भारत का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन कौन सा है ? India Ke Sabse Bade Railway Station ki top 10 List 2023

Biggest Railway Station of India, भारत का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन कौन सा है ? bharat ka sabse bada railway station kaun sa hai, इंडिया का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन, India ka sabse bada railway station, भारत में शीर्ष 10 बड़े रेलवे स्टेशन, bharat mein sabse bada railway station kaun sa hai ?

भारतीय रेल जोकि दुनिया के सबसे बड़े रेलवे नेटवर्क में से एक है। अपने आकार के हिसाब से यह दुनिया की चौथी सबसे बड़ी रेल प्रणाली है। यहाँ पर हर दिन करोड़ों लोग सिर्फ रेल के माध्यम से ही यात्रा करते हैं। हर एक राज्य के बड़े-बड़े स्टेशनों पर आपको हजारों की संख्या में लोग तितर-बितर नजार आएंगे। ऐसे स्टेशनों पर कुछ लोग सफर करने जा रहे होंगे, तो कुछ लोग सफर से वापस लौट रहे होंगे तो कुछ अपने ट्रेन का इंतज़ार कर रहे होंगे। बात अगर बड़े स्टेशनों की हो रही है तो आपके मन में ‘भारत का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन कौन सा है’ का सवाल जरूर होगा। अगर आप इसका जवाब नहीं जानते तो हम इस लेख में बताएंगे।

भारत का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन कौन सा है (India ka sabse bada railway station) ?

भारत का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन

अगर हम भारत के सबसे बड़े स्टेशन की बात करें तो सबसे ऊपर नाम आता है हावड़ा जंक्शन रेलवे स्टेशन का जो कि पश्चिम बंगाल राज्य में कोलकाता से सटा हुआ और हुगली नदी के पश्चिमी तट पर स्थित है। यह भारत के सबसे पुराने रेलवे स्टेशनों में से एक है, जिसे 1854 में अंग्रेजों के शासन में बनवाया गया था। यह स्टेशन इतना विशाल है कि इसके 23 प्लेटफार्म और 26 ट्रैक हैं। यह एक ऐसा जंक्शन है देश के लगभग सभी रेल लाइनों को स्टेशन से जोड़ता है। इस स्टेशन पर एक दिन में 650 से भी अधिक ट्रेनें आती व जाती हैं और इसकी क्षमता 10 लाख से भी अधिक यात्रियों की है।

Sabse Adhik Kamai Karne Wali Top 10 Indian Movies

भारत में 10 सबसे बड़े रेलवे स्टेशनों की लिस्ट (list of top 10 Biggest Railway Station in India)

इस लिस्ट में हमने उन रेलवे स्टेशनों के नाम शामिल किए हैं जो भारत में सबसे विशाल हैं इसमें दिल्ली से लेकर मुंबई सेंट्रल तक के कई नाम हैं।

क्र. सं.भारत के सबसे बड़े रेलवे स्टेशनस्थानप्लेटफॉर्मट्रैक
1HWH – हावड़ा जंक्शन रेलवे स्टेशन (Howrah Junction Railway station)हावड़ा, पश्चिम बंगाल2326
2SDAH – सियालदाह रेलवे स्टेशन (Sealdah Railway station)कोलकाता, पश्चिम बंगाल2128
3CSMT – छत्रपती शिवाजी महाराज टर्मिनस (Chatrapathi Shivaji Maharaj Terminus)मुंबई, महाराष्ट्र1840
4MAS – चेन्नई सेंट्रल रेलवे रेलवे स्टेशन (Chennai Central Railway station)चेन्नई, तमिलनाडू1717
5NDLS – नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (New Delhi Railway station)नई दिल्ली, दिल्ली1618
6GKP – गोरखपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन (Gorakhpur Junction Railway station)गोरखपुर, उत्तर प्रदेश1028
7CNB – कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन (Kanpur Central Railway station)कानपुर, उत्तर प्रदेश1028
8BZA – विजयवाड़ा जंक्शन रेलवे स्टेशन (Vijayawada Junction Railway station)विजयवाड़ा, आंध्र प्रदेश1024
9PRYJ – प्रयागराज जंक्शन रेलवे स्टेशन (Prayagraj Junction Railway station)प्रयग्रज, उत्तर प्रदेश1020
10PNBE – पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन (Patna Junction Railway station)पटना, बिहार1015
🔥 WhatsApp Group से जुड़ें Click Here
🔥 Telegram Channel से जुड़ेंClick Here

Frequently Asked Questions

1) भारत का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन कौन सा है ?

उत्तर : हावड़ा जंक्शन

2) भारत में कुल कितने रेलवे स्टेशन हैं ?

उत्तर : 7349 स्टेशन

3) भारत का सबसे छोटा रेलवे स्टेशन कौन सा है ?

उत्तर : पेनुमुरू रेलवे स्टेशन जोकि आन्ध्रप्रदेश के गुंटूर जिले में स्थित है।

4) भारत का सबसे साफ सुथरा रेलवे स्टेशन कौन सा है ?

उत्तर : ‘स्वच्छ रेल-स्वच्छ भारत’ अभियान के तहत किए गए सर्वेक्षण में जयपुर रेलवे स्टेशन को भारत का सबसे स्वच्छ रेलवे स्टेशन माना गया है।

5) दुनिया का सबसे लंबा प्लेटफॉर्म कहाँ पर है ?

उत्तर : भारत में, हुबली जंक्शन पर। यह कर्नाटक राज्य में स्थित है जिसकी लंबाई 1507 मीटर है।

अपना प्रश्न पूछें या सलाह दें

%d bloggers like this: