हाल ही में आलिया-रणबीर की गोद भराई का रस्म हुयी जिसका फोटो सोशल मीडिया पर खूब गूजा

लेकिन क्या आप जानते हैं की रणबीर इससे पहले कितनी एक्ट्रेस से संबंध बनाए थे !

अभिनेत्री नरगिस फाखरी ने फिल्म ‘रॉकस्टार’ में अभिनेता रणवीर कपूर के साथ काम किया था 

उसके बाद अफवाहें थीं कि दोनों मे बहुत नज़दीकियाँ हैं कुछ ही समय बाद दोनों ने अपने रिश्ते को खत्म कर लिया।

दीपिका और रणबीर एक दूसरे को करीब 5 साल तक डेट किया हालांकि 2013 में रणबीर कपूर ने दीपिका को धोखा दे दिया 

यह अफवाह थी कि रणबीर कपूर ने कैटरीना कैफ की वजह से दीपिका पादुकोण को धोखा दिया 

कैटरीना और रणबीर ने करीब 6 साल तक डेट किया। 

लेकिन ये रिस्ता कपूर  फेमिली को प्रसंद नहीं था एसलिए ये भी टूट गया 

माहिरा खान का नाम रणबीर कपूर के साथ भी जुड़ा है, जिन्होंने शाहरुख खान के साथ फिल्म "रईस" में अभिनय किया था 

इसके बाद सोनम कपूर का भी नाम रणबीर कपूर से जुड़ता हैं लेकिन बात आगे नहीं बढ़ी ।

फिर शुरू होती है अलिया भट्ट से प्यार  और ये प्यार शादी मे बादल जाता है