Apple का iPhone इस्तेमाल करना लगभग हर किसी का सपना होता है iPhone अपने Quality के लिए मशहूर हैं। 

Apple दुनिया का पहला ऐसा ब्रांड हैं जो अपना Hardware और Software इस्तेमाल करता हैं 

# Safety और Privacy में भी सबसे आगें हैं।  # पहला आईफोन 13 साल पहले 9 जून, 2007 को स्टीव जॉब्स ने लॉन्च किया था।

# iPhone के पहले मोबाइल की कीमत : 499 डॉलर (लगभग 35,000 रुपए) था  फोन को 4GB और 8GB स्टोरेज के दो वैरिएंट में लॉन्च किया गया था। 

एंड्रॉयड स्मार्टफोन के सैकड़ों ऑप्शन के बीच हर साल आईफोन के 2 से 3 मॉडल ही लॉन्च होते हैं। 

आईफोन का सॉफ्टवेयर एंड्रॉयड स्मार्टफोन से पूरी तरह अलग होता है Apple का खुद का OS होता हैं। 

वहीं, हार्डवेयर में कम रैम और स्टोरेज होने के बाद भी हर इंसान इसे खरीदना चाहता है। 

हाल ही में Apple ने अपना latest iPhone 14 लॉंच करने वाला हैं जो एकदम Advance Feature से लैस हैं। 

Apple iPhone 14 की शुरुआती कीमत 79,900 रुपये राखी गयी हैं  जो इस  Series का Base Model हैं 

iPhone 14 Plus की कीमत 89,900 जबकि iPhone 14 Pro 1,29,900 और iPhone 14 Pro Max 1,39,900 रुपये हैं।

iPhone 14, iPhone 14 Pro और  iPhone 14 Pro Max की भारत में 16 सितंबर 2022 से और iPhone 14 Plus 7 अक्तूबर 2022 से बिक्री स्टार्ट हो जाएगी। 

अधिक जानकारी के लिए नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करे पूरा आर्टिकल पढे।

Arrow