दोस्तो क्या आप भी Online Paisa कमाना चाहते हैं ? हर कोई कमाना चाहता हैं लेकिन सब को सही चीज के बारे में पता नहीं हैं, 

आज हम Google AdSense के बारे में बताएँगे, आज के समय में Google, Facebook, WhatsApp, Instagram और अन्य सभी Online Platform  

Ad Network यानि की Advertisement पर ही टीका हैं ऐसे में  आप के पास भी एक बेहतरीन मौका है ऑनलाइन पैसा कमाने का जिससे आप लाखो  रुपये कमा सकते हैं 

आज के समय में सबसे अच्छा Online Earning का Source Google AdSense ही हैं। सभी Blogger और Youtuber का सबसे अच्छा  Online Earning का Source AdSense ही हैं

जो कई लाखो रुपये में Earning  सभी Youtuber या Blogger को  देता  हैं।  इस पोस्ट के माध्यम से हम आपके साथ गूगल ऐडसेंस से जुड़ी सभी जानकारियों को साझा करेंगे। 

Google AdSense से कमाई का कोई लिमिट नहीं हैं जितने लोग आप के ब्लॉग, वेबसाइट या यूट्यूब चैनल को देखेंगे आप को उतने ही अर्निंग होगी  

Google AdSense एक निःशुल्क ऑनलाइन विज्ञापन टूल है, जिसका उपयोग किसी वेबसाइट या किसी यूट्यूब चैनल के मालिक अपने प्लेटफॉर्म पर गूगल विज्ञापन (Google Ads) डालने के लिए करते हैं। 

फिर Google, उन विज्ञापनों को दिखाने के बदले में, प्राप्त होने वाले प्रत्येक क्लिक के लिए कमीशन के तौर पर पैसों का भुगतान करता है। 

यह Google विज्ञापन टूल, विज़िटर्स या दर्शकों – वेबसाइट या यूट्यूब चैनल के स्वामी को – विज्ञापनदाताओं से जोड़ता है ताकि विज्ञापन सामग्री प्रदर्शित की जा सके। 

ब्लॉग, वैबसाइट, यूट्यूब चैनल हैं तो आप  Google AdSense पर अपना अकाउंट बना कर अपने ब्लॉग, वैबसाइट या यूट्यूब चैनल पर Ads दिखा कर पैसा कमा सकतें हैं।

यह ads, Google AdSense की  तरफ से दिखाई जाएगी जिससे आप को इसका कमिशन मिलता रहेगा, यह पैसा कितना होगा यह आप के ब्लॉग, वेबसाइट या यूट्यूब चैनल पर कितना ट्राफिक आ रहा है इस पर आधारित हैं। 

Thank You

Google AdSense के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप हमारे पूरे ब्लॉग पोस्ट को नीचे Learn More पर क्लिक करके पढ़ें।