शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान 8 अक्टूबर को 52 साल की हो गई हैं लेकिन आज भी फिट हैं
गौरी और शाहरुख की प्रेम कहानी किसी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं है
शाहरुख खान के साथ करीब 8 साल के लंबे अफेयर के बाद 1991 में शादी की थी
बॉलीवुड सुपरस्टार की पत्नी होने के अलावा गौरी एक सफल प्रोड्यूसर और बिजनेस वुमन हैं जिन्होने ने अपनी अलग पहचान भी बनाई है।
गौरी खान एक फेमस इंटीरियर डिजाइनर भी हैं. गौरी ने सिर्फ अपने बंगले
मन्नत
को ही नहीं सजाया-संवारा हैं
बल्कि बॉलीवुड के कई स्टार्स के घर और ऑफिस को भी अपने हुनर से चमकाया है
गौरी खान का मुंबई के पॉश एरिया जुहू में इनका अपना फ्लैगशिप स्टोर भी है
मीडिया रिपोर्ट की माने तो गौरी अपने दम पर कर करीब 1725 करोड़ की संपत्ति बना चुकीं हैं.
गौरी ने अपनी काबिलियत से सन 2018 में फॉरच्यून इंडिया मैग्जीन की पॉवरफुल महिलाओं की टॉप 50 लिस्ट में जगह बना चुकी हैं
इन दिनों गौरी खान ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपना एक शो लेकर आईं हैं. इस शो का नाम ‘ड्रीम होम्स विद गौरी खान’ है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख खान और गौरी खान की कम्बाइंड नेटवर्थ करीब 7304 करोड़ रुपए है.
गौरी खान एक सफल बिज़नस वुमेन के साथ साथ अपने परिवार के प्रति काफी एक्टिव और पॉज़िटिव रहती हैं
Next - आलिया-रणबीर के गोद भराई की शानदार फोटो जो बहुत ही आकर्षक हैं
Learn more