'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो एक बार फिर विवादों में आ गया है। 'रोशन भाभी' उर्फ जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने बड़ा खुलासा करते हुए शो को छोड़ने का ऐलान किया

आप को बता दे कि जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल 'तारक मेहता' शो में 'मिसेज सोढ़ी' का किरदार निभाती हैं। लोग उन्हें 'रोशन भाभी' कहकर ही बुलाते हैं। 

वह पिछले 15 सालों से इस शो से जुड़ी हुई है और लोग उन्हे इस रोल में बहुत प्रसंद भी करते हैं

दरअसल पिछले 15 साल से जेनिफर 'तारक मेहता' में काम कर रही थीं। मगर अब उन्होंने खुलासा किया कि

शो के प्रड्यूसर असित कुमार मोदी ने उनके साथ गलत बर्ताव किया। इसी के साथ रोशन भाभी ने मेकर्स के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज करवाई

'रोशन भाभी' ने कहा कि प्रड्यूसर असित कुमार मोदी 'गंदे मैसेज भेजते थे,अकेले कमरे में बुलाते थे'और प्रोजेक्ट हेड सोहेल रमानी और जतिन बजाज ने बदतमीजी की

सोहेल और जतिन ने उनके साथ शूटिंग पर गलत बर्ताव किया करते थे जिससे मैं तंग आ गयी हु इसलिए मुझे यह फैसला लेना पड़ा

मैं नहीं चाहती कि शो बंद हो जाए, क्योंकि उस शो से 200 लोगों के घर का चूल्हा जलता है

मगर मेरे साथ जो हुआ, उसके लिए सिर्फ प्रोड्यूसर जिम्मेदार है। फिलहाल एक को-एक्टर मुझसे बातचीत कर रहे हैं और मैं उनके टच में हूं

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के बारे में अधिक जानकारी के लिए नीचे क्लिक करो