मिर्ज़ापुर वेब सीरीज़ ने दर्शकों में एक अलग छाप छोड़ी है इस सीरीज़ को Best hindi Web Series कहें तो यह कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी 

पंकज त्रिपाठी, अली फज़ल, श्वेता त्रिपाठी, दिव्येंदु, रसिका दुग्गल, विक्रांत मेसि जैसे कलाकारों ने 

इस सीरीज़ में अपने अभिनय का लोहा मनवाया है अक्टूबर 2020 को, रिलीज़ दूसरे सीज़न की कहानी में बहुत सारे सस्पेंस और रोमांच हैं 

जहाँ मुन्ना का अध्याय खत्म होता दिखाया गया है तो वहीं बहुत सारे सवालों को पीछे छोड़ते हुए

सीज़न को समाप्त किया गया है। इन्हीं सवालों को लेकर दर्शकों की उत्सुकता Mirzapur Season 3 के लिए बनी हुई है 

सीज़न 3 में कुछ एक्टर बदल सकते हैं लेकिन जो मुख्य एक्टर हैं ओ नहीं बदलेंगे 

मिर्ज़ापुर का तीसरा सीजन, पिछले दो सीज़न की तुलना में कुछ अलग होने वाला है। 

मुन्ना त्रिपाठी की मृत्यु के बाद, कालीन भइया और गुड्डू के बीच प्रतिद्वंद्विता भयंकर हो गई है 

और दोनों में से कोई भी हार नहीं मानना चाहता है। सीजन 3 में ये देखने लायक होगा 

शूटिंग के समाप्त होते ही फैंस के बीच Mirzapur 3 Release Date को लेकर काफी सुर्खियां बनी हुई हैं 

कुछ रिपोर्टों के अनुसार, यह सीज़न, अगस्त  2023 रिलीज़ होगा 

लेकिन Mirzapur Season 3  की रिलीज डेट को लेकर कोई अनाउंसमेंट नहीं हुई है, 

और हम सब अभी भी Mirzapur Season 3 Release Date पर आधिकारिक मुहर का इंतज़ार कर रहे हैं। 

जैसे ही जानकारी मिलेगा हम आप को सूचित करेंगे तब तक आप हमे नीचे क्लिक कर के फॉलो करें

The Kerala Story: यूपी में हो टैक्स फ्री करने की मांग क्या है आखिर क्या खास हैं इस Movie में