अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान ने बड़े पर्दे पर अभी तक डॉन का किरदार निभाकर दर्शकों का दिल जीता है
बहुत लंबे वक्त से Don 3 को लेकर खबरों का बाजार गर्म था। ऐसे में अब आखिरकार तौर पर घोषणा कर दिया गया हैं
फरहान अख्तर निर्देशित डॉन 3. में रणवार सिंह लीड एक्टर के तौर पर नजर आएंगे
आज डॉन का टीजर रिलीज हुआ जिसमे बहुत ही शानदार विजुअल्स के साथ बैकग्राउंड में वॉयस ओवर कि गयी हैं।
विडियो में कहा गया है कि "शेर जो सो रहा है, वो जागेगा कब? पूछते हैं ये सब उनसे कह दो कि फिर जाग उठा हूं में, और फिर सामने जल्द आने को क्या है
ताकत मेरी, क्या है हिम्मत मेरी, फिर दिखाने को... मौत से खेलना जिंदगी है मेरी, जीतना ही मेरा काम है
तुम तो हो जानते, जो मेरा नाम है ... 11 मुल्कों की पुलिस ढूंढती है मुझे पर पकड़ पाया है मुझको कौन .. मैं हूं डॉन"
टीजर डॉन 3 (Don 3) के लास्ट में बताया गया है कि यह फिल्म 2025 में रेलीज़ होगी।
UP Actresses : यूपी की खूबसूरत अभिनेत्रियाँ जो बॉलीवुड में जलवा दिखा रही हैं !
Learn more
इसी प्रकार की और खबरों के लिए हमारे WhatsApp Group को जॉइन करें
Learn more