उर्फी जावेद का भी नाम किसी भी फैशन में सबसे पहले लिया जाता हैं क्योंकि उनका अतरंगी फैशन सबके दिमाग पर छप चुका है
उनका ड्रेस स्टाइल किसी को जल्दी भूलता नहीं हैं अब तक ना जाने किन किन चीजों से ड्रेस बना चुकी हैं
इस समय 'बिग बॉस ओटीटी 2' खूब चर्चा में चल रहा है 14 अगस्त को इस शो का विनर घोषित किया जाएगा
सोमवार के दिन पता लगेगा कि वो कौन है जिसने दर्शकों का दिल सबसे अधिक जीता है लेकिन इससे पहले खबरों के मुताबिक अब उर्फी जावेद एंट्री मारने जा रही हैं।
Bigg Boss Ott 2 में इंट्री मरने के पहले उर्फी जावेद अपने जाने-पहचाने अतरंगी अंदाज में दिख रही हैं
उर्फी का जो वीडियो सामने आया है उसमें पपराजी उनसे पूछ रहे हैं कि आप ने क्या पहना है? लेकिन उर्फी भी उल्टा उनसे यही सवाल कर रही हैं
बताओ न क्या पहना है? पीछे से आवाज आती है- नट बोल्ट। फिर उर्फी कहती हैं- स्क्रू।
इसके बाद उनके पूछा गया की Bigg Boss Ott 2 में उनका
फेवरेट
कौन हैं तो उर्फी कहती हैं कि मनीषा और अभिषेक, मतलब बाहर से
इसके बाद फिर पपाराजी पूछते हैं- और अंदर से? वो थोड़ा रुकती हैं और फिर कहती हैं- एल्विश
फिर कोई पूजा भट्ट की याद दिलाता है तो वह कहती हैं- अरे हां, पूजा भट्ट भी बहुत अच्छी हैं। इतना कह कर चली गयी ।
ऐसे ही खबरे पाने के लिए नीचे दिये गए लिंक से हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
Learn more