RPF SI Syllabus PDF in Hindi 2024 : सब-इंस्पेक्टर परीक्षा में कहाँ से पूछे जाएंगे सवाल ?

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

रेलवे सुरक्षा बल सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा पाठ्यक्रम 2024 : रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से RPF SI Recruitment 2024 का नोटिफिकेशन जारी हो चुका है, जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन भी जारी है। अगर आप भी इस भर्ती परीक्षा में रुचि रखते हैं तो इसका फॉर्म भर चुके होंगे या फिर भरने ही वाले होंगे। आरपीएफ एसआई भर्ती में आवेदन के साथ-साथ आपका सवाल RPF SI Syllabus PDF in Hindi 2024 को लेकर भी जरूर होगा। परीक्षा में कहाँ-कहाँ से सवाल पूछे जाएंगे ? पूरी जानकारी यहाँ पर पढ़ें..

RPF SI Syllabus PDF in Hindi

आरपीएफ सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा पाठ्यक्रम (RPF SI Syllabus 2024)

इस भर्ती परीक्षा में तीन तरह के टेस्ट होंगे जिनमें कम्प्यूटर आधारित (CBT), शारीरिक दक्षता (PET) और शारीरिक मापन (PMT) शामिल हैं। यदि आप आरपीएफ सब-इंस्पेक्टर भर्ती के लिए तैयारी कर रहे/ रही हैं तो आपको यहाँ पर RPF SI Syllabus 2024 मिल जाएगा, साथ ही RPF SI Syllabus PDF Download का विकल्प भी मिलेगा। इसके अलावा आरपीएफ सब-इंस्पेक्टर एक्ज़ाम का पैटर्न क्या होने वाला है ? उसकी भी जानकारी मिल जाएगी। इसके लिए लेख को पढ़ना जारी रखें।

रेलवे भर्ती बोर्ड आरपीएफ एसआई भर्ती 2024 ऑनलाइन आवेदन, पात्रता, चयन प्रक्रिया, आवश्यक तिथियाँ आदि के बारे में जानने के लिए यहाँ क्लिक/ टैप करें..

क्या है आरपीएफ एसआई परीक्षा का पैटर्न (RPF SI Exam Pattern 2024)

RPF Sub Inspector CBT के तहत होने वाली परीक्षा में उम्मीदवार को कुल 120 प्रश्न मिलेंगे जिसके लिए 90 मिनट यानि 1.5 घंटे का समय निर्धारित होगा। परीक्षा में नीचे दी गई सूची के अनुसार कुछ इस तरह के अनुभागों से सवाल पूछे जाएंगे।

अनुभाग (sections)प्रश्नों की संख्या (no. of questions)अंक (marks)
सामान्य जागरूकता (General Awareness)5050
सामान्य बुद्धि एवं तर्क (General Intelligence & Reasoning)3535
अंकगणित (Arithmetic)3535

*परीक्षा का स्तर ग्रेजुएट लेवल (स्नातक) का होगा।

भारतीय आर्थिक सेवा और भारतीय सांख्यिकी सेवा (UPSC IES ISS) के लिए निकली वैकेंसी

RPF SI Exam Syllabus in Hindi 2024

आरपीएफ सब-इंस्पेक्टर भर्ती के अंतर्गत तीन चरण के परीक्षणों में हम एक-एक कर यह जानने का प्रयास करेंगे कि एक उम्मीदवार को परीक्षा में किन-किन क्षेत्रों में जानने की जरूरत होगी और उनके लिए शारीरिक माप व शारीरक दक्षता के लिए क्या मापदंड होंगे।

RPF SI Syllabus for CBT Exam in Hindi

चूंकि परीक्षा पैटर्न के आधार पर आपको पता चल चुका है कि CBT परीक्षा में कौन-कौन से संभाग होंगे जहाँ से आरपीएफ एसआई भर्ती परीक्षा में सवाल पूछे जाएंगे। प्रत्येक संभाग में क्या-क्या टॉपिक होंगे उसकी पूरी डिटेल्स यहाँ पर दी गई है।

सामान्य जागरूकता (RPF SI General Awareness Syllabus)

परीक्षा पैटर्न के आधार पर सामान्य जागरूकता के अंतर्गत 50 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें..

  • पर्यावरण और समाज में इसके अनुप्रयोग (Environment and its application to society),
  • वर्तमान घटनाओं के ज्ञान (Current Events),
  • रोजमर्रा के अवलोकन व अनुभव (such matters of everyday observation and experience),
  • भारतीय इतिहास (Indian History),
  • स्वतंत्रता आंदोलन (Freedom Movements),
  • कला और संस्कृति (Art and Culture),
  • भूगोल (Geography),
  • अर्थशास्त्र (Economics),
  • सामान्य राजनीति (General Polity),
  • भारतीय संविधान (Indian Constitution),
  • खेल (Sports),
  • सामान्य विज्ञान (General Science) आदि से संबंधित प्रश्न शामिल होंगे।

सामान्य बुद्धि एवं तर्क (RPF SI General Intelligence & Reasoning Syllabus)

परीक्षा पैटर्न के आधार पर सामान्य बुद्धि एवं तर्क में 35 अंकों के सवाल होंगे। इसमें..

  • एनालॉजीज़ (Analogies),
  • समानताएं और अंतर (Similarities and Differences),
  • अंकगणितीय संख्या श्रृंखला (Arithmetic number series),
  • गैर-मौखिक श्रृंखला (Non-verbal series),
  • कोडिंग और डिकोडिंग (Coding and Decoding),
  • निर्णय लेने वाले प्रश्न (Conclusions and Decision Making),
  • दृश्य स्मृति (Visual Memory),
  • अंकगणितीय तर्क (Arithmetical Reasoning),
  • भेदभावपूर्ण अवलोकन (Discriminating observation),
  • स्थानिक दृश्य (Spatial Visualization),
  • स्थानिक अभिविन्यास (Spatial Orientation),
  • समस्या समाधान विश्लेषण (Problem Solving Analysis),
  • संबंध अवधारणाएं (Relationship concepts),
  • विश्लेषणात्मक तर्क (Analytical reasoning),
  • मौखिक और चित्रा वर्गीकरण (Verbal & Figure classification),
  • वेन आरेख (Venn Diagram),
  • कथन निष्कर्ष (Statement- Conclusion) आदि से संबन्धित प्रश्न पूछे जाएंगे।

अंकगणित (RPF SI Arithmetic Syllabus)

परीक्षा पैटर्न के आधार पर अंकगणित में भी 35 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें..

  • संख्या प्रणाली (Number System),
  • पूर्ण संख्याएं (Whole Numbers),
  • अनुपात और समानुपात (Ratio & Proportion),
  • औसत (Averages),
  • ब्याज (Interest),
  • लाभ और हानि (Profit & Loss),
  • छूट (Discount),
  • मौलिक अंकगणितीय संचालन (Fundamental Arithmetical Operations),
  • प्रतिशत (Percentages),
  • तालिकाओं और रेखांकन का उपयोग (Use of Tables & Graphs),
  • क्षेत्रमिति (Mensuration),
  • दशमलव व भिन्न और संख्याओं के बीच संबंध (Decimal & Fractions and Numbers relation),
  • समय और दूरी (Time & Distance) आदि पर आधारित सवाल शामिल होंगे।

*CBT परीक्षा से संबधित RPF SI Syllabus PDF in Hindi (full) डाउनलोड के लिए लिंक नीचे दिया गया है।

SSC द्वारा 12वीं पास वालों के लिए 3712 पदों पर निकली बम्पर भर्ती, जल्दी से करें ऑनलाइन आवेदन

RPF SI Syllabus for PET

एक बार CBT पास करने के बाद कट ऑफ के आधार पर उम्मीदवारों को अगले चरण के लिए क्वालिफाई किया जाएगा जिसमें उम्मीदवारों का शारीरिक दक्षता परीक्षण (Physical Efficiency Test- PET) किया जाएगा। इस राउंड में क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवार ही आगे की चरण प्रक्रिया में भाग ले पाएंगे। RPF SI Syllabus के अंदर भर्ती में PET के लिए क्या मापदंड होंगे, इसे नीचे दिये टेबल में देखें। यह criteria सभी वर्गों के पुरुष/ महिलाओं/ भूतपूर्व सैनिकों के लिए के लिए भिन्न है।

वर्ग 1600 मीटर दौड़800 मीटर दौड़लंबी कूदऊंची कूद
सब-इंस्पेक्टर पुरुष (कार्यकारी)6 मिनट 30 सेकेंड12 फीट3 फीट 9 इंच
सब-इंस्पेक्टर महिला (कार्यकारी)4 मिनट9 फीट3 फीट

RPF SI Syllabus for PMT

यह भर्ती का अगला चरण होगा जिसमें उम्मीदवारों का शारीरिक माप परीक्षण (Physical Measurement Test- PMT) होगा जिसमें उनकी हाइट और छाती की चौड़ाई का मापन किया जाएगा। इस परीक्षण में उम्मीदवारों के वर्गों के आधार पर अलग-अलग मापदंड दिये गए हैं।

  • उम्मीदवारों की ऊंचाई के लिए मापदंड
वर्गऊंचाई (पुरुष)ऊंचाई (महिला)
GEN/ OBC165 सेमी.157 सेमी.
SC/ ST160 सेमी.152 सेमी.
गढ़वाली, गोरखा, मराठा, डोगरा, कुमाऊँनी, और सरकार द्वारा निर्दिष्ट अन्य फौजी श्रेणियाँ163 सेमी.155 सेमी.
  • उम्मीदवारों के छाती की चौड़ाई के लिए मापदंड (केवल पुरुष)
वर्गछाती की चौड़ाई (बिना फुलाए)छाती की चौड़ाई (फुलाने पर)
GEN/ OBC80 सेमी.85 सेमी.
SC/ ST76.2 सेमी.81.2 सेमी.
गढ़वाली, गोरखा, मराठा, डोगरा, कुमाऊँनी, और सरकार द्वारा निर्दिष्ट अन्य फौजी श्रेणियाँ80 सेमी.85 सेमी.

UPSC Combined Medical Services CMS Online Form 2024

RPF SI Syllabus PDF in Hindi 2024

रेलवे सुरक्षा बल सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2024 का पूरा पाठ्यक्रम जानने के बाद यदि आप इसका पूरा सिलेबस पीडीएफ़ प्रारूप में डाउनलोड करना चाहते/ चाहती हैं, तो नीचे दिये गए बटन पर क्लिक/ टैप कर सकते/ सकती हैं।

Important Links

RRB के होम पेज पर जाने के लिएयहाँ क्लिक/ टैप करें
HindiMain के होम पेज पर जाने के लिएयहाँ क्लिक/ टैप करें

दोस्तों, आशा करते हैं कि इस लेख के माध्यम से आपको RPF SI Syllabus 2024 के बारे में जानकारी मिल गई होगी। हमारा प्रयास है कि आप तक सटीक जानकारी पहुंचे। हमारी यह भी सलाह है कि एक बार आप पाठ्यक्रम को बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट से जरूर मिलान करें ताकि आपका कोई भी टॉपिक छूटने न पाए। पोस्ट पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद!

हम आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं!

3 thoughts on “RPF SI Syllabus PDF in Hindi 2024 : सब-इंस्पेक्टर परीक्षा में कहाँ से पूछे जाएंगे सवाल ?”

अपना प्रश्न पूछें या सलाह दें