IIT JEE Advanced Exam Online Form 2024 : कौन-कौन से लोग भर सकते हैं यह फॉर्म ?

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

JEE Advanced 2024 : नए सत्र में देश के आईआईटी संस्थानों में एडमिशन पाने के लिए, प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए IIT JEE Advanced Exam Online Form 2024 जारी हो चुका है। यह फॉर्म 27 अप्रैल से 7 मई 2024 के बीच ही भरा जा सकता है। इससे पहले आईआईटी प्रवेश परीक्षा की चरण प्रक्रिया में JEE MAIN 2024 का एंटरेंस एक्ज़ाम कराया जा चुका है। फॉर्म से जुड़े सभी महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए लेख को पढ़ना जारी रखें..

IIT JEE Advanced Exam Online Form

IIT JEE Advanced Exam Online Form 2024 Overview

प्रवेश परीक्षा का नामIndian Institute of Technology Joint Entrance Examination (Advanced) 2024
द्वारा संचालितआईआईटी मद्रास (Indian Institute of Technology Madras)
आवेदन (कब से कब तक) 27/04/2024 – 07/05/2024
आवेदन शुल्कGEN/ OBC वर्ग के लिए 3200 रु.
SC/ ST/ PH (दिव्यांग) वर्ग के लिए 1600 रु.
– सभी वर्ग की छात्राओं के लिए 1600 रु.
*exam fee payment के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीके से जा सकते हैं।
आवेदन का माध्यमऑनलाइन
संबन्धित संस्थानIIT Bhilai, IIT Bhubaneswar, IIT Bombay, IIT Delhi, IIT (ISM) Dhanbad, IIT Dharwad, IIT Gandhinagar, IIT Goa, IIT Guwahati, IIT Hyderabad, IIT Indore, IIT Jammu, IIT Jodhpur, IIT Kanpur, IIT Kharagpur, IIT Madras, IIT Mandi, IIT Palakkad, IIT Patna, IIT Roorkee, IIT Ropar, IIT Tirupati, IIT (BHU) Varanasi

CUET Syllabus 2024 for Arts, Science, Commerce Students

आईआईटी जेईई एडवान्स परीक्षा 2024 से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियाँ (Important Dates)

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू : 27/04/2024
  • ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि : 07/05/2024
  • आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि : 10/05/2024
  • एडमिट कार्ड उपलब्ध होगा : 17 मई 2024
  • परीक्षा की तिथि : 26 मई 2024
  • रिजल्ट जारी होगा : 15 जून 2024

IIT JEE Advanced Exam 2024 Eligibility Criteria

आईआईटी जेईई एडवान्स प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं के लिए निम्नलिखित पात्रता मानदंड हैं..

आयु सीमा (Age Limit)

  • योग्य छात्र-छात्राओं का जन्म (GEN/ OBC/ EWS वर्ग के लिए) 01/10/1999 के बाद होना चाहिए।
  • योग्य छात्र-छात्राओं का जन्म (SC/ ST/ PH वर्ग के लिए) 01/10/1994 के बाद होना चाहिए।
  • जेईई एडवांस नियमों के अनुसार आयु में छूट का प्रावधान है। (नियमों से जुड़ी अधिसूचना जरूर पढ़ें..)

योग्यता (Qualification)

  • वे छात्र-छात्राएँ जिन्होंने JEE Main 2024 दिया है और उस प्रवेश परीक्षा में सुरक्षित अंकों के साथ क्वालिफ़ाई किया है।

*विस्तृत जानकारी के लिए full notification पढ़ सकते/ सकती हैं। इसके लिए नीचे दिये गए लिंक पर जाएं

for IIT JEE Advanced Exam Online Form 2024 notification – Click Here..

Important Things about IIT JEE Advanced Exam 2024

  • इस बार की प्रवेश परीक्षा आईआईटी मद्रास द्वारा आयोजित की जा रही है।
  • JEE MAIN में पास किए हुए टॉप 250000 रैंक के अभ्यर्थी ही JEE Advanced Exam 2024 के लिए पात्र होंगे।
  • इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 27 अप्रैल से शुरू होकर 07 मई 2024 तक ही जारी रहेगा।
  • आप IIT JEE Advanced की ऑफिसियल लिंक पर जाकर पोर्टल में लॉगिन करके प्रवेश परीक्षा में आवेदन कर सकते/ सकती हैं।

12वीं पास के लिए SSC में 3712 पदों पर निकली भर्ती, यहाँ से करें ऑनलाइन आवेदन

आईआईटी जेईई एडवान्स परीक्षा 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन

IIT JEE Advanced Exam Online Form के भरने के लिए नीचे दिये गए निर्देशों को पढ़ें। (*इस बात का विशेष ध्यान रखें कि फॉर्म को केवल वही अभ्यर्थी भर सकते हैं जिन्होंने JEE MAIN 2024 की परीक्षा secured marks के साथ पास की है और उनके पास स्कोर कार्ड है। आवेदन करते समय आपको जुड़े निर्देश दिखाई देंगे)

  • JEE Advanced 2024 Registration के लिए ऑफिसियल लिंक पर जाएं। इसके लिए नीचे दिये गए Apply Now बटन पर जा सकते/ सकती हैं।
  • आवेदन प्रक्रिया शुरू करने के लिए अपना जेईई मेन लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें।
  • आप अपने JEE MAIN 2024 आवेदन डेटा से पहले ही भरे हुए कुछ व्यक्तिगत विवरण देखेंगे।
  • आपको PWD स्थिति, कक्षा 12 योग्यता परीक्षा, जेईई एडवांस में पिछले प्रयास, संचार पता और परीक्षा शहर की प्राथमिकताओं को दर्ज करने के लिए जेईई एडवांस्ड का आवेदन पत्र भरना होगा। परीक्षा शहर (exam city) के लिए JEE Advanced 2024 परीक्षा केंद्रों की सूची देखें।
  • अपनी श्रेणी के लिए लागू दस्तावेज़ों की स्कैन की गई इमेज फाइल अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ UPI/ नेट बैंकिंग का उपयोग करके करें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र जमा किए गए फाइल को डाउनलोड/ सुरक्षित कर लें।

Important Links

IIT JEE Advanced 2024 Exam की आधिकारिक वेबसाइट के लिएयहाँ क्लिक/ टैप करें
HindiMain के होम पेज पर जाने के लिएयहाँ क्लिक/ टैप करें

*IIT JEE Advanced Exam Online Form 2024 का फॉर्म भरने से पहले आवेदन से जुड़ी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भर्ती से जुड़े नोटिफिकेशन को ध्यान से जरूर पढ़ें। हालांकि नोटिफिकेशन का लिंक हमने इस पोस्ट में भी दे रखा है। आप चाहें तो वहाँ से भी डायरेक्ट जा सकते/ सकती हैं।

“ALL the Best for your Exam..”

धन्यवाद!

अपना प्रश्न पूछें या सलाह दें