गदर रिलीज़ के 22 साल बाद Gadar 2 सिनेमाघरों आई और Sunny Deol स्टारर फिल्म भयंकर ओपनिंग दर्शको ने बहुत पसंद आ रहा हैं
Gadar 2 बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले ही दिन 40 करोड़ की कमाई कर ली है जबकि OMG 2 सिर्फ 10.26 करोड़ ही कमा सकी।
Gadar 2 के सफलता के बाद Gadar 3 की चर्चा तेज हो गयी हैं
इसी बीच एक्टर उत्कर्ष शर्मा का हालिया इंटरव्यू सामने आया जिसमे उनसे गदर 3 के बारे में सवाल किया गया ।
उत्कर्ष शर्मा ने बताया कि फिल्म के राइटर Shaktimaan Talwar ने फ्रैंचाइज़ की तीसरी किस्त को लेकर बात की है।
उत्कर्ष शर्मा, डायरेक्टर अनिल शर्मा के बेटे हैं. उन्होंने 'गदर 2' में तारा सिंह के बेटे जीते उर्फ चरणजीत सिंह का रोल बहुत ही शानदार निभाया है.
जब उनसे पूछा गया कि 'गदर' फ्रैंचाइज़ का भविष्य क्या है. इस पर उत्कर्ष ने कहा
"
अभी तो नहीं पता. मगर एक बार शक्तिमान जी ने टीज़ ज़रूर किया था. पता नहीं वो कहानी कब ओके होगी
20 साल लग गए इस कहानी को. तो 'गदर 3' में पता चले कि जीते के भी बच्चे हो गए. और दादा, बेटा, पोते, सब मिलकर एक्शन करते हुए दिखें."
इसी प्रकार की और खबरों के लिए हमारे WhatsApp Group को जॉइन करें
Join WhatsApp
दिग्गज एक्ट्रेस जय प्रदा को 6 महीने की हुयी जेल जानिए क्या है पूरा मामला
Join WhatsApp