बालीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) इंडस्ट्री की सबसे चर्चित हस्तियों में से एक हैं। लाखों-करोड़ों उनकी खूबसूरती पर फिदा हैं।
कई दिनों से जैकलीन फर्नांडिस 200 करोड़ रुपये की रंगदारी मामले को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं।
आखिर 200 करोड़ की रंगदारी कहा की कहानी कहाँ से स्टार्ट हुयी और कैसी
जैकलीन फर्नांडिस
?
जैकलीन और सुकेश चंद्रशेखर के रोमांटिक रिश्ते के खुलासे के बाद से जैकलीन का नाम विवादों में छाया हुआ है।
सुकेश और जैकलीन का संपर्क 2021 मे हुआ था तब सुकेश अपने आप को एक TV चैनल का मालिक बताया था।
दरअसल दिल्ली की जेल में बंद सुकेश ने एक महिला से 200 करोड़ रुपये ठगी का मामला आया था और भी न जाने कितना ठगी किया होगा।
जिससे बाद में सुकेश ने जैकलीन को करोड़ों के महंगे तोहफे दिए। इनमें डायमंड, जूलरी, 52 लाख का घोड़ा और 9-9 लाख की 3 बिल्लिया जैसे महंगे तोहफे शामिल हैं।
खबरों के अनुसार सुकेश , जैकलीन और उनके परिवार पर पैसे को पानी की तरह उड़ता था।
ED ने कहा है कि जैकलीन को ये पता था कि सुकेश एक क्रिमिनल है, तिहाड़ जेल में बंद है और वहीं से ठगी का अपना पूरा कारोबार चला रहा है
इसके बावजूद वो सुकेश चन्द्रशेखर से लगातार महंगे गिफ्टस लेते रहीं। सुकेश पिछले 1 साल से तिहाड़ जेल में बंद हैं।
सुकेश
ED इसी को लेकर जांच कर रही हैं कि इस ठगी में जैकलीन उसका साथ दे रही थी की नहीं ।
Next
- श्वेता तिवारी के बारे में 10 फेक्ट जो कर देगी आप को हैरान
Click Here
Thank You