेकर उत्सुकता बनी है। इससे पहले फिल्म का टीज़र पिछली साल ही रिलीज़ किया गया था 

जिसको लेकर इन्टरनेट पर काफी कंट्रोवर्सी हुई थी। और अब काफी समय के बाद, मेकर्स इस फिल्म का। 

ट्रेलर 9 मई के दिन रिलीज कर दिये  हैं जिसे आप नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं 

Mirzapur 3 Release Date Final : ये नए किरदार दिखाएंगे अपना दमखम