उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्य नाथ ने किया घोषणा अब सभी उत्तर प्रदेश निवासियों को मिलेगा फ्री में शौचालय योजन का लाभ 

UP शौचालय सहायता योजना का लाभ लेने के लिए आप को संबन्धित Official Website से ऑनलाइन आवेदन करना होगा।  

यह योजना पहले भी था लेकिन इसका आवेदन ऑनलाइन संबन्धित ब्लॉक से होता था और सब ग्राम प्रधान हाथ में था।

 जिससे ग्राम प्रधान अपने खास खास लोगो का ही नाम लिस्ट में देते थे जिससे सभी पात्र ग्रामवासी इस का लाभ नहीं ले प रहे थे।

लेकिन अब ऐसा नहीं है अब सभी लोग स्वयं ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं इसमे ग्राम प्रधान का कोई रोल नहीं हैं।

UP शौचालय सहायता योजना में आप के बैंक अकाउंट में सीधे पैसा आएगा जिससे आप अपने अनुसार अपनी शौचालय बनवा सकते हैं ।  

UP शौचालय सहायता योजना का लाभ उन सभी गरीब परिवार को मिलेगा जिसके पास श्रम कार्ड होगा यदि आप के पास श्रम कार्ड नहीं है तो इसे बनवा ले।

UP शौचालय सहायता योजना के अंतर्गत कुल मिलकर 12 हजार रूपए  दो किस्तों में आएगा जो सीधे आप के बैंक खाते में आएगा ग्राम प्रधान से कोई मतलब नहीं होगा।   

इस योजना में पहला किस्त 6000 रुपया और दूसरा किस्त भी 6000 रुपए आएगा जिससे आप के कुल 12000 रुपए हो जाएगा।  

12 हजार में तो शौचालय तो नहीं बनेगा लेकिन अपने पास से कुछ और पैसा लगा कर 20-30 हजार में  एक बढ़िया शौचालय बन जाएगा।  

UP शौचालय सहायता योजना के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेज़ 1-आधार कार्ड  2-बैंक पासबूक  3-श्रम कार्ड   4-आवेदम का फोटो   5-मोबाइल नंबर  (OTP)

UP शौचालय सहायता योजना से  संबन्धित और जानकारी व Official Website से ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे क्लिक करे