NBE GPAT 2024 Exam Online Form : ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट ऑनलाइन अप्लाई

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Graduate Pharmacy Aptitude Test GPAT 2024 Admission : नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBE) ने ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट 2024 प्रवेश हेतु अधिसूचना जारी की है जिसके अनुसार GPAT 2024 Exam Online Form भी जारी कर दिया गया है। जो भी उम्मीदवार जीपैट 2024 के तहत मास्टर ऑफ फार्मेसी पाठ्यक्रम में प्रवेश और छात्रवृत्ति पाने के इच्छुक हैं, वे सभी अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते/ सकती हैं। इस परीक्षा से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी के लिए यहाँ पढ़ें..

GPAT 2024 Exam Online Form

जीपैट परीक्षा क्या है (What is GPAT Exam) ?

जीपैट यानि GPAT, मास्टर ऑफ फार्मेसी (M. Pharma) पाठ्यक्रम में प्रवेश के इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को छात्रवृत्ति प्रदान करने के लिए एक राष्ट्रीय स्तर की कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) है। पहली बार यह परीक्षा, साल 2010 में आयोजित की गई थी जिसे 2018 तक शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशों के अनुसार अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) द्वारा आयोजित किया गया था, उसके बाद इसी परीक्षा को 2019 से 2023 तक राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) के माध्यम से आयोजित किया गया। इस साल की GPAT 2024 परीक्षा नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBE) द्वारा आयोजित की जा रही है।

GPAT 2024 Admission 2024 Overview

परीक्षा का नामGraduate Pharmacy Aptitude Test GPAT 2024
द्वारा संचालितNational Board of Examinations in Medical Sciences (NBE)
आवेदन (कब से कब तक) 19 अप्रैल 2024 – 08 मई 2024
आवेदन शुल्कGEN/ OBC वर्ग के लिए 3500 रु.
SC/ ST/ PH वर्ग के लिए 2500 रु.
*पेमेंट के लिए डेबिट/ क्रेडिट कार्ड, E चालान, E वॉलेट या नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते/ सकती हैं।
आवेदन का माध्यमऑनलाइन

NTA UGC NET JRF Exam June 2024 Online Form

जीपैट 2024 से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियाँ (Important Dates)

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू : 19/04/2024
  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 08/05/2024
  • परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि : 08/05/2024
  • आवेदन में सुधार की तिथियाँ : 11 मई से 14 मई 2024
  • एडमिट कार्ड उपलब्ध : 03/06/2024
  • CBT परीक्षा की तिथि : 08/06/2024
  • रिजल्ट की तिथि : जल्द ही अधिसूचित..

GPAT 2024 Exam Eligibility Criteria

इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए निम्नलिखित पात्रता मानदंड हैं..

आयु सीमा (Age Limit)

  • आयु सीमा में कोई प्रतिबंध नहीं।

शैक्षिक योग्यता (Qualification)

  • फार्मेसी पाठ्यक्रम में स्नातक (ग्रेजुएट) या अंतिम वर्ष में शामिल हो।

*विस्तृत जानकारी के लिए full notification पढ़ सकते/ सकती हैं। for GPAT EXAM 2024 notification – Click Here..

NBE GPAT 2024 Exam Online Form Apply

जैसा कि Graduate Pharmacy Aptitude Test 2024 के तहत फार्मेसी पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में प्रवेश और छात्रवृत्ति के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार 19 अप्रैल 2024 से 08 मई 2024 तक के बीच केवल ऑनलाइन माध्यम से ही फॉर्म भर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन से जुड़े निर्देशों के लिए यहाँ पढ़ें,

  • चरण 1- जीपैट पंजीकरण (GPAT Registration) : सबसे पहले परीक्षा से जुड़ी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करें। इस पंजीकरण से आपको सिस्टम के जरिए आवेदन संख्या मिल जाएगी। आवश्यक विवरण दर्ज करें, पासवर्ड सेट करें और लॉगिन क्रेडेंशियल बनाएं।
  • चरण 2- लॉगिन और फॉर्म भरें (Login and fill the GPAT 2024 Exam Online Form) : अपने बनाए हुए लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग कर, पोर्टल में लॉगिन करे लें, इसके बाद अपने डैशबोर्ड में जाएं, जहां से जीपैट एप्लिकेशन फॉर्म 2024 ओपेन कर लेना है। अब दिखाए जाने वाले निर्देशों के अनुसार सभी व्यक्तिगत, शैक्षणिक और अन्य विवरण दर्ज करें।
  • चरण 3- दस्तावेज़ सौंपें (Uploading of Scanned Documents) : फॉर्म के लिए निर्धारित मानकों के अनुसार स्कैन किए हुए फोटो और हस्ताक्षर और अन्य जरूरी दस्तावेज मांगे जाने पर उनको अपलोड करें।
  • चरण 4- जांच करें (Recheck) : GPAT 2024 Exam Online Form में अपने भरे हुए विवरणों की जांच अवश्य करें ताकि किसी भी त्रुटि को सुधारा जा सके। इसके बाद सभी विवरण सही होने पर ही आगे बढ़ें।
  • चरण 5- ऑनलाइन आवेदन शुल्क भुगतान (Payment of online Application Fees) : अब अपने वर्ग के आधार पर आवेदन शुल्क का भुगतान करने के लिए आगे बढ़ें। इसके लिए आप SBI MOPS, नेट बैंकिंग, डेबिट/क्रेडिट कार्ड, ई-वालेट या ई-चालान में से किसी का भी उपयोग कर सकते हैं।

इस प्रकार आपका ऑनलाइन आवेदन पूरा हो जाएगा। आप चाहें तो भविष्य के संदर्भ में इस आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर सुरक्षित रख सकते/ सकती हैं।

Important Links

GPAT 2024 से जुड़ी आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिएयहाँ क्लिक/ टैप करें
HindiMain पेज पर जाने के लिएयहाँ क्लिक/ टैप करें

*GPAT 2024 Exam Online Form भरने से पहले NBE की ऑफिसियल वेबसाइट पर परीक्षा से जुड़े नोटिफिकेशन को ध्यान से जरूर पढ़ें।

“All The Best for Your Examinations..।”

धन्यवाद!

अपना प्रश्न पूछें या सलाह दें