मुझे तुरंत लोन चाहिए 1 लाख से 8 लाख तक | सिर्फ 5 मिनट में लोन कैसे मिलेगा 2024

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

मुझे तुरंत लोन चाहिए : आपके पास किसी आर्थिक समस्या के चलते तत्काल रुपयों की जरूरत हो और मन में सवाल उठे कि मुझे तुरंत लोन चाहिए तो हमारा यह लेख आपके लिए काफी हद तक मदद कर सकता है। सिर्फ 5 मिनट में लोन कैसे मिलेगा, इसकी जानकारी भी हम यहाँ साझा करेंगे। यदि आपको अर्जेंट लोन चाहिए तो आप इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें..


तुरंत लोन चाहिए

जीवन में कभी न कभी अपनी वित्तीय समस्याओं का सामना करने के लिए लोन की जरूरत पड़ ही जाती है। आज कल दोस्तों, रिश्तेदारों या करीबियों की अपनी आर्थिक तंगी के चलते उनसे भी एक बड़ा उधार मिल पाना मुश्किल ही होता है, ऐसे में पर्सनल लोन लेना एक सुरक्षित विकल्प हो सकता है। यहाँ तक कि आजकल आपके सबसे जरूरी दस्तावेज़ आधार कार्ड से भी लोन प्राप्त हो जाता है। अगर आपको पैसों की अरजेंट जरूरत है और आप 5 मिनट में लोन चाहते हैं तो इस लेख में, हम आपको कुछ ऐसे Instant loan apps के बारे में बताएंगे जो आपकी इस समस्या को मिनटों में दूर कर देंगे।

मुझे तुरंत लोन चाहिए, केवल 5 मिनट में क्या करूँ ?

बढ़ती महंगाई, कम आमदनी और अधिक खर्च के चलते आज हर कोई संघर्ष कर रहा है। ऐसे में यदि किसी दुर्घटना या परेशानी आ जाने पर, उसके लिए पैसों को तुरंत जुटा पाना बहुत मुश्किल हो जाता है। कठिन परिस्थितियों में आपको अत्यधिक रुपयों की जरूरत पड़ने पर आप उधार भी नहीं ले सकते, क्यूँकि हर कोई आर्थिक तंगी से ही जूझ रहा होता है। ऐसी दशा में आपके पास लोन का ही सहारा बचता है। आज के दौर में कई ऐसे तरीके हैं जिनसे आप बहुत ही आसानी से लोन प्राप्त कर सकते हैं जैसे- आधार कार्ड से अर्जेंट लोन, मोबाइल ऐप से लोन, बैंक से लोन इत्यादि। इन तरीकों के बारे में हम यहाँ विस्तार से चर्चा करेंगे।

5 मिनट में लोन लेने के लिए पात्रता मापदंड

यदि आपके मन में मुझे तुरंत लोन चाहिए, का सवाल है तो आपको यह भी ध्यान में रखना होगा कि आपको सिर्फ 5 मिनट में लोन पाने के लिए कुछ मानदंडों को भी पूरा करना होगा। लोन देने वाली कोई संस्था हो या फिर चाहे कोई बैंक, ऐसे ही किसी को भी लोन नहीं देते। उसके लिए पात्रता मापदंडों को पूरा करना पड़ता है। भारत में ऐसे कई ऐप्स या बैंक हैं जो लोन देने के लिए कुछ शर्तें भी रखते हैं जैसे,

  • लोन पाने के लिए आवेदक को भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है।
  • उस आवेदक की आयु 21 से 55 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • लोन के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति के पास आय का कोई स्रोत भी होना चाहिए।
  • आवेदक के पास एक बचत बैंक खाता (Saving bank account) भी होना आवश्यक है।
  • आवेदक का क्रेडिट स्कोर 700 या उससे अधिक का होना चाहिए।
  • आप के पास Net Banking या Debit Card (ATM Card) होना चाहिए जिससे महीने ले अंत में किस्त Auto Debit हो सके।

सिर्फ 5 मिनट में लोन देने वाले कुछ बेहतरीन ऐप (Instant loan Apps)

जिस तरह आप किसी बैंक में जाकर लोन के लिए आवेदन करते हैं ठीक उसी प्रकार आज ऐसे कई मोबाइल ऐप्स हैं जो आपको Loan Approve करते हैं। कुछ तो ऐसे ऐप्स भी हैं जो केवल 5 मिनट में लोन प्रदान कर देते हैं। हमने यहाँ कुछ ऐसे ही RBI द्वारा रजिस्टर्ड तुरंत लोन देने वाला टॉप 51+ ऐप्स का विवरण दिया है जो आपके, तुरंत लोन चाहिए वाली समस्या का निवारण कर सकते हैं।

भारत में टॉप 51+ लोन देने वाले Apps की सूची 2024

Sr. No.Loan Apps Name Founded Year
1MoneyView: Personal Loan App2014
2KreditBee: Personal Loan App2018
3LazyPay: Loan App & Pay Later2015
4Navi – Get Cash Loan,2018
5Fibe (formerly EarlySalary)2016
6HomeCredit1997
7Kissht2015
8PaySense: Personal Loan Apps2015
9CashBean2018
10NIRA : Instant Personal Loan App2016
11mPokket: Instant Loan App2016
12CrediFyn: Online Personal Loan2016
13MoneyTap – Credit Line & Loan2015
14Dhani1995
15Bajaj Finserv2007
16StashFin2016
17SmartCoin2016
18IndiaLends2015
19FlexSalary2017
20LoanTap2016
21CASHe2016
22PayMe India2016
23RupeeLend2015
24Upwards2017
25Fullerton India2007
26RING App2014
27Buddy Loan2019
28TATA CAPITAL2007
29CreditMantri2012
30Finnable2015
31RapidRupee2018
32InstaMoney2020
33PayRupik2022
34Creditt2017
35FairMoney2017
36Finnable2016
37RupeeRedee2017
38Prefr Credit2008
39Pocketly2019
40MyKredit1985
41MyShubhLife2016
42Kreditzy2019
43ePayLater2015
44Slice2016
45Jupiter credit line2019
46Paisabazaar2019
47Mystro app2014
48Tala Loan App2011
49RapidPaisa2020
50IDFC Instant Personal Loan 2015
51DMI Finance2008
52 Axis Bank Instant personal Loan By Flipkart2007

# KreditBee

अगर आप instant loan app की तलाश में हैं तो KreditBee आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। यदि आपके पास कोई भी आय का अच्छा स्रोत है तो आप यहाँ पर बड़ी आसानी से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। हालांकि आपको जरूरत के हिसाब से ब्याज दर को भी ध्यान में रखने की आवश्यकता होती है।

क्रेडिटबी के जरिये 5 मिनट में लोन लेने की प्रक्रिया

  • लोन के लिए सबसे पहले आपको यह ऐप अपने मोबाइल में install करना होगा और इस पर रजिस्टर करके अपना अकाउंट बनाना होगा।
  • जब आप ऋण (loan) लेने के लिए आवेदन करते/ करती हैं तो आपको अपने सभी जरूरी दस्तावेजों को, ऐप पर ही जमा या अपलोड करना होगा।
  • आपको अपनी selfie भी अपलोड करनी होगी जो स्पष्ट रूप से दिखाई दे।
  • जब आपके दस्तावेज़ KYC के द्वारा सत्यापित हो जाते हैं, तब आप लोन के लिए पात्र हो जाते/ जाती हैं।

इस तरह आपका loan approved हो जाता है और कुछ ही मिनटों में लोन की राशि आपके बैंक खाते में जमा हो जाती है।

KreditBee App की विशेषताएँ

  • इस ऐप के द्वारा 10 हजार से लेकर 2 लाख रुपये तक का लोन मिनटों में मिल जाता है।
  • 2018 में लांच हुए इस ऐप ने बहुत ही कम समय में 2 मिलियन से भी ज्यादा ग्राहकों तक अपनी सुविधा प्रदान की है।
  • लोन की प्रक्रिया सिर्फ मोबाइल से ही घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से की जा सकती है।
  • लोन की अवधि 2 से 24 महीनों की होती है।
  • ब्याज की दर 16 से 29.5 प्रतिशत तक होती है।

10 सबसे अच्छे पर्सनल लोन ऐप 2024

# mPokket

यह ऐप, तुरंत लोन चाहिए वाली समस्या को मिनटों में दूर कर सकता है क्योंकि यह ₹500 से लेकर ₹30 हजार तक की राशि लोन के तहत मिनटों में अप्रूव कर देता है। यदि आपको विकट परिस्थितियों में कुछ सामान्य खर्चों के लिए पैसों की अवश्यकता है और आप अपने मासिक बजट के अंतराल पर खर्चों को कवर करना चाहते/ चाहती हैं तो आप mPokket के माध्यम से 5 मिनट में लोन प्राप्त कर सकते हैं। यही कारण है कि कॉलेज स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स के बीच काफी प्रसिद्ध है।

एमपॉकेट के जरिये 5 मिनट में लोन लेने की प्रक्रिया

  • mPokket से लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको Play Store से इस ऐप को अपने फ़ोन में डाउनलोड करके इन्स्टाल करने की आवश्यकता पड़ेगी। उसके बाद आपको इसमें अपने मोबाइल नंबर या Gmail की सहायता से अकाउंट बनाना होगा।
  • अगले चरण में आपको यह चिन्हित करना होगा कि आप किस तरह का काम कर रहे हैं, जिसके लिए आपको अपने स्क्रीन पर 3 विकल्प देखने को मिलेंगे। जिसमें से,
    • यदि आप एक student हैं और आपकी आयु 18 वर्ष से अधिक है तो आप को पहले विकल्प का चयन करना होगा।
    • यदि आप एक वेतनभोगी एम्पलॉयी हैं तब आपको दूसरे विकल्प का चयन करना होगा, जिसके प्रूफ के लिए अपने उस बैंक के पिछले 3 महीनों का bank statement देना पड़ेगा जिसमें आपका वेतन आता है। हालांकि इसमें ध्यान देने वाली बात यह होगी कि आपकी आयु 40 वर्ष से कम होनी चाहिए। इन चीज़ों को दर्शाने के बाद ही आपको salaried employee की कैटेगरी में लोन मिल पाएगा।
    • इसके अलावा यदि आप self employed हैं, तो आप जरूरी दस्तावेजों को साथ रखते हुए तीसरे विकल्प का चयन करेंगे।
  • इसके बाद आपको अपनी KYC को सत्यापित (verify) करने की आवश्यकता पड़ेगी, जिसके लिए कुछ आवश्यक दस्तावेज भी लगेंगे। KYC verify करवाने के लिए Voter ID, Passport, Driving License या Aadhar Card का इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि आधार कार्ड देने पर Pan Card को भी दिखाने की जरूरत पड़ेगी।
  • KYC वेरिफिकेशन के बाद आपको अपनी एक सेलफ़ी वीडियो रिकॉर्ड करनी पड़ेगी, जिसमें आपको स्क्रीन में लिखे हुए text को धीरे-धीरे तथा साफ़ तरीके से पढ़ना होगा।
  • अगले चरण में आप सीधे अपनी जरूरत के हिसाब से लोन के लिए apply कर सकेंगे।

इस तरह आपको 5 मिनट में लोन की राशि आपके बैंक खाते में प्राप्त हो जाएगी।

# mPokke App की विशेषताएँ

  • इस app की सहायता से आप 500 रुपये से लेकर 30 हज़ार रुपये तक का लोन बिना किसी पेपर वर्क के घर बैठे आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
  • आपको 5 मिनट में लोन की रकम, अपने बैंक खाते में सीधे प्राप्त हो जाती है।
  • इस ऐप को 9.5 लाख से भी ज्यादा लोगों ने 4.4 की रेटिंग दी हुई है।
  • इस ऐप के माध्यम से वार्षिक ब्याज दर कुछ इस प्रकार होता है,
    • 500 रुपये पर 0%,
    • high risk लोन लेने वाले व्यक्तियों पर 48%,
    • medium risk पर 38% से 48% और
    • low risk लोन लेने वाले लोगों के लिए 24% से 38%
  • इस ऐप में Budget Tracker, Savings Calculator और User Security जैसी अन्य सुविधाएं भी मिलती हैं।

Cibil Score Kaise Badhaye, इन 11+ तरीके से बढ़ाए अपना सिबिल स्कोर

# Credy – तुरंत लोन मिलता है

यह एक पर्सनल लोन ऐप है जो बहुत ही आसान और पेपरलेस प्रक्रिया के साथ आपको कम ब्याज दरों पर लोन प्रदान करता है। जिन स्टूडेंट्स के पास आगे की पढ़ाई के लिए कम बजट है, वे सभी इस ऐप का उपयोग कर बहुत ही सरलता से 5 मिनट में लोन प्राप्त कर सकते हैं।

क्रेडी के जरिये 5 मिनट में लोन लेने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले Credy App को अपने फोन में ओपेन कर लें (यदि नहीं है तो Play Store से डाउनलोड कर लें और उस पर रजिस्टर करें)।
  • अब इस ऐप में साइन अप करें और अपने हिसाब से लोन के किसी भी प्लान का चयन करें।
  • अब जरूरी दस्तावेजों के साथ अपनी प्रोफाइल को सत्यापित (verify) करें।
  • अगले चरण में अपने बैंक खाते का विवरण दर्ज करें, जिस खाते में आप अपने लोन की राशि चाहते हैं।

यदि आपकी सारी प्रक्रिया सफलतापूर्वक हो जाती है और आपके सभी विवरण सही पाये जाते हैं तो आपके अकाउंट में instant loan प्राप्त हो जाएगा।

Credy App की विशेषताएँ

  • यहाँ पर बहुत ही कम ब्याज दरों पर लोन मिल जाता है।
  • कम Cibil Score पर भी आपका लोन तुरंत ही अप्रूव हो जाता है जिसे 5 मिनटों में अब बैंक में भी प्राप्त कर सकते हैं।
  • ऋण की राशि ₹10 हजार से लेकर ₹1 लाख तक मिलती है।
  • ऐसा दावा है कि यहाँ कोई भी छिपा शुल्क (Hidden Charge) नहीं लिया जाता।
  • इनका customer support भी अच्छा माना जाता है।

फाइनेंस क्या है? इसके फायदे और नुकसान क्या हैं? पूरी जानकारी

# Dhani – Instant loan app

आपने, भारत के प्रसिद्ध क्रिकेटर और पूर्व कप्तान रह चुके महेंद्र सिंह धोनी द्वारा, इस ऐप का प्रचार करते हुए जरूर देखा होगा। आज के समय में लाखों लोगों द्वारा धनी ऐप का इस्तेमाल किया जा रहा है। कोई भी इच्छुक व्यक्ति इस ऐप की मदद 5 मिनट में लोन प्राप्त कर सकता है।

धनी के जरिये 5 मिनट में लोन लेने की प्रक्रिया

मुझे तुरंत लोन चाहिए, के जवाब में यदि आप धनी ऐप तक पहुँच गए हैं तो कुछ आसान सी प्रक्रिया के साथ लोन प्राप्त कर सकते/ सकती हैं। IndiaBulls द्वारा निर्मित इस ऐप के साथ, रिचार्ज से लेकर ऑनलाइन शॉपिंग तक कई प्रकार की सेवाओं का लाभ उठाया जा सकता है और instant personal loan की सुविधा हाल ही में लांच की गयी है।

  • इसके लिए सबसे पहले आप अपने फोन में Dhani App डाउनलोड करके इन्स्टाल कर लें और उसे ओपेन कर लें (यदि पहले से install है तो डायरेक्ट जाएं)।
  • अब आपको इसमें अपनी कुछ बेसिक जानकरियों को दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपको, आधार और पैन कार्ड के साथ अपनी प्रोफाइल को वेरीफाई करना होगा।

एकबार Verification Process पूरा हो जाने पर लोन की राशि आपको बैंक अकाउंट में प्राप्त हो जाएगी।

Dhani App की विशेषताएँ

  • केवल आधार कार्ड और पैन कार्ड के साथ ही instant loan के लिए apply किया जा सकता है।
  • ऐसा माना जाता है कि Dhani ऐप का यूजर इंटरफेस बहुत ही सरल है जिस वजह से beginner भी इसका इस्तेमाल कर लोन ले सकते हैं।
  • 2 से 3 मिनट की प्रक्रिया में लोन की राशि सीधा बैंक में ट्रांसफर कर दी जाती है।
  • धनी ऐप की ब्याज दरें भी काफी कम रखी गई हैं।
  • EMI के साथ आसानी से अपने लोन को चुकाया जा सकता है।

Top 10 Best Personal Loan App in India 2023, 10 सबसे अच्छे पर्सनल लोन App

# MoneyTap – सिर्फ 5 मिनट में लोन

यह भारत के 500 से भी अधिक शहरों में डिजिटल प्रोसेस और आधार कार्ड के माध्यम से ऋण प्रदान करता है। खास बात यह है कि इस ऐप की RBL बैंक के साथ भागीदारी शामिल है।

मनी टैप के जरिये 5 मिनट में लोन लेने की प्रक्रिया

  • अपने फोन में MoneyTap को ओपन करके इसमें साइन अप करें (यदि नहीं है तो प्ले स्टोर से डाउनलोड कर इन्स्टाल कर लें)।
  • अब आपको इसमें अपनी कुछ बेसिक सी जानकारियाँ दर्ज करनी होंगी जैसे- आपका पूरा नाम, उम्र, शहर और पैन कार्ड नंबर आदि।
  • इसके बाद आपको KYC Verification की प्रक्रिया से गुजरना होगा (कई मामलों में इस प्रक्रिया को पूरा कराने के लिए आप तक इनके एजेंट भी आ सकते हैं)।
  • अब आप दो से 36 महीने के Flexible EMI के साथ अपने हिसाब से लोन प्लान को चुन सकते हैं।

यदि सभी प्रक्रिया सही तरीके से पूर्ण हो जाती हैं तो आपको 5 मिनट के अंदर ही loan approval मिल जाता है और आपके बैंक खाते में लोन की राशि ट्रांसफर हो जाती है।

MoneyTap App की विशेषताएँ

  • NBFC द्वारा Approved होने की वजह से यह ऐप रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की गाइडलाइन्स को फॉलो करती है।
  • customer support के मामले में इस ऐप को भी काफी अच्छा माना गया है।
  • Debit Card, Paytm और UPI जैसे Payment Methods के साथ अपने लोन को चुका सकते हैं।
  • छोटा-मोटा start up शुरू करने के लिए इस ऐप को सबसे बेहतर माना जा सकता है।
  • यहाँ पर ऋण की राशि 3 हजार रुपयों से लेकर 5 लाख रुपयों तक हो सकती है।
  • इसमें लोन की अवधि 2 महीने से लेकर 36 महीने तक मिलती है।

हमने यहाँ, अपनी रिसर्च के आधार पर कुछ instant loan apps का विवरण दिया है। अगर बात बेहतरीन लोन ऐप की हो तो आप कुछ अन्य ऐप्स के साथ भी जा सकते हैं, जिनकी अपनी विशेषताएँ हैं जैसे – Nira, CASHe, PaySense इत्यादि।

इन्हें पढ़ें 👇

मुझे तुरंत लोन चाहिए से संबन्धित FAQs

1-) लोन क्‍या होता है ?

उत्तर : ऋण यानि लोन (Loan), एक तरह के ब्‍याज पर लिया हुआ उधार होता है। जिसे हम किसी इंसान से ना लेकर सीधे बैंक, संस्था या ऐप के माध्यम से लेते हैं। जब आप यह लोन लेते हैं तो इसे एक निश्चित अवधि के अंदर चुकता भी करना होता है वो भी निर्धारित ब्याज दर के साथ।

2-) मुझे तुरंत लोन चाहिए, क्या करना चाहिए ?

उत्तर : आज के समय में लोन लेना काफी आसान हो चुका है, जिसके लिए आपको बस फोन का उपयोग करना है उसके बाद कुछ प्रसिद्ध ऐप के जरिये इंस्टेंट लोन प्राप्त कर सकते हैं जैसे mPokket, Credy, KreditBee इत्यादि।

3-) कौन सा बैंक 5 मिनट में लोन देता है ?

उत्तर : बैंक से लोन प्राप्त करने कि प्रक्रिया एक लंबी प्रक्रिया है जिसमें अधिक से अधिक दस्तावेजों के सत्यापन की जरूरत पड़ती है। इसलिए, फिलहाल ऐसा कोई बैंक नहीं है जो आपको 5 मिनटों में loan approve करके दे। हालांकि कुछ ऐसे alternatives मौजूद हैं जिनसे आप instant loan प्राप्त कर सकते हैं, बशर्ते आपका क्रेडिट स्कोर और बैंकिंग रिकॉर्ड अच्छी तरह से maintain हो। इनके नाम कुछ इस तरह हैं।
– Paytm Payments Bank
– IDFC First Bank
– Bajaj Finserv
– PaySense
– CASHe

डिस्क्लेमर : यह लेख केवल जानकारी के उद्देश्य बनाया गया है, जहाँ हम किसी भी Loan app को प्रमोट नहीं करते। यदि आप किसी प्रकार का लोन लेते हैं तो उस पर उचित ब्याज को ध्यान में रखते हुए और प्रॉपर रिसर्च के बाद ही अप्लाई करें।

5 thoughts on “मुझे तुरंत लोन चाहिए 1 लाख से 8 लाख तक | सिर्फ 5 मिनट में लोन कैसे मिलेगा 2024”

अपना प्रश्न पूछें या सलाह दें