Fake Loan App List 2024 : इन मोबाइल लोन Apps को RBI ने Approved नहीं किया है

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Fake Loan App List : बदलते वक्त और डिजिटल युग की शुरुआत के साथ लोन प्राप्त करना बहुत ही आसान हो चुका है। आप अपने मोबाइल पर ही छोटे-छोटे स्टेप्स के साथ लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। आज के समय में लोन देने वाली हजारों कंपनियाँ खुल चुकी हैं जो अपने ऐप के जरिये लोगों तक लोन की सुविधा पहुंचा रही हैं। लेकिन इसी दौर में कुछ ऐसे भी ऐप्स हैं जो केवल दूसरों के साथ ठगी करने के लिए ही बने हैं और वे लोगों का नुकसान ही करते हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए भारतीय रिजर्व बैंक ने ऐसे बहुत से ऐप्स को बैन कर दिया है। इस लेख में हम उन्हीं के बारे में बात करेंगे।

fake loan app list

Fake Loan Apps क्या हैं ?

आज के समय में लोग अपनी किसी समस्या के चलते आर्थिक संकट को दूर करने के लिए बेहतर लोन ऐप्स की तलाश करते रहते हैं। ये ऐप उनके लिए काफी सहायक भी साबित होते हैं। google play store ऐसे ढेर सारे ऐप मौजूद हैं। लेकिन उन्हीं ऐप्स के बीच में धोखाधड़ी और जालसाजी करने वालों ने कुछ ऐसे ऐप्स का इजात किया है जो लोन देने के नाम पर लोगों से ठगी कर जाते हैं और उनका डेटा चोरी करके उन्हें कई तरह से पैसों के लिए ब्लैकमेल भी करते हैं। ऐसे ऐप्स fake loan apps कहे जाते हैं और illegal loan apps की श्रेणी में भी रखे गए हैं।

ये फेक लोन ऐप्स लोगों इस तरह से देते हैं धोखा

Fake Loan App की डिजाइनिंग कुछ इस तरह से की जाती है कि आप उन ऐप्स की ओर आकर्षित हों और उनके बिछाये जाल में फंस ही जाएं। इन ऐप्स के शिकार ज्यादातर वे लोग होते हैं जिन्हें तत्काल लोन की आवश्यकता होती है और वे जल्दबाजी में या फिर गलती से फेक लोन ऐप्स के चक्कर में पड़ जाते हैं। जब भी कोई इन ऐप्स को डाउनलोड करता है और फॉलो करता है तो उसके फोन का डाटा शेयर हो जाता है। ये इतने शातिर होते हैं कि लोन देने की लालच में बिना डॉक्युमेंट्स, बिना पूछताछ, और बिना सिक्योरिटी के ही लोन देने का झांसा देते हैं।

जो भी व्यक्ति इन ऐप्स के चक्कर में पड़ जाता है, fake loan app के द्वारा उसके साथ कई तरह के स्कैम किए जाने लगते हैं जैसे- लोन लेने के नाम एडवांस के चार्ज मांगना, अकाउंट एक्टिवेशन चार्ज मांगना, इसके अलावा उनके पास पर्सनल डेटा भी होता है जिसका उपयोग वे किसी भी तरह के स्कैम में ला सकते हैं। आपके भुगतान न किए जाने या शिकायत करने पर वे डेटा लीक करने की धमकी भी दे सकते हैं।

Fake Loan App को कैसे पहचानें ?

आप फेक लोन ऐप्स को कई तरीके से पहचान सकते हैं,

  • Fraud loan App बनाने वाले अक्सर ऐसे नाम चुनते हैं जो लोन देने वाले original या genuine apps के नाम से मिलते जुलते हों। वे अपने नाम की स्पेलिंग में थोड़ा बहुत हेर-फेर करके हूबहू उन्हीं के नाम जैसा नाम दर्शाने का प्रयास करते हैं ताकि लोग गलती से ही सही पर उनके ऐप्स पर ही जाएं।
  • बहुत सी ऐप्स कंपनियाँ ऐसी होती हैं जो लोगों को फोन करते हैं और उनसे लोन देने के नाम पर बैंक अकाउंट नंबर और आधार, पैन कार्ड जैसी महत्वपूर्ण जानकारियों को इकट्ठा कर लेते हैं।
  • Fake Loan Applications आपको सात दिनों या फिर तत्काल लोन देने वाली स्कीम की बात भी करते हैं।
  • बहुत से जाली ऐप, लोन से सम्बंधित मैसेज आपके फोन, सोशल मीडिया या फिर व्हाट्सएप पर भेजते हैं, उनमें लोन पाएं के नाम पर लिंक भी शेयर किया जाता है। जबकि कोई भी बैंक या फिर लोन कंपनी मात्र लिंक क्लिक करके और उसके जरिये ऐप डाउनलोड करके लोन देने की बात नहीं करती।

Fake Loan App list 2024 | Fraud loan Apps Banned in India

आज कल ऐसे कई लोन ऐप्स आ चुके हैं जो लोगों को लोन के नाम पर धोखा देते हैं, और फिर लोगों का फोन डाटा चोरी करके गलत तरीके से पैसों की मांग करते हैं या फिर उनका गलत उपयोग करते हैं। ऐसे ऐप्स को भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा बैन किया जा चुका है और उनकी लिस्ट भी जारी की है। उसी लिस्ट में से हमने कुछ चर्चित नामों को शेयर किया है ताकि आप ऐसे किसी भी नाम वाले Fraud loan App से बच सकें।

भारत में कई ऐसे लोन ऐप्स हैं जो RBI द्वारा पूरी तरह से बैन हैं, इनमें से आपको बहुत से Chinese Loan App भी मिल जाएंगे। fake loan app list में शामिल ये नाम काफी चर्चित हैं लेकिन ये किसी भी प्रकार से safe नहीं माने जाते, इनके नाम कुछ इस प्रकार हैं,

Sr. No.Fake Loan apps Name
1कैश एडवांस (Cash Advance)
2इज़ी लोन (Easy Loan)
3एंजेल लोन (Angel Loan)
4रश लोन (Rush Loan App)
5क्विक लोन ऐप (Quick Loan App)
6क्रेज़ी कैश (Krazy Cash)
7फोन पे (Phone Pay)
8प्ले कैश (Play cash)
9पांडा रूपीज़ (Panda rupees)
10वॉलेट पाई (Wallet Pie)
11कैश होल (Cash Hole)
12इज़ी क्लिक (Easy Click)
13रूपी प्लस (Rupee plus)
14कैश होस्ट (Cash Host)
15मोबाइल कैश (Mobile Cash)
16रूपीज़ किंग (Rupees King)
17इजी क्रेडिट (Easy Credit)
18फ़्लेक्स सैलरी (Flex salary)
19फास्ट कैश (Fast Cash)
20स्टोर लोन (Store Loan)
21मेट्रो फाइनेंस (Metro Finance)
22क्रेडिट वालेट (Credit wallet)
23गोल्ड कैश (Gold Cash)
24स्माल क्रेडिट्स (Small credits)
25स्टार लोन (Star Loan)
26रूपी स्मार्ट (Rupee Smart)
27मनी ट्री (Money Tree)
28कैश लोन (Cash loan)
29ओके रूपीज़ लोन (Ok rupees loan)
30लोन फॉर्च्यून (Loan Fortune)
31कैश पार्क (Cash Park)
32लकी वालेट (Lucky wallet)
33कैश एरा (Cash era)
34जोजो कैश (Jojo Cash)
35फ़्लैश रुपी (Flash Rupee)
36इन कैश (In cash)
37इनकम लोन (Income Loan)
38लाइव कैश (Live Cash)
39कोको कैश (Coco cash)
40क्रेडिट फिंच (Credit finch)
41कैश गुरु (Cash guru)
42सन कैश (Sun Cash)
43मैजिक मनी (Magic Money)
44क्रेडिट डे (Credit day)
45इंडियन लोन (Indian loan)
46ब्राइट कैश (Bright Cash)
47यूनिट कैश (Unit Cash)
48टैप क्रेडिट (Tap credit)
49गो कैश (Go to cash)
50रॉयल कैश (Royal Cash)
51कैश टुडे (Cash today)
52स्माइल लोन (Smile loan)
53मनी पॉकेट (Money Pocket)
54एक्सप्रेस लोन (Express Loan)
55एप्पल कैश (Apple Cash)
56मार्वेल कैश (Marvel Cash)
57कैश बाज़ार (Cash bazar)
58शार्प कॉर्न (Sharp Cash)
59क्विक कैश (Quick cash)
60क्विक क्रेडिट (Quick credit)
61कैश फिश (Cash Fish)
62वॉयस लोन (Voice Loan)
63रूपीक फेंटा (Rupic Fanta)
64रुपीक बज्ज़ (Rupic Buzz)
65एम पॉकेट (M Pocket)
66हू कैश (Hu Cash)
67लोन ड्रीम (Loan Dream)
68कैश कोल्ला (Cash Cola)
69फास्ट रूपी (Fast Rupee)
70जो कैश (Jo Cash)
71स्काई लोन (Sky Loan)
72लोन साथी (Loan Sathi)
73ऑरेंज लोन (Orange Loan)
74इनकम ओके (Income Ok)
75Top Cash
76O Cash
77Cash light
78Fast Cash Only Loan
79HD Credit App
80Cash Colla
81Mama Loan
82Link Money
83Allience Real loan
84Cash Room App
85CV loan App
86AA loan App
87Cash Host
88Marvel Loan
89Get Cash
90Fexli Loan
91Discover loan app
92Mobikquick
93Voice Loan
94E Paisa
95Rupee Mall
96IND Loan
97Small Loan
98Insta Money
99Mo Cash
100Daily loan

ऐसे ही 1 हजार से भी ज्यादा Fake Loan App हैं जो RBI Banned Loan App की सूची में अंकित किए हैं।

*आपको वास्तव में तत्काल लोन चाहिए और RBI Registered Loan App की तलाश में हैं, तो 👉 यहाँ क्लिक करें

Fake Loan App को कैसे पहचाने

फ़ेक लोन ऐप पहचानने के कई सारे तरीके हैं जिसे हम नीचे विस्तार से बताने वाले है। यह बाते सिर्फ Fake Loan App पहचान करने के लिए नहीं है बल्कि किसी भी Apps की पहचान कर सकते हैं। यहाँ हम कुछ विशेष पाइंट के बारे मे बताऊंगा जिसे आप follow करके Application ली सत्यता की पहचान कर सकते हैं।

1- App Developer का नाम चेक करें।

2- Date of Publish चेक करें।

3- App के Official Website को चेक करें।

4- App किस NBFC कंपनी के नाम से Registered हैं उस नाम को MCA के Website से Verify करें।

5- किसी भी App का APK फ़ाइल कभी भी install न करें।

Fake loan App से कैसे बचें ?

इस तरह के एप्लीकेशन्स से खुद को बचाने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा,

  • आप अपने फोन पर आने वाली किसी भी तरह के अनजान लिंक को ओपेन न करें। फ्रॉड लोन एप्लिकेशन्स वाले ज़्यादातर SMS के माध्यम से ही unknown link भेजते हैं और उस पर लोन लेने के लिए ऐप डाउनलोड करने की बात करते हैं।
  • कई ऐप यह दावा करते हैं कि आपको आधार कार्ड और पैन कार्ड के माध्यम से ही लोन मिल जाएगा आप इस तरह के ऐप को भी न डाउनलोड करें क्योंकि इनसे डाटा चोरी का खतरा बढ़ जाता है।
  • किसी भी लोन ऐप के बारे में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर इंटरनेट से जानकारी जरूर लें क्योंकि कई सारे ऐप लोन पूरा होने पर CBIL Score नहीं दिखाते, इसलिए CIBIL अपडेशन का ध्यान रखें।
  • शीघ्र लोन देने वाले customer care कॉल पर बिलकुल भी ध्यान न दें। वे बहुत ही प्रोफेशनल तरीके से बात करके आपको स्कैम के झांसे में लाने का प्रयास करते हैं।
  • लोन ऐप में किसी भी तरह का एडवांस पेमेंट ना करें और न ही अपना बैंक या व्यक्तिगत विवरण दर्ज करें। Fake Loan App, लोन अप्रूव होने का दावा कर प्रोसेसिंग फीस के रूप में एडवांस पेमेंट मांगते हैं जो कि एक दम से स्कैम की ओर इशारा होता है।
  • एक आरिजिनल Loan App कभी भी आप से प्रोसेसिंग फीस के नाम पर एडवांस्ड पैसा नहीं मांगती है बल्कि आप के Approved Loan Amount मे से प्रोसेसिंग फीस काट कर आप के खाते में क्रेडिट करती हैं।

भारत के 10 सबसे अच्छे पर्सनल लोन App 2024

What is Finance in Hindi : फाइनेंस क्या है? इसके फायदे और नुकसान क्या हैं?

Fake Loan App List 2024 : फेक लोन ऐप से जुड़े सवाल

1-) Fake Loan Apps को एक दम आसान तरीके से कैसे पहचानें ?

उत्तर : जब भी आपके आपके फोन पर मैसेज या कॉल के जरिये लोन लेने की बात कही जाय, आपके बैंक या ATM कार्ड विवरण मांगे जांय और आप से ऐप डाउनलोड की बात की जाय तो समझिए ऐसे ऐप फ्रॉड होते हैं। इस तरह के कॉल में कई बार आपको EMI duty, बैंक ऑफर या फिर पैसे देकर पुराना लोन बंद करने आदि की बातें की जाती हैं।

2-) क्या लोन संबंधित फोन में आए कॉल व मैसेज सुरक्षित होते हैं ?

उत्तर : लोन से संबंधित फोन में आए कॉल या मैसेज या किसी भी प्रकार के लिंक बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं होते हैं।

3-) क्या Fake Loan App बैंक से जुड़ी पर्सनल जानकारी माँगते हैं ?

उत्तर : हाँ, क्योंकि ऐसे ऐप का मतलब ही सिर्फ आपके बैंक विवरण से होता है ताकि वे किसी भी प्रकार से आपके पैसे निकाल सकें या फिर आपका डेटा चोरी कर सकें।

4-) कैसे पहचाने की यह लोन ऐप फर्जी है ?

सबसे पहले आप Loan App के About, Section मे जा कर उस कंपनी का पूरा नाम चेक करें इसके बाद MCA के Website पर इसे सर्च करें। यदि वहाँ पर नाम registered हैं तो समझिए यह लोन ऐप सही है। फिर भी अपने स्मार्ट फोन में Install करने के पहले एक बार Play Store पर जा कर user का review जरुरा पढ़ें।

अपना प्रश्न पूछें या सलाह दें