टेनिस 'बिग-3' में से एक रोजर फेडरर ने गुरुवार को रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया। वे 23 से 25 सितंबर के बीच लंदन में अपने करियर का आखिरी टूर्नामेंट (लेवर कप) खेलेंगे

स्विटजरलैंड के 41 साल के इस चैंपियन खिलाड़ी ने ट्विटर पर अपने रिटायरमेंट की घोषणा की। 

अगले हफ्ते लंदन में होने लेवर कप के बाद वे आधिकारिक तौर पर हमेशा हमेशा के लिए प्रोफेशनल टेनिस से अलग हो जाएंगे 

टेनिस कोर्ट से अंतिम बार विदा होते हुए फेडरर जब अपनी उपलब्धियों पर पलटकर देखेंगे तो यकीन मानिए उनका सिर बेहद ऊंचा होगा

फेडरर पहली बार 2001 में चर्चा में आए जब उन्होंने विंबलडन में पीट सम्प्रास को हराया। दो साल बाद उन्होंने ऑल इंग्लैंड क्लब में अपना पहला टाइटल जीता।

फेडरर अपने बेसलाइन गेम और कोर्ट पर अपने क्लासिक शॉट के लिए काफी मशहूर रहे।

उन्होंने विंबलडन में लगातार 5 टाइटल जीते। और गुजरते वक्त के साथ वे पीट सम्प्रास और रॉय इमरसन से आगे निकल गए।

स्टार रोजर फेडरर  के संन्यास के ऐलान के बाद उनके करियर पर एक नजर डाले तो   उन्होंने अपने करियर में कुल- 

8 विंबलडन टाइटल (2003, 2004, 2005, 2006, 2007, 2009, 2012, 2017)  जीते  

6 ऑस्ट्रेलिन ओपन (2004, 2006, 2007, 2010, 2017, 2018) जीते   5 यूएस ओपन टाइटल (2004, 2005, 2006, 2007, 2008) जीते 

और इकलौता फ्रेंच ओपन खिताब (2009) अपने नाम किया। 

फेडरर ने कहा था- 'जब मैं 16 साल का था। तब मैंने पेरेंट्स से कहा था कि यदि मैं स्कूल छोड़ता हूं तो अपने खेल टेनिस पर 100% ध्यान दे पाऊंगा। 

तब मेरे पिता ने मुझे सफलता के लिए 2 साल का वक्त दिया था। यदि मैं इस दौरान फेल होता या प्रोफेशनल खिलाड़ी नहीं बन पाता तो टेनिस छोड़कर स्कूल जाना पड़ता। 

मैंने उनसे कहा कि मुझ पर विश्वास करें। मैं दो साल के अंदर ही जूनियर में वर्ल्ड नंबर-1 बन गया था।' 

Story पढ़ने के लिए धन्यबाद यदि आप को अच्छा लगा तो शेयर अपने दोस्तो में जरूर करें