बैंक ऑफ बड़ौदा से पर्सनल लोन कैसे लें ? | Bank of Baroda Personal Loan in Hindi 2024

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

बैंक ऑफ बड़ौदा से पर्सनल : हर किसी को अपनी जरूरतों के लिए रुपयों की आवश्यकता पड़ती ही रहती है ऐसे में आज के समय, लोन का विकल्प सबसे ज्यादा प्रचलित हो चुका है। यदि आपको आचनक से पैसों की जरूरत पड़ जाए तो आप अपने मोबाइल के जरिये बहुत ही आसानी से पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। अब तो लोन की प्रतिस्पर्धा (Competition) इतनी अधिक हो गई है कि बैंकों से लेकर कई अन्य निजी वित्तीय संस्थाएं भी पर्सनल लोन देने के लिए तैयार हैं, वो भी कम से कम ब्याज दरों पर। कोई भी व्यक्ति अपनी आर्थिक समस्या को दूर करने के लिए किसी भी माध्यम से लोन ले सकता है बशर्ते उसे पूरी प्रक्रिया के बारे में पता हो।

बैंक ऑफ बड़ौदा से पर्सनल लोन

Bank of Baroda Personal Loan in Hindi

यदि आप भी किसी आर्थिक उद्देश्यों को पूरा करने के लिए लोन लेना चाहते/ चाहती हैं तो बैंक ऑफ़ बड़ौदा से पर्सनल लोन, आपके लिए किफ़ायती हो सकता है। बैंक ऑफ़ बड़ौदा (BOB) पर्सनल लोन के मामले में कई अन्य बैंकों से बेहतर माना जा रहा है क्योंकि यह 10 लाख रुपयों तक का पर्सनल लोन बहुत ही रियायत दरों पर उपलब्ध कराता है वो भी आसान से प्रोसेस और कम समय के भीतर। बैंक ऑफ बड़ौदा से पर्सनल लोन कैसे मिलेगा, इसमें कितना समय लगता है दस्तावेज़ आदि सभी विषयों पर हम यहाँ चर्चा करेंगे।

Bank of Baroda Personal Loan 2024 Overview

लोन का प्रकारपर्सनल लोन
संस्था द्वारा दिया जाएगाबैंक ऑफ बड़ौदा
लोन की अधिकतम राशि10 लाख रुपए
ब्याज दर9.35 प्रतिशत से 15.60 प्रतिशत
प्रोसेसिंग चार्जलोन राशि का 2% + GST

BOB Personal Loan की विशेषताएँ

  • न्यूनतम ब्याज दर के साथ लोन मिलता है।
  • पर्सनल लोन के तहत अधिकतम 10 लाख रुपयों तक की राशि ली जा सकती है।
  • भुगतान अवधि की सीमा अधिक मिल जाती है।
  • क्रेडिट कार्ड पर भी लाभ मिलता है।
  • किसी निश्चित क्रेडिट सीमा की जरूरत नहीं पड़ती।
  • बहुत ही कम दस्तावेजों के साथ फास्ट लोन अप्रूवल मिल जाता है।
  • पेंशनर के लिए ब्याज दर न्यूनतम रहती है।

बैंक ऑफ बड़ौदा से पर्सनल लोन किन कामों के लिए लिया जा सकता है ?

  • अपनी व्यक्तिगत आर्थिक जरूरतों के लिए,
  • एमर्जेंसी में रुपयों की जरूरत पड़ने पर,
  • बेटे-बेटी या भाई-बहन की शादी में खर्च करने के लिए,
  • घर में किसी प्रकार की रिपेरिंग कारवाने के लिए,
  • एजुकेशन या ट्यूशन फीस देने के लिए,
  • जमीन या घर खरीदने के लिए,
  • ट्रेवेल करने के लिए
  • आउर भी अन्य जरूरतें जिनमें 10 लाख रुपयों तक का बजट आता हो।

फाइनेंस क्या है? इसके फायदे और नुकसान क्या हैं? पूरी जानकारी

बैंक ऑफ बड़ौदा से पर्सनल लोन कैसे लें ?

यदि आपके पास बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में अकाउंट है तो आप यहाँ से बहुत ही आसान से स्टेप्स के साथ लोन प्राप्त कर पाएंगे। हमने यहाँ पर पर्सनल लोन लेने की पूरी प्रक्रिया को विस्तार से बताया है। आप इन स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं और अपनी किसी भी आर्थिक जरूरतों को पूरा कर सकते हैं। हालांकि आपके पास इस बैंक में कोई खाता नहीं भी है तो भी यहाँ से लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा से पर्सनल लोन लेने के लिए आप इन तरीकों से जा सकते हैं।

Bank of Baroda Personal Loan Apply Online

  • बैंक ऑफ बड़ौदा से पर्सनल लोन पाने के लिए सबसे पहले BOB की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं।
  • वेबसाइट के होम पेज पर Loans टैब के अंतर्गत Baroda Personal Loan के विकल्प पर क्लिक/ टैप करें।
  • इस विकल्प के अंतर्गत खुलने वाले पेज पर पर्सनल लोन सेगमेंट में लोन से संबन्धित विवरण देखने को मिलेंगे इसे पढ़ने के बाद Apply Now बटन पर क्लिक/ टैप करें।
  • एक बार फिर से लोन से संबन्धित विस्तृत विवरण दिया होगा, इसे ध्यान से पढ़ने के साथ-साथ नीचे स्क्रॉल करें और Proceed बटन पर क्लिक/ टैप करें।
  • अब आपको अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के लिए नया पेज दिखाई देगा, वहाँ पर मोबाइल नंबर दर्ज करें, जिसके पश्चात आपको OTP प्राप्त होगा, उसे भी दर्ज करें और Submit OTP बटन पर क्लिक/ टैप करें।
  • अगले चरण में कुछ बेसिक डिटेल्स का पेज खुलेगा जिसमें आपके Account Holder of BOB होने या न होने के बारे में पूछा जाएगा। अगर आपके पास BOB में बैंक खाता है तो Yes पर अथवा No पर क्लिक/ टैप करें।
    • यदि आपके पास अकाउंट है और Yes पर क्लिक करेंगे तो आपको Select Value का विकल्प दिखाई देगा, आप जिस भी ID के माध्यम से लोन प्राप्त करना चाहें उस डॉक्यूमेंट नंबर (जैसे PAN) के साथ अपने मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त करके Submit OTP पर क्लिक करें।
    • यदि आपके पास अकाउंट नहीं है और No पर क्लिक करेंगे तो Select Value में आपका Aadhaar Card खुद ही सलेक्ट हो जाएगा। अब आपको अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा जिसके बाद आपके आधार लिंक मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त होगा उसे दर्ज करें और Submit OTP पर क्लिक/ टैप करें।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें Loan Amount सलेक्ट करना होगा। आप वहाँ अपनी जरूरत के हिसाब से जितना चाहें उतना amount दर्ज कर सकते हैं। उसके बाद Tenure, Loan Purpose और दिए हुए बॉक्स में Tick Mark करके Proceed बटन पर क्लिक/ टैप करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर BOB Loan Application Form खुल जाएगा, जिसे आपको कुछ 5 स्टेप्स को क्लियर करके आवेदन करना है,
    • पहले स्टेप में आपको Basic Detail, Permanent Address, Present Residence Address, Preferred Branch इत्यादि के बारे में जानकारी दर्ज करनी होगी। हालांकि आपके आधार से ही ज़्यादातर डिटेल्स स्वयं ही दर्ज हो जाती हैं बाकी बचे हुए कुछ ही विवरणों को दर्ज करके Proceed बटन पर क्लिक/ टैप करके आगे बढ़ना है।
    • दूसरे स्टेप में आपको अपने जॉब से जुड़ी जनकरी देनी होगी जैसे आप किस प्रकार के सेक्टर में काम करते हैं आपकी जॉब लोकेशन किस स्टेट में है और official email, जिसके बाद आपको डिक्लेरेशन चेक बॉक्स में टिक करते हुए, Proceed बटन पर क्लिक/ टैप करना है।
    • अगले स्टेप में आपको अपने Employment से संबन्धित जानकारी करने के बाद Congratulation का मैसेज प्राप्त हो जाएगा यदि आप लोन के लिए पात्र होंगे तो। मैसेज प्राप्त होने पर Proceed बटन पर क्लिक/ टैप कर दें।
    • चौथे स्टेप में आपको Bank Statement की जानकारी दर्ज करनी होगी, जिसमें आप सबसे पहले अपने बैंक का नाम दर्ज करें और एक दस्तावेज़ अपलोड करें। इसके साथ ही आपको एक password भी बना लेना है। इतना करने के बाद Submit विकल्प पर क्लिक/ टैप करें। आपके सामने terms & Conditions का पेज खुलेगा जिसे पढ़ कर चेकबॉक्स में टिक करके Send OTP का विकल्प को चुनें, और एक बार फिर से प्राप्त OTP को वेरिफ़ाई कर लें।
  • सभी चरणों को पूरा करने के बाद अंत में आपको आवेदित किया हुआ लोन अमाउन्ट, आपके खाते में ट्रांसफर हो जाएगा और स्क्रीन पर Thank You का मैसेज प्राप्त हो जाएगा।

Top 10 Best Personal Loan App in India 2024

Bank of Baroda Personal Loan through Mobile

यदि आपके पास BOB में अकाउंट है तो आप अपने फोन से ही बैंक ऑफ़ बड़ौदा से पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आप नीचे दिये हुए निर्देशों को फॉलो करें,

  • अपने फोन में Bob World App डाउनलोड करें और उसे install कर लें।
  • अब इस ऐप में रजिस्टर करें और अपने username व password के साथ Login करें।
  • अप्ब आपको इस ऐप के डैशबोर्ड में Digital Loan दिखाई देगा, इस विकल्प को चुनें।
  • अब खुलने वाले नए पेज में दो विकल्प दिखाई देंगे इनमें से Pre-approved micro personal loan के विकल्प को चुनें।
  • अगले स्टेप में आपके बैंक अकाउंट का क्रेडिट स्कोर चेक करके दर्शाया जाएगा कि आप कितने रुपयों का लोन पाने के लिए पात्र हैं। आपको Process बटन पर क्लिक कर देना है।
  • अब अपना loan amount और लोन की अवधि चुन लें।
  • अगले स्टेप में सभी terms & condition को accept करें और Process बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपको आवेदन किए हुए लोन से संबन्धित सभी विवरण स्क्रीन पर दिखाई देंगे। सभी विवरण सही होने पर confirm पर क्लिक कर देना है।
  • अगले चरण में आपसे mPin पूछा जाएगा, जोकि आपका transaction pin होता है, इसे दर्ज करें और ok बटन पर क्लिक कर दें।
  • अंत में आपके फोन स्क्रीन पर successful loan approved का मैसेज प्रदर्शित हो जाएगा। आपने जितना भी अमाउंट चुना था वो आपके बैंक अकाउंट में प्राप्त हो जाएगा।

Bank of Baroda Personal Loan Processing Charges

आपके लोन राशि का प्रोसेसिंग चार्ज न्यूनतम 1000 से लेकर अधिकतम 10,000 तक लग सकता है। मतलब आपकी जितनी लोन राशि है, उस पर 2% + GST प्रोसेसिंग चार्ज कटेगा।

FAQs: बैंक ऑफ बड़ौदा से पर्सनल लोन कैसे लें 2024

1) बैंक ऑफ बड़ौदा से पर्सनल लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें ?

उत्तर : इसके लिए आप अपने नजदीकी बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में जाएं, वहाँ के किसी कर्मचारी या फिर लोन एजेंट से संपर्क करें और उनसे पर्सनल लोन से जुड़ी जानकारी प्राप्त करें। आपको लोन आवेदन के लिए एक फॉर्म दिया जाएगा, आप को उसे सावधानी पूर्वक भरना है और जरूरी दस्तावेजों के साथ जमा कर देना है। अब बैंक द्वारा आपके सभी डिटेल्स चेक किए जाएंगे यदि आप लोन के पात्र हैं तो कुछ ही समय में लोन की राशि आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

2) Bank of Baroda Personal Loan Interest Rate कितना है ?

उत्तर : बैंक ऑफ बड़ौदा से पर्सनल लोन के प्राप्त करने पर लगने वाला ब्याज दर (Interest Rate) न्यूनतम 9.35% से लेकर अधिकतम 15.60% प्रतिवर्ष होता है।

3) बैंक ऑफ बड़ोदा से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज कौन से हैं ?

उत्तर : BOB Personal Loan Apply करने के लिए आपके पास ये दस्तावेज़ होने जरूरी हैं,
– पहचान प्रमाण पत्र : आधार कार्ड या पैन कार्ड या वोटर कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस में से कोई भी एक।
– ऐड्रेस प्रूफ : राशन कार्ड, बिजली बिल, पासपोर्ट या अन्य कोई डाक्यूमेंट जो आपके एड्रेस को सत्यापित करता है।
– इनकम प्रूफ : आपके कारोबार का पिछले दो-तीन महीनों का लेखा जोखा, आपकी सैलरी स्लिप या पिछले 3 महीनों की बैंक स्टेटमेंट।
– रोजगार प्रमाण पत्र : आपके पास पिछले एक साल के रोजगार को सत्यापित करने के लिए रोजगार या व्यवसाय का प्रमाण पत्र होना चाहिए।

4) Bank of Baroda Personal Loan Eligibility Criteria क्या है ?

उत्तर : बैंक ऑफ बड़ौदा से पर्सनल लोन पाने के लिए इन योग्यताओं का होना जरूरी है,
– आवेदक भारत का नागरिक हो।
– आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष हो।
– अधिकतम आयु 65 वर्ष होनी चाहिए।

5) बैंक ऑफ बड़ौदा से पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने पर खाते में पैसा कितने समय में मिलता है ?

उत्तर : यदि आप BOB Personal Loan के लिए अप्लाई करते हैं तो सारी प्र्क्रियाएँ पूरी करने के बाद आपका लोन तुरंत Approve हो जाता है। जिसके लिए ज़्यादातर देखा गया है कि 5 से 6 कार्य दिवस लगते हैं।