सदी के महानायक अमिताभ बच्चन 11 अक्टूबर को 80 साल के हो गए

वह बॉलिवुड के इकलौते अभिनेता हैं जो 80 की उम्र में भी लगातार फिल्में और टीवी शो कर रहे हैं। 

उनके लिए आज भी खास तौर से फिल्में लिखी जा रही हैं। और एक के बाद एक फिल्में आ रही हैं 

उनसे पहले अशोक कुमार और देव आनंद जैसे अभिनेता बढ़ती उम्र में भी थोड़ा-बहुत सक्रिय रहे। 

अशोक कुमार 90 साल जिए और 85 की उम्र तक फिल्में करते रहे। लेकिन तब उन्हें छोटी भूमिकाएं ही मिलती थीं 

इसके विपरीत अमिताभ के 80वें वर्ष में ही उनकी 8 फिल्में प्रदर्शित हो रही हैं। 

20 वर्ष पुराने KBC को भी वह उसी उत्साह से लगातार Host करके नया इतिहास लिख रहे हैं। 

अमिताभ बच्चन ने पांच दशकों से अधिक के करियर में 200 से अधिक भारतीय फिल्मों में काम किया है।  

अमिताभ बच्चन एक कलाकार होने के साथ-साथ, समाज के हित के लिए कई अवसरों पर दान भी करते रहते हैं, 

बीबीसी द्वारा आयोजित एक Millennium-Celebrating Poll में उन्हें 'स्क्रीन का सबसे बड़ा सितारा' चुना गया था। 

अमिताभ बच्चन के बारे में और रोचक जानकारी पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें