टॉप 10 यूट्यूबर्स इन इंडिया (Hindi Youtubers) June-2024

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Hindi Youtubers : दोस्तों, यूट्यूब एक ऐसा माध्यम है जहाँ से दुनिया भर की जानकारियाँ/ मनोरंजन किसी ना किसी वीडियो के माध्यम से हम तक पहुंचती हैं। ऐसे में जहाँ इन वीडियोज़ (Videos) को दुनिया भर के करोड़ों लोग देखने आते हैं तो वहीं इन्हें अपलोड करने वाले भी होते हैं। ऐसे वीडियोज़ को अपलोड करने वाले लोग अपने वीडियोज़ के द्वारा प्रसिद्ध हो जाते हैं और सफलता प्राप्त करते हैं।

इस लेख में हम टॉप 10 यूट्यूबर्स इन इंडिया (Hindi Youtubers) के बारे में जानेंगे जिन्होंने अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से दुनिया भर के लोगों का मनोरंजन किया या फिर उन्हें ढेर सारी जानकारियां दी हैं और आज प्रसिद्ध यूट्यूबर्स (Famous Youtubers) के रूप में जाने जाते हैं।

टॉप 10 यूट्यूबर्स इन इंडिया

टॉप 10 यूट्यूबर्स इन इंडिया (Hindi Youtubers)

यहाँ पर हम टॉप 10 यूट्यूबर्स इन इंडिया के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आज अपने आप में ही एक ब्रैंड हैं या फिर यह कह लें कि वह आज जाने माने celebrity बन चुके हैं। इनकी बात करें इनके फैन फॉलोइंग की तो इसकी कोई सीमा नहीं। हर किसी का अपना फैन बेस है। अपनी प्रतिभा, प्रसिद्धी और channel के दम पर इन्होंने कई मुकाम हासिल किए हैं। Top 10 Youtubers in India 2024 की इस लिस्ट में हर कोई अपने-अपने क्षेत्र, अपनी-अपनी niche में महारथी है। इसमें मनोरंजन, विज्ञान प्रयोग से लेकर Motivation तक के यूट्यूब चैनल शामिल हैं, और उन्हें सब्सक्राइर्स के आधार पर सूचीबद्ध किया गया है। आइये जानते हैं उन सभी के बारे में, 

#10- भुवन बाम (Bhuvan Bam)

Top 10 Most Popular Youtubers in India

इस सूची की शुरुआत हम यूट्यूब स्टार भुवन बाम से करेंगे। हिंदी भाषा में कॉमेडी वीडियोज़ देखने वाले दर्शकों में शायद ही कोई ऐसा हो जो भुवन का नाम न जानता हो क्योंकि उन्होंने यूट्यूब पर अपनी वीडियोज़ के द्वारा एक नई क्रांति लाई। खुद के वीडियोज़ अपने ही द्वारा कई किरदारों को जोड़कर हास्यप्रद बनाना, अपने आप में एक अलग प्रतिभा को व्यक्त करता है। उनके इसी प्रतिभा के कारण उन्हें एक नई पहचान मिली। उनके चैनल का नाम BB Ki Vines है जिस पर ढाई करोड़ से भी अधिक सब्सक्राइबर्स हैं। यूट्यूब चैनल बनाने से पहले वह एक सिंगर रह चुके हैं, इस दौरान उनका जीवन संघर्षपूर्ण रहा। बाद में उन्होंने जब यूट्यूब चैनल बनाया और अपने वीडियो अपलोड किए तब जाकर उन्हें सफलता मिली।

अपनी भाषा और एक ही व्यक्ति के किरदार का यह चैनल युवा दर्शकों को खूब भाया, जिसकी वजह से उन्हें लोकप्रियता मिली। वर्ष 2019 में उन्हें Global Entertainer of the Year का अवार्ड भी मिल चुका है। अपनी मेहनत के उन्होंने अपने आप को एक सेलिब्रिटी के मुकाम तक पहुंचाया है। हाल ही में उन्होंने Disney+ Hotstar पर ताजा खबर (Taza Khabar) वेब सीरीज़ से OTT पर डेब्यु किया है। इसके साथ ही एक और रोमैंटिक सीरीज़ रफ्ता रफ्ता (Rafta Rafta) Amazon Mini TV पर लांच हुई है। अपनी मेहनत और लगन के चलते भवन का नाम आज भारत के टॉप 10 यूट्यूबर्स में गिना जाता है।

YouTube Channel NameBB Ki Vines
Founder Bhuvan Bam
Founded at20-06-2015
Subscribers26.4 M (2.64 करोड़)
Videos192+

तुरंत लोन देने वाला ऐप

#9- संदीप माहेश्वरी (Sandeep Maheshwari)

Top 10 Most Popular Youtubers in India

इस सूची में 9वें, संदीप माहेश्वरी प्रेरक वक्ता (Motivational Speaker) के रूप में सबसे अधिक जाने जाते हैं। उनके चैनल का नाम भी उन्हीं के नाम Sandeep Maheshwari से है, जिनके वीडियोज़ में, खासकर युवाओं के लिए प्रेरणादाई और सकारात्मक विचारों से जुड़े कंटेंट्स (contents) होते हैं जिसके द्वारा लोगों को उनके क्षेत्र में सफलता के प्रति एक नई उत्साह की प्राप्ति होती है। उन्होंने अपने वीडियोज़ के माध्यम से बहुत से लोगों के जीवन में परिवर्तन लाया है। इसके अलावा इन्हें एक Photographer के रूप में भी जाना जाता है। उनके चैनल पर 2.8 करोड़ से भी अधिक की संख्या में सब्सक्राइबर्स हैं, साथ ही सोशल मीडिया पर उन्हें करोड़ों लोग फॉलो करते हैं। दोस्तों, इस चैनल की सबसे खास बात यह है की यह Channel अभी तक Monetize नहीं है।

YouTube Channel NameSandeep Maheshwari
Founder Sandeep Maheshwari
Founded at13-02-2012
Subscribers28.5 M (2.85 करोड़)
Videos635+

#8- अमित शर्मा (Amit Sharma)

टॉप 10 यूट्यूबर्स इन इंडिया (Hindi Youtubers) June-2024

टॉप 10 यूट्यूबर्स इन इंडिया की सूची में 8वाँ नाम अमित शर्मा का आता है, जिनके चैनल का नाम CrazyXYZ है। वह अपने चैनल पर विज्ञान के प्रयोग (science experiments), लाइफ हैक्स (life hacks), दिवाली पटाखों के प्रयोग जैसे वीडियोज़ अपलोड करते हैं जोकि दर्शकों (खासकर युवा पीढ़ी) को काफी रोचक लगती हैं और पसंद भी आती हैं। सब्सक्राइबर्स के मामले में उन्होंने 2.98 मिलियन के साथ भारत के टॉप 10 यूट्यूबर्स में अपनी जगह बना ली है।

YouTube Channel NameCrazyXYZ
Founder Amit Sharma
Founded at10-9-2017
Subscribers30.4 M (3.04 करोड़)
Videos1300+

#7- आशीष चंचलानी (Ashish Chanchlani)

टॉप 10 यूट्यूबर्स इन इंडिया

भारत के टॉप 10 यूट्यूबर्स में सातवें स्थान पर महाराष्ट्र के उल्लासनगर से ताल्लुक रखने वाले आशीष चंचलानी का नाम आता है, जिनके चैनल का नाम Ashis chanchalani vines है। आज के समय में उन्हें एक सफल यूट्यूबर के रूप में जाना जाता है। उनके चैनल पर 3 करोड़ से भी अधिक सब्सक्राइबर्स हैं। अपने वीडियोज़ को हास्यप्रद (funny) और मनोरंजक (entertaining) बनाने के लिए वह काफी मेहनत करते हैं जिसकी वजह से उन्हें दर्शकों से बहुत प्रोत्साहन और सराहना मिलती है। इसके अलावा वह अपने चैनल पर कभी-कभी प्रेरणादाई सामग्री (contents) भी डालते हैं। उनकी प्रसिद्धि इस बात से है कि उन्होंने मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स (Marvel Cinematic Universe) जैसे बड़े हॉलीवुड स्टूडियो के कुछ मुख्य कलाकारों का इंटरव्यू भी लिया है।

YouTube Channel NameAshis chanchalani vines
Founder Name Ashish Chanchlani
Founded at07-07-2009
Subscribers30.4 M (3.04 करोड़)
Videos157+

#6- वसीम अहमद (Wasim Ahmad)

टॉप 10 यूट्यूबर्स इन इंडिया (Hindi Youtubers) June-2024

top Youtubers in India की इस सूची में छठवाँ नाम तीन दोस्तों के द्वारा बनाए गए चैनल Round2hell से जुड़ा है। वसीम अहमद (Wasim Ahmed), नजीम अहमद (Najim Ahmed) और .जायन सैफी (Zayn Saifi) नाम के तीन दोस्तों ने इस चैनल की शुरुआत वर्ष 2016 में की थी। अपने मनोरंजक वीडियोज़ में वे खुद के ही किरदार बनाकर वीडियो को एक नाट्य रूपांतरण देते हुए, हास्यप्रद (funny) बनाते हैं जो कि दर्शकों को खूब पसंद आता है। उनके चैनल पर 3 करोड़ से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं।

YouTube Channel NameRound2hell
Founder Wasim Ahmad
Founded at20-10-2016
Subscribers33.3 M (3.33 करोड़)
Videos68+

#5- दिलराज सिंह (Dilraj Singh)

टॉप 10 यूट्यूबर्स इन इंडिया (Hindi Youtubers) June-2024

इस सूची में अगला नाम एक और प्रसिद्ध यूट्यूबर दिलराज सिंह का आता है जो अजमेर राजस्थान के रहने वाले हैं। उनके चैनल का नाम Mr. Indian Hacker है। इस चैनल पर उनके द्वारा Science Experiments, life hacks और अन्य प्रयोगों के वीडियोज़ डाले जाते हैं। दिलराज और उनकी टीम के सदस्य (जिन्हें वह ‘Titanium Army’ के नाम से पुकारते हैं), प्रयोग के एक विडियो के पीछे कड़ी मेहनत करते हैं। इनके तरह-तरह के प्रयोगों और एक unique channel होने के कारण काफी पसंद किया जाता है और उनके पास करीब 3.73 करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं। उन्होंने अपने चैनल की शुरुआत 2012 में की थी, जिस पर आज 1000 से भी ज्यादा वीडियोज़ हैं। इनके ज़्यादातर वीडियोज़ पर मिलियन में views आते हैं।

YouTube Channel NameMR. INDIAN HACKER
Founder Name Dilraj Singh
Founded at21-06-2012
Subscribers39.8 M (3.98 करोड़)
Videos1000+

#4- शफ़ीक़ नत्या (Shafiq Natya)

टॉप 10 यूट्यूबर्स इन इंडिया (Hindi Youtubers) June-2024

टॉप 10 यूट्यूबर्स इन इंडिया की सूची में चौथे स्थान पर कॉमेडियन और सोशल मीडिया पर्सनेलिटी शफ़ीक़ नत्या का नाम आता है। शफ़ीक़ नत्या जिसे ज़्यादातर लोग छोटू दादा के नाम से जानते हैं। कद में चाहे जितने भी छोटे दिखते हों लेकिन फेम के मामले में आज वह बहुत बड़े स्टार हैं। कारण, एक उम्दा कॉमेडियन और कलाकार जिसकी बदौलत उन्होंने 3.7 करोड़ से भी अधिक सब्सक्राइबर्स वाला यूट्यूब चैनल खड़ा कर दिया। उनके चैनल का नाम है JKK Entertainment, जिसमें वह ज़्यादातर कॉमेडी वीडियोज़ ही डालते हैं, इसमें उनके और उनकी टीम के सदस्यों की मेहनत होती है।

महाराष्ट्र में जन्में शफ़ीक़ नत्या ने अपने यूट्यूब चैनल की शुरुआत 20 मार्च 2017 के दिन की थी। उनके और उनकी टीम की कॉमेडी व सब्सक्राइबर्स द्वारा मिले प्यार की बदौलत इस चैनल ने कुछ ही साल में जबर्दस्त सफलता हासिल की। उनके फॉलोवर्स की गिनती में छोटे से लेकर बड़े सभी शामिल हैं। इसी वजह से उनके चैनल पर अधिकतर अपलोड विडियोज़ लाखों में व्यूज़ दे जाते हैं।

Youtube Channel NameJKK Entertainment
Founder Name Shafiq Natya (Chotu Dada)
Founded at20-03-2017
Subscribers37.9 M (3.79 करोड़)
Videos236+

#3- उज्जवल (Ujjwal)

टॉप 10 यूट्यूबर्स इन इंडिया (Hindi Youtubers) June-2024

टॉप 10 यूट्यूबर्स इन इंडिया की इस सूची में तीसरे स्थान पर उज्ज्वल का नाम जुड़ता है। techno gamerz नाम के इनके चैनल पर android gaming से जुड़े ढेरों वीडियोज़ मिल जाएंगे जैसे- GTA 5, Minecraft आदि। उनके चैनल पर 3.87 करोड़ से भी अधिक सब्सक्राइबर्स हैं। उनका यूट्यूब चैनल उन चुनिन्दा चैनलों में से है जिसने बहुत कम समय में उपलब्धि हासिल की है। एक गेमर के अलावा उज्ज्वल एक रैपर (Rapper) भी हैं, जिनका अपना गाना उनके इसी चैनल पर अपलोड है। गेमिंग के प्रति रुझान रखने वाले इनके वीडियोज़ भारी संख्या में views दे जाते हैं।

Youtube Channel NameTechno Gamerz
Founder Name Ujjwal
Founded at13-08-2017
Subscribers40.5 M (4.05 करोड़)
Videos1000+

#2- अजय ‘अज्जू भाई’ (Ajay)

Top 10 Most Popular Youtubers in India 2021

टॉप 10 यूट्यूबर्स इन इंडिया की सूची में अगला नाम Total Gaming नामक चैनल से जुड़ा है। इसके मालिक (Owner) अजय जिन्हें गेमिंग के क्षेत्र में ‘अज्जू भाई’ के नाम से जाना जाता है, वडोदरा गुजरात के रहने वाले हैं। गेमिंग का क्षेत्र बीते कुछ सालों में बहुत तेजी से चर्चित हुआ है जिससे दर्शकों का गेमिंग के प्रति रुझान भी बढ़ा है। इसी बीच अजय ने वर्ष 2018 में एक गेमिंग चैनल की शुरुआत की और आज उनके 4.5 करोड़ से भी अधिक सब्सक्राइबर्स हैं। अपने चैनल पर वह लाइव वीडियोज़ भी चलाते हैं जिन पर लाखों की संख्या तक व्यूज (views) आते हैं।

YouTube Channel NameTotal Gaming
Founder Name Ajay (Ajju Bhai)
Founded at09-10-2018
Subscribers41.8 M (4.18 करोड़)
Videos501+

#1- अजय नागर (Ajay Nagar)

Top 10 Most Popular Youtubers in India

टॉप 10 यूट्यूबर्स इन इंडिया की सूची में सबसे शीर्ष पर अजय नागर का नाम आता है जिनके चैनल का नाम CarryMinati है। वह हरियाणा के फरीदाबाद के रहने वाले हैं। उनके चैनल पर 4 करोड़ से भी अधिक सब्सक्राइबर्स जुड़े हुए हैं। उनके अधिकतर वीडियोज़ हिंदी में होने की कारण, भारतीय दर्शकों का एक बड़ा हिस्सा उनके सब्सक्राइबर्स में शामिल है। अपने चैनल पर वह अधिकतर roasted videos यानी मनोरंजन के वीडियोज़ को अपने तरीके से एक हास्यप्रद (funny) रूप देकर अपलोड करते हैं जिन्हें दर्शक काफी पसंद करते हैं। यही कारण है कि उनका वीडियो एक बार अपलोड हो जाए तो कुछ ही समय में देखने वालों की संख्या लाखों में बढ़ जाती है।

इसके अलावा अजय नागर को gamer और rapper के रूप में भी जाना जाता है। वह टॉम क्रूज (Tom Cruise) और हेनरी कैविल (Henry Cavill) जैसे बड़े हॉलीवुड अभिनेताओं से भी मिल चुके हैं जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह कितने प्रसिद्ध यूट्यूबर (youtuber) और एंटरटेनर (Entertainer) हैं। यंग जेनेरेशन में उनकी अलग ही फैन फॉलोइंग है। उनके चैनल का नाम कैरीमिनाटी होने से उनके असली नाम अजय नागर को कम ही लोग जानते हैं।

YouTube Channel NameCarryMinati
Founder Name Ajay Nagar
Founded at30-10-2014
Subscribers42.1 M (4.21 करोड़)
Videos197+

टॉप 10 यूट्यूबर्स इन इंडिया |

Sr.
No.
Youtuber NameYouTube Channel NameFounded Subscribers Videos
1Ajay NagarCarryMinati30-10-201442.1 M197+
2Ajay (Ajju Bhai)Total Gaming09-10-201841.8 M501+
3 UjjwalTechno Gamerz13-08-201740.5 M1000+
4Shafiq Natya (Chotu Dada)JKK Entertainment20-03-201737.9 M236+
5Dilraj SinghMr. Indian Hacker21-06-201239.8 M1000+
6Wasim AhmadRound2hell20-10-201633.3 M68+
7Ashish ChanchlaniAshis Chanchalani Vines07-07-200930.4 M157+
8Amit SharmaCrazyXYZ10-09-201730.4 M1300+
9Sandeep MaheshwariSandeep Maheshwari13-02-201228.5 M635+
10Bhuvan BamBB i Vines20-06-201526.4 M192+

भारत के सबसे प्रसिद्ध यूट्यूबर्स

  • अजय नागर (कैरी मिनाटी)
  • अजय (अज्जु भाई)
  • उज्ज्वल
  • सफ़िक नत्या (छोटू दादा)
  • दिलराज सिंह
  • वसीम, ज़ायन और नसीम
  • आशीष चंचलानी
  • अमित शर्मा
  • संदीप माहेश्वरी
  • भुवन बाम

FAQs: टॉप 10 यूट्यूबर्स इन इंडिया (Hindi Youtubers)

1) भारत का सबसे अधिक सब्सक्राइबर वाला चैनल कौन सा है ?

उत्तर : T-Series, (subscribers की संख्या 262 M)। यह सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में सबसे अधिक सब्सक्राइबर्स वाला चैनल है।

2) India ka sabse bada youtuber kaun hai

उत्तर : इंडिया का सबसे बड़ा यूट्यूबर अजय नागर है जिनके चैनल का नाम CarryMinati हैं और वर्तमान मे 42.1 Million सब्सक्राइबर्स हैं।

also read

दोस्तों, इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद! इस पोस्ट के माध्यम से हमने यहाँ भारत के टॉप 10 यूट्यूबर्स की सूची और उनके बारे में कुछ जानकारी साझा की। यदि आपको यह लेख अच्छा लगे तो इसे शेयर जरूर करें और इसी तरह के अन्य पोस्ट पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग HindiMain.co.in को visit करें।

3 thoughts on “टॉप 10 यूट्यूबर्स इन इंडिया (Hindi Youtubers) June-2024”

    • आप के सुझाव के लिए धन्यवाद समीक्षा करने के बाद अपडेट कर दिया जाएगा

      Reply

अपना प्रश्न पूछें या सलाह दें