टीवी एक्ट्रेस और बोल्ड हसीना उर्फी जावेद हमेशा ही अपने अतरंगी फैशन की वजह से खूब चर्चा में रहती हैं।

उर्फी जावेद  न सिर्फ अजीबोगरीब तरह के ड्रेसिंग सेंस की वजह से सुर्खियों में रहती हैं  बल्कि कई बार वह ऐसी चीजों से ड्रेस बना देती हैं

जिसके बारे में शायद ही कोई सोच सकता हो। इस वजह से कई बार तो उनकी ड्रेस को तारीफ मिलती है 

लेकिन कई बार वह अपने कपड़ो के साथ कुछ ऐसा एक्सपेरिमेंट कर देती हैं कि लोगों का माथा चकरा जाता है। 

वैसे उर्फी जावेद के फैशन से लोग हमेशा चकराय रहते हैं लेकिन इस बार कुछ अलग ही फैशन है-

उर्फी जावेद ने अपना लेटेस्ट वीडियो इंस्टाग्राम  पर साझा किया है। जिसे देखकर एक बार फिर से लोग हैरान रह गए हैं 

जिसमें उन्होंने अब तक की सबसे अतरंगी ड्रेस पहनी है. उर्फी इस बार न ब्रालेस हैं और न ही टॉपलेस, लेकिन इसके बावजूद उनका गेटअप हद से ज्यादा बोल्ड है.  

ऊपर की तरफ तो उर्फी ने लैवेंडर रंग का एक नॉर्मल हाफ-स्लीव्ज टॉप पहना हुआ है लेकिन इस लुक का हाइलाइट उर्फी की स्कर्ट है. 

इस लुक में उर्फी ने एक बेहद बोल्ड और अलग स्कर्ट पहनी हुई है जिसमें पूरी स्कर्ट किसी कपड़े से नहीं बनी है बल्कि घड़ियों से बनी है 

एक पतली डोरी से उर्फी ने रिस्ट वॉचेज को जोड़कर स्कर्ट बनाई है. घड़ियों की स्कर्ट से उनकी अंडरवेयर भी नजर आ रही है. 

उर्फी हमेशा से ही अपने लुक्स को लेकर एक्स्पेरिमेंटल रही हैं, कुछ समय पहले उर्फी एक लाल आउटफिट में नजर आई थीं  

जिसमें उन्होंने पैरों को एक हाई-स्लिट सैटिन स्कर्ट से ढक लिया लेकिन ऊपर ब्रेस्ट्स पर सिर्फ गलिटेर लगा लिया है. 

ऐसे ही और मजेदार जानकारी पाने के लिए हमे फॉलो करें। अन्य खबर देखें।

Arrow