UPSSSC New Job Notification 2024 : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की तरफ से एक और नई भर्ती को लेकर अधिसूचना जारी की गई है जिसमें UPSSSC Junior Analyst Medicine Recruitment 2024 के तहत कनिष्ठ विश्लेषक (दवा) के पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। जो भी उम्मीदवार इसमें रुचि रखते हैं, वे सभी इस भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकरियों को यहाँ पढ़ें।
UP Junior Analyst Medicine (Drugs) Recruitment Online Form 2024
जैसा कि UPSSSC ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट के जरिए Junior Analyst (Medicine) पद के लिए रिक्तियों की घोषणा की है और इसके तहत ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 18 अप्रैल 2024 से शुरू हो चुकी है जो 18 मई 2024 तक जारी रहेगी। इस भर्ती में रुचि रखने वाले और पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।
UPSSSC Junior Analyst Medicine (Drugs) Recruitment 2024 Overview
भर्ती का नाम | U.P. Junior Analyst Medicine Recruitment 2024 |
द्वारा संचालित | उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (Uttar Pradesh Subordinate Service Selection Commission) |
पदों की संख्या | 361 |
Advt. No. | 05-Exam/2024 |
आवेदन (कब से कब तक) | 18/04/2024 – 18/05/2024 |
आवेदन शुल्क | – GEN/ OBC/ EWS वर्ग के लिए 25 रु. – SC/ ST/ PH (दिव्यांग) वर्ग के लिए 25 रु. *फी पेमेंट के लिए SBI I Collect या E चालान का इस्तेमाल कर सकते हैं। |
आवेदन का माध्यम | ऑनलाइन |
भर्ती प्रक्रिया | – लिखित परीक्षा (Main Exam) : उम्मीदवारों को आयोग द्वारा निर्धारित किए गए केन्द्रों पर जाकर लिखित परीक्षा में बैठना होगा। – डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (DV) : लिखित परीक्षा में पास होकर चयनित उम्मीदवारों को पात्रता की पुष्टि के लिए दस्तावेज सत्यापित करने होंगे। – मेडिकल टेस्ट (ME) : दस्तावेज़ सत्यापन में सफल उम्मीदवारों को आवश्यक मानकों को पूरा करने के लिए मेडिकल टेस्ट देना पड़ सकता है। |
उ० प्र० कनिष्ठ विश्लेषक औषधि भर्ती 2024 से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियाँ (Important Dates)
- ऑनलाइन आवेदन शुरू : 18/04/2024
- ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि : 18/05/2024
- आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि : 18/05/2024
- आवेदन फॉर्म में सुधार की आखिरी तारीख : 25 मई 2024
- एडमिट कार्ड : परीक्षा से पहले
- परीक्षा की तिथि : अभी घोषित नहीं
भारतीय आर्थिक सेवा और भारतीय सांख्यिकी सेवा के लिए निकली वैकेंसी
UPSSSC Junior Analyst Medicine Recruitment 2024 Vacancy Details
इस भर्ती के अंतर्गत पदों की संख्या वर्गों के आधार पर अलग-अलग निर्धारित किए गए हैं जो कुल मिलाकर 361 हैं। इसे आप नीचे दिये टेबल के जरिये अच्छी तरह से समझ सकते/ सकती हैं,
पद का नाम | पदों की संख्या |
---|---|
कनिष्ठ विश्लेषक औषधि (Junior Analyst Medicine) | – GEN वर्ग के लिए 146 – OBC वर्ग के लिए 97 – SC वर्ग के लिए 75 – EWS वर्ग के लिए 36 – ST वर्ग के लिए 07 |
UP Junior Analyst Medicine Recruitment 2024 Eligibility Criteria
उत्तर प्रदेश कनिष्ठ विश्लेषक (औषधि) के पदों पर भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए निम्नलिखित पात्रता मानदंड हैं..
आयु सीमा (Age Limit)
- आवेदक की न्यूनतम आयु- 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष
- UPSSSC Junior Analyst Medicine Recruitment 2024 Rules के अनुसार आयु में अतिरिक्त छूट
शैक्षिक योग्यता (Qualification)
- UPSSSC PET 2023 स्कोर कार्ड।
- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से फार्मेसी में बैचलर की डिग्री।
*विस्तृत जानकारी के लिए full notification पढ़ सकते/ सकती हैं। इसके लिए नीचे दिये गए लिंक पर जाएं-
for UPSSSC Junior Analyst Medicine Recruitment 2024 notification – Click Here..
RPF SI Syllabus PDF, सब-इंस्पेक्टर परीक्षा में कहाँ से पूछे जाएंगे सवाल ?
यूपी जूनियर एनालिस्ट (दवा) भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन
UPSSSC Junior Analyst Medicine (Drugs) Recruitment 2024 के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे दिये गए निर्देशों को पढ़ें। (*इस बात का विशेष ध्यान रखें कि इस फॉर्म को केवल वही अभ्यर्थी भर सकते हैं जिन्होंने आयोग द्वारा 2023 में आयोजित प्रारंभिक परीक्षा PET 2023 दिया है उनके पास स्कोर कार्ड है। आवेदन करते समय आपको ये निर्देश दिखाई देंगे)
- UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं।
- होम पेज पर Live Advertisements टैब के अंतर्गत Direct Recruitment under Advt. No: 05-EXAM/2024 start from 18/04/2024 लिंक पर जाएं।
- इस लिंक पर क्लिक करते ही आप आवेदन से जुड़े पेज पर आ जाएंगे, जहाँ पर आपको Apply बटन पर जाना है।
- Apply बटन पर जाते ही आपकी स्क्रीन पर कुछ निर्देशों के साथ Junior Analyst Medicine (Drugs) की सूची दिखाई देगी, जिसमें आवेदन हेतु आगे बढ़ें के लिए Submit Application बटन पर जाएं।
- ऐसा करते ही आपकी स्क्रीन पर एक और पेज खुल जाएगा, जिसमें आवेदन से पहले कुछ विशेष निर्देश दिए होंगे। यदि आप दिए गए पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं तो निर्देशों को पढ़ते हुए नीचे स्क्रॉल करें जहाँ पर सामान्य घोषणा को स्वीकार करते हुए चेक बॉक्स पर टिक करें और I Agree पर क्लिक करें।
- ऐसा करने पर एक बार फिर से नया पेज खुले जाएगा जिसमें आपको लॉगिन करने के लिए दो विकल्प दिखाई देंगे अपनी पर्सनल डिटेल्स के साथ जाना चाहें तो Through Personal Details पर टिक करें या फिर OTP के साथ जाना चाहें तो Through OTP पर टिक करें और Clear बटन पर क्लिक करें।
- अगले पेज पर, आपने जिस भी विकल्प का चयन किया है उसके आधार पर अपना विवरण दर्ज करें और पोर्टल पर लॉगिन हो जाएं।
- चूंकि आपने PET 2023 में सम्मिलित होकर प्रारंभिक परीक्षा के लिए पहले ही अप्लाई कर रखा है इसलिए आपकी पूरी डिटेल्स खुद ही दिखाई पड़ जाएगी।
- आप अपनी आवश्यकता अनुसार आवेदन फोरम में नए विवरणों को अपडेट कर सकते हैं या फिर किसी त्रुटि को सुधार सकते हैं और शुल्क भुगतान के लिए आगे बढ़ सकते हैं।
- अपने वर्ग के आधार पर निर्धारित शुल्क का भुगतान करें और यदि दस्तावेज लागू हों तो उन्हें अपलोड करें और फाइनल Submit कर दें।
- इस प्रकार आपका आवेदन पूरा हो जाएगा। आप चाहें तो भविष्य के संदर्भ में UPSSSC Junior Analyst Medicine Recruitment 2024 का आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सुरक्षित रख सकते/ सकती हैं।
also read-
- CUET Syllabus 2024 for Arts, Science, Commerce Students
- 12वीं पास के लिए SSC में 3712 पदों पर निकली भर्ती, यहाँ से करें ऑनलाइन आवेदन
- UPSC Combined Medical Services CMSE Online Form 2024
*UP Junior Analyst Medicine Recruitment 2024 का फॉर्म भरने से पहले उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भर्ती से जुड़े नोटिफिकेशन को ध्यान से जरूर पढ़ें। हालांकि नोटिफिकेशन का लिंक हमने इस पोस्ट में भी दे रखा है। आप चाहें तो वहाँ से भी डायरेक्ट जा सकते/ सकती हैं।
धन्यवाद!