मीडिया रिपोर्ट के अनुसार डॉन 3 या इसके आगे की सीरीज का हिस्सा बनने से शाहरुख खान ने इंकार कर दिया है।
अब ऐसे में फरहान अख्तर को किसी नए एक्टर की तलास थी जो की अब ये तलास खत्म हो गया हैं।
कहा जा रहा है की बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर रणवीर सिंह ही अगले Don होंगे। फरहान अख्तर ने किया कन्फर्म
11 अगस्त को सनी देओल की शानदार फिल्म गदर 2, रिलीज होगा जिसे लेकर माहौल जबरदस्त है।
रिपोर्ट के अनुसार तो इसी दिन फरहान अख्तर डॉन 3 का टीजर रिलीज करने वाले हैं जिसमे रणवीर सिंह की झलक भी दिखेगी
शाहरुख की तरह ही रणवीर भी ऐसे एक्टर हैं जो हीरो के साथ-साथ विलेन रोल बहुत अच्छा निभाया हैं।
रणवीर सिंह पद्मावत में खिलजी का रोल ( विलेन ) बनकर खूब चर्चे में थे जिसे लोग खूब पसंद किए
इसीलिए डॉन 3 के लिए फरहान की तलाश रणवीर सिंह पर ही खत्म हुई
DON का किरदार भी पॉजीटिव के साथ-साथ नेगेटिव भी है इसीलिए रणवीर डॉन के लिए बेस्ट च्वाइस साबित हो सकते हैं।
हाल ही में रणवीर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी को लेकर काफी चर्चा में हैं
ऐसे ही और खबरे पाने के लिए हमारे नीचे क्लिक करके WhatsApp Group को जॉइन करें
Arrow
Learn more
कन्नड़ फिल्म उद्योग : दिल के दौरे के कारण इन अभिनेताओं की हो चुकी है मौत