'रागनीति' के नाम से मशहूर सेलिब्रिटी कप्पल परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा आज कल सुर्ख़ियो में बने हुये हैं 

दोनों New love Bird सेलिब्रिटी कप्पल को शुक्रवार को मुंबई में नीले रंग के आउटफिट में ट्विनिंग करते हुए स्पाॅट किया गया

सोशल मीडिया पर दोनों की कई तस्वीरें वायरल हुयी 

ट्विनिंग करते हुये परिणीति सफेद टॉप के साथ लंबे नीले कोट और मैचिंग पैंट में खूबसूरत लग रही थीं।

वही दूसरी ओर राघव चड्ढा हल्के नीले रंग की चेक शर्ट के साथ काली पैंट और भूरे रंग के जूते में बेहद कूल दिखे

आप को बता दे दोनों कपल अभी जल्दी ही नई दिल्ली के कपूरथला हाउस में सगाई की हैं 

स्टार कूल कपल परिणीति-राघव चड्ढा चार महीने के भीतर शादी के बंधन में बंधने वाले

सूत्र ने यह भी दावा किया कि परिणीति-राघव की शादी दिल्ली के 'लीला पैलेस' होटल में होगी और दोनों के परिवारों ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं।

इसी प्रकार की और खबरों के लिए हमारे WhatsApp Group को जॉइन करें