फिल्म 'गॉडफादर' सिनेमाघरों में दशहरा के मौके पर रिलीज हो चुकी है

साउथ मेगास्टार चिरंजीवी की फिल्म 'गॉडफादर' ने सिनेमाघरों में धमाल मचा दिया है

5 अक्टूबर 2022 को रिलीज हुई इस फिल्म में लीड रोल में साउथ सुपरस्टार चिंरजीवी हैं तो कैमियो में सलमान खान भी है

 इसी वजह से इसका जोर शोर बॉलीवुड फैंस के बीच भी है

सोशल मीडिया के जरिए सामने आए रिएक्शन से साफ पता चल रहा है 

कि यूजर्स को मेगास्टार चिरंजीवी की फिल्म और सुपरस्टार सलमान खान का कैमियो काफी पसंद आ रहा है

फिल्म के रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर 'बॉस इज बैक' ट्रेंड होने लगा है। एक यूजर ने लिखा, 'बॉस इज बैक विद गॉडफादर।

फिल्म में चिरंजीवी का अलग ही स्वैग देखने को मिल रहा है

यदि आप को एक्शन मूवी प्रसंद हैं तो यह गॉडफादर मूवी जरूर देखे

फिल्म में चिरंजीवी का अलग ही स्वैग देखने को मिल रहा है

'गॉडफादर' फिल्म (Godfather)की बात करें तो इसमें चिरंजीवी और सलमान खान के अलावा नयनतारा सत्यदेव भी हैं। 

इसका निर्देशन मोहन राजा ने किया है और लिखा भी इन्होंने ही है। ये फिल्म लुसिफर फिल्म पर आधारित है।

Next-  श्वेता तिवारी के बारे में 10 फेक्ट जो कर देगी आप को हैरान  नीचे क्लिक करे