SSC OTR Online : अब कर्मचारी चयन आयोग में रजिस्ट्रेशन होगा केवल एक बार

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

SSC OTR Online 2024 : स्टाफ सलेक्शन कमीशन (SSC), सरकारी नौकरियाँ देने के मामले में एक लोकप्रिय आयोग है, जिसके जरिये निकलने वाली रिक्तियों (vacancies) में, हर साल लाखों की संख्या में उम्मीदवार एनरॉल करते हैं। आयोग ने उम्मीदवारों को अब आगे की निकलने वाली भर्तियों में बार-बार रजिस्ट्रेशन न करके, UPSC, UPSSSC इत्यादि की तरह, एक ही बार पंजीकरण करने की सुविधा शुरू कर दी है। सभी उम्मीदवार (युवक/ युवतियाँ) जो एसएससी द्वारा आयोजित किसी भी परीक्षा जैसे CGL, Constable GD, CPO, CHSL, JHT, आदि के लिए आवेदन करना चाहते हैं, अब भविष्य की सभी भर्तियों के लिए आवेदन इसी ओटीआर के माध्यम से करेंगे। पूरी जानकारी के लिए यहाँ पर पढ़ें..

SSC OTR Online

SSC OTR से उम्मीदवारों को मिलेंगे ये लाभ

कर्मचारी चयन आयोग ने इसी साल फरवरी में SSC OTR Online की सुविधा शुरू की है, जिसके तहत नोटिफिकेशन भी जारी किया जा चुका है और साथ में आयोग ने अपनी नई वेबसाइट भी जारी की है। इस सुविधा से आयोग द्वारा जारी किसी भी भर्ती में बार-बार विवरण भरने की अवश्यकता नहीं होगी यानि इस एक बार के पंजीकरण से उम्मीदवारों को अब अपना पूरा विवरण एक ही बार भरना होगा, जोकि भविष्य में किसी भी भर्ती के लिए तुरंत उपयोग में लाया जा सकेगा। जो उम्मीदवार (महिला/ पुरुष) एसएससी द्वारा आयोजित किसी भी भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और समय-समय पर ऑनलाइन आवेदन करते हैं, SSC OTR की मदद से, उनका 70% समय बचेगा।

SSC One Time Registration Overview

आवेदन का नामSSC One Time Registration Online
प्राधिकरण का नामकर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission – SSC)
ऑनलाइन आवेदन शुरू किया गया22 फरवरी 2024
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिNA
आवेदन शुल्ककिसी भी वर्ग के लिए कोई राशि नहीं

Eligibility Criteria for SSC OTR

  • SSC OTR के लिए कोई आयु सीमा नहीं।
  • 10th/ 12th/ ग्रेजुएशन पास कर चुके या अपीयरिंग स्टुडेंट्स इसमें रजिस्टर कर सकते हैं।
  • जो भी Aspirants भविष्य में एसएससी से जुड़ी किसी भी भर्ती में शामिल होना चाहते हैं, उनके लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन जरूरी है। (इस रजिस्ट्रेशन से मिले आईडी पासवर्ड के जरिए लॉगिन करके आयोग की किसी भी भर्ती में पूर्ण रूप से ऑनलाइन आवेदन करने से पहले पूरी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। इस पंजीकरण की मदद से, उम्मीदवार को आवेदन करते समय बहुत समय की बचत होगी।)

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी प्रसिद्ध भर्तियाँ (Popular SSC Vacancies)

दी गई लिस्ट में आप जानेंगे/ जानेंगी की एसएससी की कौन सी लोकप्रिय भर्तियाँ निकलती हैं,

  • SSC Combined Graduate Level CGL Exam
  • SSC CHSL 10+2 Recruitment Exam
  • SSC Multi Tasking Staff MTS Exam
  • SSC Stenographer Exam
  • SSC Constable GD Recruitment Exam
  • SSC Delhi Police Constable Recruitment Exam
  • SSC Delhi Police Sub Inspector Exam
  • SSC CPO SI Recruitment Exam
  • SSC Junior Engineer JE Exam
  • SSC Junior Hindi Translator JHT Exam

How to fill SSC One Time Registration Online Form

कर्मचारी चयन आयोग ने फरवरी 2024 से एकमुश्त पंजीकरण प्रक्रिया शुरू की है। ऑनलाइन पंजीकृत करने के लिए नीचे दिये गए चरणों का पालन करें।

  • चरण 1 : एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in या इस लेख में दिये गए direct link पर जाएं।
  • चरण 2 : New Registration टैब पर क्लिक करें।
  • चरण 3 : अपना आवश्यक विवरण भरें : नाम, पिता का नाम, माता का नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और हाईस्कूल (class 10) रोल नंबर।
  • चरण 4 : अपना OTR प्रोफाइल विवरण सत्यापित करें और रजिस्ट्रेशन Submit करें।
  • चरण 5 : आपके पंजीकृत email और पंजीकृत mobile no. पर एक OTP प्राप्त होगा, उसे दर्ज करना होगा।
  • चरण 6 : पंजीकरण की पहली प्रक्रिया पूरी हो जाएगी, उम्मीदवार को स्क्रीन पर OTR ID दिखाई देगी। भविष्य के लिए आप इसका प्रिंट और स्क्रीनशॉट ले सकते हैं।
  • चरण 7 : अगले चरण में आपको अपने ईमेल पर प्राप्त डिफॉल्ट पासवर्ड को बदलना होगा, इसके बाद ईमेल पर प्राप्त पासवर्ड के साथ रजिस्ट्रेशन नंबर लिखकर लॉगिन करना होगा। (नया पासवर्ड बनाते समय बड़े अक्षरों, छोटे अक्षरों, संख्याओं और विशेष वर्णों का उपयोग करें जो कम से कम 08 अंकों का होना चाहिए। साथ ही दो सुरक्षा प्रश्नों का भी चयन करना होगा, ताकि भविष्य में यदि आप अपना पासवर्ड भूल जाएं तो सुरक्षा प्रश्न की मदद से अपना पासवर्ड रिकवर कर सकें।)
  • चरण 8: पासवर्ड बदलने के बाद उम्मीदवार को दोबारा लॉगिन करना होगा, उसके बाद फॉर्म में अपनी राष्ट्रीयता, श्रेणी, पहचान चिह्न और स्थाई व स्थानीय पते की जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • चरण 9: अंतिम चरण में आपको सबसे पहले ओटीआर के पूर्वावलोकन बटन (preview of OTR) पर क्लिक करके सभी जानकारी को दोबारा जांचना होगा। इसके बाद, यदि कोई त्रुटि है तो उसे ठीक करें, नहीं तो declare बटन पर क्लिक करें और अंत में फॉर्म Submit करें।

इस प्रकार उम्मीदवार की SSC OTR Online Registration प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी। अब आयोग की तरफ से जब भी कोई नई भर्ती आएगी तो इच्छुक उम्मीदवार (महिला/ पुरुष) OTR से मिले आईडी पासवर्ड के जरिये पोर्टल में लॉगिन करके अपना डैशबोर्ड देख सकेंगे या फिर एडमिट कार्ड और परिणाम की जानकारी भी प्राप्त कर सकेंगे।

Some Important Links

Notification Download करने के लिएCLICK HERE
SSC की New Official Website पर जाने के लिएCLICK HERE
HindiMain Home पर जाने के लिएCLICK HERE

NTA UGC NET JRF Exam June 2024 Online Form

SSC One Time Registration FAQs

1- SSC One Time Registration किन लोगों के लिए आवश्यक है?

उत्तर- जो भी उम्मीदवार कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) द्वारा भर्ती परीक्षाओं के लिए तैयारी कर रहे हैं, और इसके लिए आवेदन करते हैं। जिन आवेदकों ने पहले रजिस्टर किया है, उन्हें भी आयोग की नई वेबसाइट जरिये SSC OTR Online करना जरूरी है।

2- SSC OTR प्रक्रिया के क्या लाभ हैं?

उत्तर- इस एक बार के पंजीकरण की मदद से, उम्मीदवारों का 70% समय बचेगा, जो उन्हें बार-बार हर एक वैकेंसी के लिए एक ही विवरण भरना पड़ता था। इस OTR में दिया गया विवरण SSC द्वारा भविष्य में जारी किसी भी भर्ती के लिए उपयोगी होगा।

3- Staff Selection Commission में One Time Registration कैसे करें?

उत्तर : ऊपर दिये गए निर्देशों का पालन करें।

 अन्य पढ़ें

प्रिय दोस्तों, इस लेख को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद! जिसके माध्यम से हमने ‘SSC One Time Registration Online’  के विषय में जानकारी साझा की। आशा है कि इससे संबन्धित जानकारी आप तक पहुंची हो। इस पोस्ट को शेयर जरूर करें ताकि अन्य भी इस जानकारी से अवगत हो सकें। और ऐसी ही अन्य जानकारियों के लिए आपके अपने ब्लॉग HindiMain.co.in को subscribe करें।

*लेख में दी गई जानकारी का मुख्य स्रोत ऑनलाइन माध्यम है और हमारा प्रयास कि आप तक सही जानकारी पहुंचे। आप किसी भी पुष्टि के लिए जानकारी से जुड़ी आधिकारिक वेबसाइट पर जरूर जाएं।

हम आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं!

अपना प्रश्न पूछें या सलाह दें