UPSC Combined Medical Services CMS Online Form 2024 : संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर मेडिकल सेक्टर के अंतर्गत विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। यह भर्ती UPSC Combined Medical Services Examination CMSE 2024 के जरिये प्रक्रिया में लाई जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। आपको इस परीक्षा से जुड़े सभी डिटेल्स यहाँ पर मिल जाएंगे।

UPSC Combined Medical Services 2024

UPSC CMSE क्या है ?

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा प्रत्येक वर्ष विभिन्न केंद्रीय सरकारी संगठनों और सेवाओं में चिकित्सा अधिकारी पदों पर मेडिकल ग्रेजुएट्स की भर्ती के लिए संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा (CMSE) आयोजित की जाती है। यह परीक्षा भारत के राजपत्र में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा प्रकाशित नियमों के अनुसार आयोजित की जाती है। इस परीक्षा में औसतन तीन लाख से अधिक उम्मीदवार पंजीकरण कराते हैं जिनमें से हाई रैंक के उम्मीदवारों को पद के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाता है।

संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा 2024 की अधिसूचना हुई जारी

संघ लोक सेवा आयोग ने संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा 2024 के लिए अधिसूचना यानि UPSC Combined Medical Service Examination (CMSE) Notification 2024 जारी कर दिया है। जो भी उम्मीवार इस परीक्षा के अंतर्गत सम्मिलित होने के लिए रुचि रखते हैं, वे सभी 10 अप्रैल 2024 से आयोग की आधिकारिक पोर्टल से ऑनलाइन आवेदन करना शुरू कर सकते हैं। बताते चलें कि फॉर्म भरने के लिए सभी उम्मीदवारों को सबसे OTR (One Time Registration) करना होगा। इस रजिस्ट्रेशन से प्राप्त OTR ID या अपने रजिस्टर्ड ईमेल/ मोबाइल नंबर के जरिये ही आप पोर्टल में लॉगिन कर पाएंगे और आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर पाएंगे।

UPSC Combined Medical Services Recruitment Short Information

परीक्षा का पूरा नामसंयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा (Combined Medical Service Examination)
आयोग द्वारा जारीसंघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission)
एडवर्टिज़्मेंटUPSC Advt No 8/2024-CMS
पदों की संख्या827
आवेदन तिथि (कब से कब तक)10 अप्रैल से 30 अप्रैल 2024
पात्रताMBBS
आयु सीमा32
आवेदन शुल्क– GEN/ OBC/ EWS वर्ग के लिए 200 रु.
– SC/ ST/ PH के लिए शून्य (फीस में छूट)
– सभी वर्ग की महिलाओं के लिए कोई शुल्क नहीं
आवेदन शुल्क जमा करने का माध्यमडेबिट/ क्रेडिट कार्ड या नेटबैंकिंग या E-चालान के द्वारा
आवेदन का माध्यमऑनलाइन

मेडिकल ऑफिसर पोस्ट की परीक्षा के लिए सिलेबस (UPSC CMS Syllabus 2024) क्या है ?

UPSC Combined Medical Service Examination Important Dates

  • आवेदन प्रारंभ : 10/04/2024
  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 30/04/2024 शाम ​​06 बजे तक
  • परीक्षा शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि : 30/04/2024
  • आवेदन फॉर्म में सुधार तिथि : 01मई से 07 मई 2024
  • परीक्षा तिथि : 14/07/2024
  • एडमिट कार्ड डाउनलोड : परीक्षा से पहले

UPSC CMS Recruitment 2024 Eligibility Criteria

आयु सीमा (Age Limit)

  • अधिकतम आयु- 32 वर्ष और न्यूनतम आयु- NA
  • उम्मीदवारों का जन्म 02/अगस्त/1992 से पहले नहीं हुआ होना चाहिए।
  • यूपीएससी सीएमएस 2024 भर्ती नियमों के अनुसार आयु में अतिरिक्त छूट

योग्यता (Qualification)

  • भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमबीबीएस में मेडिकल डिग्री उत्तीर्ण हों या फिर उत्तीर्ण करने वाले हों।

*विस्तृत जानकारी के लिए full notification जरूर पढ़ें।

UPSC Combined Medical Services Recruitment 2024 Vacancy Details

संघ लोक सेवा आयोग द्वारा CMSE के तहत निम्नलिखित पदों के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित की जा रही है..

पद का नाम (Post Name)कुल पदों की संख्या (Total Post)
केंद्रीय स्वास्थ्य सेवा के सामान्य ड्यूटी चिकित्सा अधिकारी उप संवर्ग में चिकित्सा अधिकारी ग्रेड (Medical Officers Grade in General Duty Medical officers Sub Cadre of Central Health Service)163
रेलवे में सहायक मंडल चिकित्सा अधिकारी एडीएमओ (Assistant Division Medical Officer ADMO in Railway)450
एनडीएमएस में जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर जीडीएमओ ग्रेड II (General Duty Medical Officer GDMO Grade II in NDMS)14
विभिन्न दिल्ली नगर परिषद में जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर जीडीएमओ (General Duty Medical Officer GDMO in Various Delhi Municipal Council)200

UPSC Combined Medical Services 2024 Online Apply

संघ लोक सेवा आयोग संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करें,

  • चरण 1: आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
  • चरण 2: वेबसाइट के होम पेज पर Whats New एरिया में स्क्रॉल हो रही सूचनाओं के अंतर्गत Combined Medical Services Exam 2024 notification पर क्लिक करें।
  • चरण 3: चूँकि आवेदन करने के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी होता है, इसलिए यह प्रक्रिया पूरी करें और यदि आपने रजिस्ट्रेशन पहले से कर रखा है तो अपने OTR आईडी/ ईमेल/ मोबाइल नंबर और पासवर्ड के जरिये पोर्टल पर लॉग इन करें।
  • चरण 4: यदि आप इस परीक्षा में आवेदन करने के योग्य हैं तो आप अपने डैशबोर्ड के जरिये UPSC Combined Medical Services 2024 की परीक्षा के लिए आगे बढ़ सकते/ सकती हैं।
  • चरण 5: इस भर्ती के तहत आवेदन के लिए खुलने वाले फॉर्म में दिये गए निर्देशों के अनुसार सभी बुनियादी विवरणों को दर्ज करके और परीक्षा केंद्र का चयन करके आवेदन पूरा करें।
  • चरण 6: आवश्यक दस्तावेजों की सभी स्कैन की गई प्रतियां अपलोड करें। इसके अलावा यह सुनिश्चित करें कि फोटो पर उम्मीदवार का नाम और फोटो खींचने की तारीख स्पष्ट रूप से अंकित हो।
  • चरण 7: भुगतान के लिए आगे बढ़ें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें (GEN/ OBC/ EWS वर्ग के लिए 200 रु.जबकि SC/ ST/ PH और सभी वर्ग की महिलाओं के लिए कोई शुल्क नहीं)।
  • चरण 8: भरे हुए आवेदन पत्र की एक बार ठीक से समीक्षा कर लें।
  • चरण 9: यदि उल्लिखित सभी विवरण सही हैं, तो आवेदन पत्र Submit करें।
  • चरण 10: भविष्य के संदर्भ के लिए UPSC CMSE 2024 आवेदन की प्रति डाउनलोड करें।
click here to Apply Online

UPSC Combined Medical Services Exam 2024 Important Links

फुल नोटिफ़िकेशन डाउनलोड करने के लिएयहाँ क्लिक/ टैप करें
आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिएयहाँ क्लिक/ टैप करें
होम पेज पर जाने के लिएयहाँ क्लिक/ टैप करें

*आवेदन करने से पूर्व संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की आधिकारिक वेबसाइट पर Combined Medical Services Examination 2024 से जुड़े सभी निर्देशों को ध्यान से अवश्य पढ़ें।

5 thoughts on “UPSC Combined Medical Services CMS Online Form 2024 : संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन”

अपना प्रश्न पूछें या सलाह दें