NVS Non Teaching Form Last Date : बढ़ चुकी है ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

NVS Non Teaching Form Last Date Extended 2024 : मार्च 2024 में नवोदय विद्यालय समिति गैर-शिक्षण यानि नॉन टीचिंग भर्ती से संबन्धित विभिन्न पदों के लिए ऑनलाइन फॉर्म जारी किया गया। जो भी उम्मीदवार NVS Non Teaching Recruitment 2024 के इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों के लिए जरूरी सूचना यह है कि भर्ती एजेंसी के द्वारा इस आवेदन के लिए अंतिम तिथि को बढ़ा दिया गया है। भर्ती पात्रता, पद, आवेदन तिथि कब तक बढ़ी है और अन्य सभी जानकारियों के लिए लेख को पढ़ना जारी रखें।

NVS Non Teaching Form Last Date

NVS Non Teaching Recruitment क्या है ?

नवोदय विद्यालय नॉन टीचिंग भर्ती, नवोदय विद्यालय समिति द्वारा समय-समय पर कुछ ऐसे पदों के लिए नियुक्तियाँ कराई जाती हैं जो शिक्षण कार्य से हटकर होती हैं। नवोदय विद्यालय के अंतर्गत अध्यापक/ अध्यापिकाओं के अलावा कई तरह के अन्य पदों की जरूरत भी पड़ती है जैसे स्टाफ नर्स, अनुवादक, सहायक, आशुलिपिक, पर्यवेक्षक, जूनियर सचिवालय सहायक, इलेक्ट्रीशियन इत्यादि। इन्हीं नियक्तियों के लिए NVS Non Teaching Recruitment की परीक्षा आयोजित की जाती है।

Latest Update : NVS Non Teaching Form Last Date Extended

22 मार्च 2024 को NTA द्वारा नवोदय विद्यालय समिति नॉन-टीचिंग भर्ती के लिए आवेदन शुरू किया गया था। जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2024 थी। एजेंसी द्वारा नई जारी अधिसूचना में ऑनलाइन फॉर्म को जमा करने और शुल्क भुगतान करने के लिए अंतिम तिथि को बढ़ाकर 07 मई 2024 कर दिया गया है। इसके अलावा फॉर्म में सुधार की तिथियों को 2 मई और 4 मई से बढ़ाकर 9 मई और 11 मई कर दिया गया है। NVS Non Teaching Form Last Date Extended से जुड़ी अधिसूचना को विस्तार से जानने के लिए यहाँ क्लिक करें..

NVS Non Teaching Recruitment 2024 Overview

पद के लिएNavodaya Vidyalaya Samiti Non-Teaching Recruitment
द्वारा संचालितराष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA)
पदों की संख्या1377
आवेदन (कब से कब तक) 22/03/2024 – 07/05/2024
आवेदन शुल्कमहिला स्टाफ नर्स के लिए 1500 रु.
GEN/ OBC/ EWS वर्ग के लिए 1000 रु.
SC/ ST/ PH वर्ग के लिए 500 रु.
*पेमेंट के लिए डेबिट/ क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते/ सकती हैं।
आवेदन का माध्यमऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटexams.nta.ac.in और navodaya.gov.in

*विस्तृत जानकारी के लिए full notification पढ़ सकते/ सकती हैं। इसके लिए नीचे दिये गए लिंक पर जाएं-

Download Full Notification

नवोदय विद्यालय नॉन टीचिंग भर्ती 2024 से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियाँ (Important Dates)

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू : 22/03/2024
  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 07/05/2024
  • आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि : 07/05/2024
  • आवेदन फॉर्म में सुधार : 9 से 11 मई 2024
  • एडमिट कार्ड : परीक्षा से पहले
  • परीक्षा की तिथि : __

भारतीय आर्थिक सेवा और भारतीय सांख्यिकी सेवा के लिए निकली वैकेंसी

NVS Non Teaching Recruitment 2024 Eligibility Criteria

इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए पात्रता मानदंड नीचे दी गई सारणी के अनुसार हैं..

पदों के लिएनवोदय विद्यालय नॉन-टीचिंग पदों के लिए पात्रता
महिला स्टाफ नर्स– आयु सीमा : अधिकतम 35 वर्ष
– योग्यता : किसी भी स्टेट नर्सिंग काउंसिल में नर्स के रूप में रजिस्टर होने के साथ नर्सिंग में स्नातक की डिग्री।
असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (ASO)– आयु सीमा : 23 से 33 वर्ष
– योग्यता : भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री।
– 3 साल का अनुभव
ऑडिट असिस्टेंट– आयु सीमा : 18 से 30 वर्ष
– योग्यता : भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कॉमर्स में स्नातक डिग्री (बी.कॉम)।
जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिस (JTO)– आयु सीमा : अधिकतम 32 वर्ष
– योग्यता : डिग्री स्तर पर अंग्रेजी अनिवार्य विषय के साथ हिन्दी में मास्टर डिग्री / डिग्री स्तर पर हिन्दी अनिवार्य विषय के साथ अंग्रेजी में मास्टर डिग्री / अनिवार्य या वैकल्पिक विषय के रूप में अंग्रेजी माध्यम और हिंदी के साथ हिंदी या अंग्रेजी के अलावा किसी भी विषय में मास्टर डिग्री / डिग्री स्तर पर परीक्षा के माध्यम के रूप में
लीगल असिस्टेंट– आयु सीमा : 23 से 35 वर्ष
– योग्यता : कानून में स्नातक डिग्री (LLB)
– कानूनी मामलों को संभालने का 3 वर्ष का अनुभव।
स्टेनोग्राफर– आयु सीमा : 18 से 27 वर्ष
– योग्यता : किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट (10+2) की परीक्षा पास
– डिसक्रिप्शन : 80 WPM पर 10 मीटर
– ट्रांसक्रिप्शन : अंग्रेजी 50 MTs, हिन्दी 65 MTs
कंप्यूटर ऑपरेटर– आयु सीमा : 18 से 30 वर्ष
– योग्यता : कंप्यूटर साइंस या IT में BE / B. Tech/ B. Sc/ BCA
केटरिंग सुपरवाइज़र– आयु सीमा : अधिकतम 35 वर्ष
– योग्यता : होटल मैनेजमेंट में स्नातक की डिग्री या रक्षा सेवाओं में 10 साल की सेवा के साथ श्रेणी में प्रमाणपत्र।
जूनियर सेक्रेट्रिएट असिस्टेंट HQRS/ RO– आयु सीमा : 18 से 27 वर्ष
– योग्यता : किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट (10+2) की परीक्षा पास
– अंग्रेजी में टाइपिंग स्पीड 30 WPM इंग्लिश या हिन्दी में टाइपिंग स्पीड 25 WPM
जूनियर सेक्रेट्रिएट असिस्टेंट JNV कैडर– आयु सीमा : 18 से 27 वर्ष
– योग्यता : किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट (10+2) की परीक्षा पास
– अंग्रेजी में टाइपिंग स्पीड 30 WPM इंग्लिश या हिन्दी में टाइपिंग स्पीड 25 WPM
इलेक्ट्रिशियन कम प्लम्बर– आयु सीमा : 18 से 40 वर्ष
– योग्यता : भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल (10वीं) परीक्षा पास
– वायरमैन/ प्लम्बिंग में ITI और 2 साल का अनुभव
लैब अटेंडेंट– आयु सीमा : 18 से 30 वर्ष
– योग्यता : भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल (10वीं) परीक्षा पास
– लेबोरेट्री टेक्निक में डिप्लोमा या इंटरमीडिएट (10+2) की परीक्षा पास (विज्ञान वर्ग)
मेस हेल्पर– आयु सीमा : 18 से 30 वर्ष
– योग्यता : भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल (10वीं) परीक्षा पास
– 5 साल का अनुभव
मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS)– आयु सीमा : 18 से 30 वर्ष
– योग्यता : भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल (10वीं) परीक्षा पास

NVS Non Teaching Recruitment 2024 Vacancy Details

इस भर्ती के अंतर्गत पदों की संख्या रिक्तियों के आधार पर अलग-अलग निर्धारित किए गए हैं जिसे आप इस टेबल के जरिये अच्छी तरह से समझ सकते हैं,

Post Nametotal Post
Female Staff Nurse121
Assistant Section Officer ASO05
Audit Assistant12
Junior Translation Officer04
Legal Assistant01
Stenographer23
Computer Operator02
Catering Supervisor78
Junior Secretariat Assistant HQRS / RO21
Junior Secretariat Assistant JNV Cadre360
Electrician Cum Plumber128
Lab Attendant161
Mess Helper442
Multi Tasking Staff MTS19

CUET Syllabus 2024 for Arts, Science, Commerce Students

नवोदय विद्यालय गैर-शिक्षण भर्ती ऑनलाइन फॉर्म

जैसा कि बोर्ड ने के नवोदय विद्यालय समिति के अंतर्गत नॉन-टीचिंग पदों के लिए रिक्तियों की घोषणा हो चुकी है और इसके तहत ऑनलाइन आवेदन तिथि को 30 अप्रैल से बढ़ाकर 7 मई तक कर दिया है। इस भर्ती में रुचि रखने वाले युवक और युवतियाँ, यदि पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं तो वे सभी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।

NVS Non Teaching Recruitment 2024 Online Apply

इस भर्ती के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे दिये गए निर्देशों को पढ़ें,

  • भर्ती से जुड़ी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। अपनी स्वयं की ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर का उपयोग करके ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें और सिस्टम द्वारा उत्पन्न रजिस्ट्रेशन नंबर को नोट करें।
  • अब उसी पोर्टल पर अपने क्रेडेंशियल का उपयोग कर लॉगिन हो जाएं, और अपना व्यक्तिगत विवरण, शैक्षिक योग्यता और अन्य सभी आवश्यक जानकारियाँ प्रदान करके NVS Non Teaching Recruitment 2024 Online Form को पूरा करें।
  • अगले चरण में अपनी फोटो, हस्ताक्षर और अंगूठे के निशान का स्कैन इमेज अपलोड करें (ध्यान रहे की सभी फाइलों की साइज़ दिये गए मानकों और निर्देशों के अनुरूप ही हों)
  • अपने वर्ग के आधार पर नेट बैंकिंग/ डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड के माध्यम से निर्धारित शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करने के लिए आगे बढ़ें।
  • आवेदन पत्र जमा करने से पहले पूर्वावलोकन करें और सभी कॉलम को ध्यान से जरूर जांच लें और सभी विवरण सही होने पर अपने आवेदन को Submit कर दें।
  • इस प्रकार आपका आवेदन पूरा हो जाएगा। आप चाहें तो भविष्य के संदर्भ में इस आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर सुरक्षित रख सकते/ सकती हैं।

Important Links

भर्ती से जुड़ी आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिएयहाँ क्लिक/ टैप करें
नवोदय विद्यालय समिति (NVS) पोर्टल पर जाने के लिएयहाँ क्लिक/ टैप करें
Hindi Main होम पेज पर जाने के लिएयहाँ क्लिक/ टैप करें

*नवोदय विद्यालय नॉन टीचिंग भर्ती 2024 का फॉर्म भरने से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर भर्ती से जुड़े नोटिफिकेशन को ध्यान से जरूर पढ़ें और NVS Non Teaching Form Last Date को जरूर से चेक करें।

“हम आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं..”

धन्यवाद!

अपना प्रश्न पूछें या सलाह दें