NEST Admission 2024 Online Form : इंटीग्रेटेड एमएससी कोर्स प्रवेश परीक्षा (5 वर्षीय)

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

NEST Admission 2024 : नेशनल एंटरेंस स्क्रीनिंग टेस्ट (NEST) द्वारा 5 वर्षीय इंटीग्रेटेड एम.एससी कोर्स प्रवेश परीक्षा 2024 के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। वे सभी उम्मीदवार जो इस प्रवेश परीक्षा में भाग लेने के लिए इच्छुक और योग्य हैं, एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस कोर्स के अंतर्गत पात्रता, तिथियाँ, आयु सीमा और अन्य से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए लेख को पढ़ना जारी रखें..

NEST Admission 2024

नेशनल एंटरेंस स्क्रीनिंग टेस्ट क्या है (What is NEST Exam) ?

NEST (National Entrance Screening Test), राष्ट्रीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान (NISER), भुवनेश्वर,और मुंबई विश्वविद्यालय – परमाणु ऊर्जा विभाग, बुनियादी विज्ञान में उत्कृष्टता केंद्र (UM-DAE CEBS), मुंबई में जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित और भौतिकी विषयों में MSc. डिग्री के लिए पांच वर्षीय एकीकृत प्रवेश परीक्षा कार्यक्रम है। उम्मीदवारों को इन सस्थानों में एडमिशन पाने के लिए NEST की परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य है।

NEST Admission 2024 Overview

परीक्षा का नामNEST Admissions 2024 5 Year Integrated MSc. Course
द्वारा संचालितNational Entrance Screening Test
आवेदन (कब से कब तक) 03 अप्रैल 2024 – 31 मई 2024
आवेदन शुल्कGEN/ OBC/ EWS वर्ग के लिए 1400 रु.
SC/ ST/ PH वर्ग के लिए 700 रु.
– सभी वर्ग की महिलाओं के लिए 700 रु.
*पेमेंट के लिए डेबिट/ क्रेडिट कार्ड, E चालान, E वॉलेट या नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते/ सकती हैं।
आवेदन का माध्यमऑनलाइन

IIT JEE Advanced Exam Online Form 2024, कौन-कौन भर सकता है ये फॉर्म?

नेशनल एंटरेंस स्क्रीनिंग टेस्ट 2024 से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियाँ (Important Dates)

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू : 03/04/2024
  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 31/05/2024
  • परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि : 31/05/2024
  • एडमिट कार्ड : 15/06/2024
  • परीक्षा की तिथि : 30/06/2024
  • रिजल्ट की तिथि : 10/07/2024

NEST Admission 2024 Eligibility Criteria

परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए निम्नलिखित पात्रता मानदंड हैं..

आयु सीमा (Age Limit)

  • नेशनल एंटरेंस स्क्रीनिंग टेस्ट (NEST) के नियमों के अनुसार उम्मीदवार का जन्म 01/08/2003 के बाद हुआ हो।

शैक्षिक योग्यता (Qualification)

  • किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 पास या अपीयर्ड PCM या PCB ग्रुप में (कम से 60% अंकों के साथ)

*विस्तृत जानकारी के लिए full notification पढ़ सकते/ सकती हैं। इसके लिए नीचे दिये गए लिंक पर जाएं-

for NEST Admission 2024 notification – Click Here..

NEST 2024 Entrance Exam Total Seat Category Wise Details

इस प्रवेश परीक्षा के अंतर्गत NISER और CESB संस्थानों में 5 वर्षीय इंटीग्रेटेड MSc. कोर्स के लिए कुल 257 सीटों पर एक्ज़ाम आयोजित कराया जाएगा। इसमें सभी वर्गों के आधार पर सीटों की संख्या अलग-अलग है..

वर्गNISERCESB
सामान्य (GEN)10123
आर्थिक कमजोर (EWS)0006
पिछड़ा वर्ग (OBC)5415
अनुसूचित जाति (SC)3009
अनुसूचित जनजाति (ST)1504
कुल सीटें20057

National Entrance Screening Test 2024 Online Form Apply

जैसा कि NEST ने 5 ईयर इंटीग्रेटेड पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में प्रवेश के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार 03 अप्रैल 2024 से 31 मई 2024 तक के बीच ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे दिये गए निर्देशों को पढ़ें,

  • नेशनल एंटरेंस स्क्रीनिंग टेस्ट (NEST) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • सबसे पहले आपको पोर्टल पर लॉगिन करना होगा, यदि आपका लॉगिन आईडी व पासवर्ड जेनेरेट नहीं है, तो आपको पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • रजिस्टर करने के बाद अपने आईडी पासवर्ड के जरिये लॉगिन करें और अपने डैशबोर्ड में जाएं।
  • इसमें दिखाए जाने वाले निर्देशों के अनुसार अपना NEST Admission 2024 Online Form ओपेन करें और उसमें अपना व्यक्तिगत विवरण, शैक्षिक योग्यता और अन्य सभी आवश्यक जानकारियाँ प्रदान करें।
  • आगे निर्देशों के अनुसार फोटो व सिग्नेचर और जरूरी दस्तावेजों की स्कैन की गई प्रतियाँ अपलोड करें (ध्यान रहे की सभी फाइलों की साइज़ दिये गए निर्देशों के अनुरूप ही हों)
  • अपने वर्ग के आधार पर आवेदन शुल्क का भुगतान करने के लिए आगे बढ़ें।
  • आवेदन पत्र जमा करने से पहले पूर्वावलोकन करें और सभी कॉलम को ध्यान से जरूर जांच लें ताकि किसी भी त्रुटि को सुधारा जा सके, इसके बाद सभी विवरण सही होने पर अपने आवेदन को Submit कर दें।
  • इस प्रकार आपका ऑनलाइन आवेदन पूरा हो जाएगा। आप चाहें तो भविष्य के संदर्भ में इस आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर सुरक्षित रख सकते/ सकती हैं।

Important Links

NEST की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिएयहाँ क्लिक/ टैप करें
HindiMain पेज पर जाने के लिएयहाँ क्लिक/ टैप करें

*NEST Admission 2024 का फॉर्म भरने से पहले NEST की ऑफिसियल वेबसाइट पर परीक्षा से जुड़े नोटिफिकेशन को ध्यान से जरूर पढ़ें।

धन्यवाद!

1 thought on “NEST Admission 2024 Online Form : इंटीग्रेटेड एमएससी कोर्स प्रवेश परीक्षा (5 वर्षीय)”

अपना प्रश्न पूछें या सलाह दें